केन्द्र और राज्य सरकार का केन्द्र बिंदु गरीब है : राठौड
केन्द्र और राज्य सरकार का केन्द्र बिंदु गरीब है : राठौड
केन्द्र और राज्य सरकार का केन्द्र बिंदु गरीब है : राठौड

बीकानेर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी राजेन्द्र राठौड़ ने रविवार को राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना का भव्य शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से आमजन को सुरक्षाचक्र मिलेगा।ये योजनाएं प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी द्वारा गत वर्ष शुरू की गई जन धन योजना यात्रा का अगला चरण है। हिन्दुस्तान की जनता को इन योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने पहले उद्बोधन में कहा था कि ‘वे मां भारती का वैभव बनाए रखने के साथ गरीब की गरीबी को आत्मसात करते हुए उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए संकल्पबद्ध रहेंगे’। उन्होंने कहा कि वे अपनी कही बात पर अटल हैं और आमजन को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की एक से बढ़कर एक श्रेष्ठ योजनाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि केन्द्र सरकार ऐसी योजनाएं आमजन को समर्पित करेगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी ने कहा कि प्रधानमंत्राी जन धन योजना के तहत अब तक 15 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं तथा देश के 95 प्रतिशत से अधिक लोग सीधे बैंकिंग सेवाओं से जुड़ चुके हैं। इसी प्रकार गत एक मई से प्रायोगिक रूप पर शुरू की गई इन तीनों योजनाओं के तहत अब तक 1 करोड़ से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन करवा लिया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्राी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से पेंशन योजना शुरू करने को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि बैंकर्स भी सरकार की भावना के अनुरूप कार्य करते हुए उन्हें आवंटित लक्ष्य के कईं गुना अधिक मेहनत करते हुए आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएंगे। राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की संवदेनशील मुख्यमंत्राी वसुंधरा राजे ने भी अपने पिछले कार्यकाल में भामाशाह योजना जैसा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारम्भ किया था। इस बार इसे विशेष रूप में दोबारा लागू किया गया है। मुख्यमंत्राी की मंशा के अनुरूप प्रदेश के सत्तर लाख परिवारों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। भामाशाह योजना के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभा आमजन को मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार का केन्द्र बिंदु गरीब है और इस वर्ग की भलाई के लिए दोनों सरकारें बेहतर प्रयास कर रही हैं।

एक सौ पंद्रह स्थानों पर हुई योजनाओं की शुरूआत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी ने कहा कि प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता में आयोजित भव्य कार्यक्रम से इन योजनाओं की शुरूआत की है, वहीं देश भर के 115 शहरों में इन योजनाओं को एक साथ आमजन को समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी की पहल पर राज्य के सभी सातों संभाग मुख्यालयों पर इन योजनाओं का शुभारम्भ हुआ है।
सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ये योजनाएं सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्रा में मील का पत्थर साबित होंगी तथा नया इतिहास लिखेंगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों के लिए कार्य कर रही है और इस वर्ग के लिए समर्पित है। इन योजनाओं ने एपीएल और बीपीएल का भेद समाप्त कर दिया है तथा सभी को समान सामाजिक सुरक्षा योजना देने की ओर कदम बढ़ाया है। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी पूरे मनोयोग के साथ सहयोग करते हुए इन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं। महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि ये तीनों योजनाएं भारत सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए लागू की जाने वाली विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की श्रृंखला की एक कड़ी है। भविष्य में इन योजनाओं के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
महानिरीक्षक पुलिस जी.एन. शर्मा ने कहा कि योजनाओं की शुरूआत के लिहाज से आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सदैव तत्पर रहेगा। जिला कलक्टर पूनम ने विश्वास दिलाया कि बीकानेर में अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जोड़ते हुए इतिहास स्थापित करने के विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी जन धन योजना के प्रति आमजन में बड़ा उत्साह देखा गया। इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भी सबका सहयोग लिया जाएगा।
एसबीबीजे के महाप्रबंधक आर. सी. खुल्बे ने कहा कि प्रधानमंत्राी जन धन योजना से आमजन को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ा गया तो इन योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को बीमा और पेंशन सुविधाओं से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने एसबीबीजे की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया।

