बेटी बचाओं आंदोलन का संदेश लेकर निकाली गई 'राइड फॉर डॉटर्स' वाहन रैली

बीकानेंर। जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट के सफल क्रियान्वयन और बेटी बचाओं आंदोलन के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिये पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा आज एक वाहन रैली को जिला कलक्टर पूनम ने सर्किट हाउस से झंडी दिखाकर रवाना किया।
मेरी बेटी- मेरा गर्व की थीम और संदेश के साथ से वाहन रैली म्यूजियम सर्किल, भीमसेन चौधरी सर्किल, एमएस कॉलेज पुल, जस्सूसर गेट, चौखूंटी ओवरब्रिज, सार्दुल सिंह सर्किल, पब्लिक पार्क, तुलसी सर्किल, मॉडर्न मार्केट, मेडिकल कॉलेज रोड, जयनारायण व्यास कॉलोनी, प.दीन दयाल सर्किल और जयपुर रोड होते हुए वापिस सर्किट हाउस पहुची।
इस अवसर पर जिला कलक्टर पूनम ने कहा कि स्वस्थ समाज की कल्पना बिना बेटियांे के नही की जा सकती। बेटी बचाआंे के इस संदेश को अब घर घर तक पहुंचाना होगा और समाज के हर वर्ग को इसके लिये आगे आकर कार्य करना होगा। जिला समुचित प्राधिकारी, पीसीपीएनडीटी एक्ट और उपखण्ड अधिकारी बीकानेर नमित मेहता ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के विभिन्न प्रावधानांे के बारे में कहा कि कन्या भ्रूण हत्या से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत 104 टोल फ्री नम्बर पर दर्ज करवाई जा सकती है। जिलें मे ंपीसीपीएनडीटी एक्ट के सफल क्रियान्वयन और आमजन में बेटा बेटी का भेद मिटाने के लिए इस प्रकार के नवाचार निरंतर किए जायेंगे।
इस अवसर पर सदस्य, राज्य समुचित प्रधिकारी, पीसीपीएनडीटी एक्ट डा0 मीना आसोपा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 देवेन्द्र चौधरी, डा0 कुलदीप बिठठू, डा0 विक्रम तंवर भी उपस्थित थे। वाहन रैली मे आईएएस नमित मेहता,यूआईटी सचिव अजय असवाल के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 देवेन्द्र चौधरी, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेन्द चारण और डा0 विक्रम तंवर ने भी हिस्सा लिया।