लाइव दिखा प्रधानमंत्री का उद्बोधन
केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के कोलकाता में आयोजित मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण समारोह के दौरान बड़ी एलइडी स्क्रींस पर दिखाया गया। प्रधानमंत्राी के उद्बोधन का समारोह में मौजूद लोगों ने अनेक बार तालियां बजाकर स्वागत किया। प्रधानमंत्राी के उद्बोधन के पश्चात् चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी राजेन्द्र राठौड़, सांसद अर्जुन राम मेघवाल तथा अन्य अतिथियों ने योजनाओं की नाम पट्टिका का लोकार्पण किया।

दस लोगों को दिए प्रमाण-पत्र
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने दस लोगों को तीनों योजनाओं से संबंधित प्रमाण-पत्रा और पास बुक आदि प्रदान किए। इस अवसर पर कन्हैया लाल सुथार, बाबू लाल सुथार, अजित सिंह, जगन्नाथ सिंह, आनंद मीणा, राजकुमारी स्वामी, राज कुमार किराड़ू, सुनील कुमार, रीनू मोदी तथा दिनेश कुमार भाटी को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्रा दिए गए।
इस अवसर पर पशु विज्ञान एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए. के. गहलोत,महाप्रंबंधक पेंशन फंड राकेश शर्मा, उप महाप्रबंधक नाबार्ड मुकेश वत्स, सहायक महाप्रबंधक रवि भटनागर, आर के मोदी, तेज सिंह राठौड, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल. मेहरड़ा, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) राजेश कुमार चौहान, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अजय कुमार पाराशर, नंद किशोर सोलंकी, विजय आचार्य, बिहारी लाल बिश्नोई, डॉ सत्य प्रकाश आचार्य, सीताराम कच्छावा सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक मौजूद थे। एसबीबीजे के उप महाप्रबंधक ए.एन. सिंगला ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र हर्ष ने किया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने पीबीएम अस्तपाल के लिए कहा कि पी.बी.एम. अस्पताल में निर्माणाधीन चुन्नी लाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेंटर का कार्य अगले 30 दिनों में पूर्ण हो जाए, जिससे जरूरतमंदों को इसकी सुविधाएं मिल सके। साथ ही मदर एण्ड चाइल्ड अस्पताल के कार्य भी शीध्र पूरे किए जाए। 

राठौड़ सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सभागार में मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रोमासेन्टर का निर्माण पूर्ण करवाने के लिए कॉलेज प्राचार्य द्वारा एक कार्य योजना बनाकर सेंटर के ओ.आई.सी डॉ.बी.एल.खजोटिया को दानदाता सोमानी से सम्पर्क करने व प्रगति के बारे में जानकारी हासिल कर जिला कलक्टर को अवगत करवाएंगे। उन्होंने पीबीएम में सफाई,उपकरणों की स्थिति,वार्डों,प्रयोगशाला सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू चलाने के लिए कार्यों के विकेन्द्रीयकरण पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए अलग-अलग जिम्मेदारी तय की जाये। उन्होंने उपकरणों के उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए किसी एक सक्षम चिकित्सक को इसकी जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए।
राठौड़ ने मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना की क्रियान्विति के बारे में जानकारी हासिल की और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी प्रकार की जांचे मरीजों को समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों से अस्पताल में होने वाली सभी प्रयोगशालाओं में जांचों की रिपोर्ट समय पर उपलब्ध हो तथा इसके अलावा सभी जांचों को ऑनलाईन करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। उन्होंने निःशुल्क दवा वितरण केन्द्रों पर दवा वितरण व्यवस्था में गुणाात्मक सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंद पडे़ दवा वितरण केन्द्रों के लिए फार्मासिस्ट उपलब्ध इसके प्रयास किए जाएं।
चिकित्सा मंत्री ने निःशुल्क दवा वितरण केन्द्रों पर मरीजों के लिए छाया और पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए और पूछा कि कितने दवा केन्द्र ऐसे है,जिनमें शैड नही है। उन्होंने ऐसे सभी दवा केन्द्रों की सूूची तैयार करने के निर्देश दिए जहां पर शैड नहीं है। उन्होंने क्षेत्राीय विधायक डॉ.गोपाल जोशी से कहा कि वे टीन शैड बनाने व अन्य व्यवस्थाओं के लिए अस्पताल प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। निःशुल्क दवा वितरण केन्द्रों में आवश्यक संसाधनों के लिए सहायक आचार्य डॉ.रंजन माथुर सुझाव की कार्य योजना को बनाकर विधायक डॉ.जोशी को प्रस्तुत करें जिससे वे इसके निर्माण आदि में आवश्यक राशि सुलभ करवा सके। इस पर डॉ.जोशी ने कहा कि अस्पताल प्रशासन व्यवस्थाओं में सुधार व मरीजों व उनके रिश्तेदारों के लिए सुविधाओं के विस्तार सहित साफ सफाई आदि के लिए वे विधायक कोष से आवश्यक राशि उपलब्ध करवाएंगे।
चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए नगर निगम के महापौर नारायण चौपड़ा से सफाई पखवाड़ा आयोजित करने की बात कही। उन्होंने अस्पताल की सीवर लाईन व डेªनेज सिस्टम की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सफाई ठेकेदार को भुगतान प्राचार्य की अनुमति से किया जाए। विधायक जोशी ने चिकित्सा मंत्राी से कहा कि पी.बी.एम. अस्पताल व जिला अस्पताल में एक-एक आंखों के ऑपरेशन के लिए फ्रैको मशीन की जरूरत है । चिकित्सा मंत्राी ने कहा कि दोनों स्थानों पर शीध्र ही मशीन लगाई जाएगी। डॉ.जोशी के साथ गंगाशहर नागरिक परिषद के सदस्यों ने चिकित्सा मंत्राी से गंगाशहर स्थित अस्पताल को सैटेलाइट स्तर का दर्जा दिलाने का आग्रह किया।
बैठक में विजय मोहन जोशी ने कहा कि अस्पताल परिसर में 2 करोड़ की लागत से विद्युत कार्य हो रहे है यह कार्य पूर्ण गुणवता के साथ हो, इसके पुख्ता प्रबंध किए जाएं। चिकित्सा मंत्राी ने कहा कि अस्पताल में विद्युत कार्य में किसी भी तरह की कोताही होने पर दुर्घटना हो सकती है ऐसे में विद्युत कार्यों की मोनिटरिंग उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से की जाए। जोशी ने प्रसूति विभाग के आउट डोर में वरिष्ठ चिकित्सकों कम समय बैठकर रोगियों को देखने व शल्य क्रिया में वरिष्ठ चिकित्सकों की भागीदारी कम होने की पक्ष रखा। चिकित्सा मंत्राी ने प्राचार्य को निर्देश दिए कि दोनों ही मुद्दों पर अब पुर्नरावृति नहीं होनी चाहिए। विजय मोहन ने कहा कि आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर के बाहर रैन बसेरे बनाने की बात भी कहीं। उन्होंने कॉलेज प्राचार्य आर.ए.बम्ब व महापौर नारायण चौपड़ा से कहा कि रैन बसेरे की स्थापना के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। अगर राज्य सरकार स्तर पर कोई किसी तरह की मंजूरी की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा जाए।
बैठक में विधायक खाजूवाला डॉ.विश्वनाथ,जिला कलक्टर पूनम,विजय आचार्य,प्राचार्य डॉ.आर.ए.बम्ब सहित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पहले चिकित्सा मंत्री ने ट्रोमा सेन्टर,निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र,पी.जी.हॉस्टल,पीबीएम अस्पताल के आउट डोर,आपातकालीन चिकित्सा ईकाइ,मदर एण्ड चाइल्ड अस्पताल का निरीक्षण किया और दिशा-निर्देश दिए।
जनप्रतिनिधि करेंगे सकारात्मक सहयोग- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी राजेन्द्र राठौड़ के पी.बी.एम. अस्पताल की व्यवस्थाओं मे सुधार व स्वच्छता व सफाई आदि पर स्थानीय जन प्रतिनिधि महापौर नारायण चौपड़ा, विधायक डॉ. गोपाल जोशी, डॉ.विश्वनाथ, विजय आचार्य, आदि ने एक स्वर में यह विश्वास दिलाया कि अस्पतााल परिसर में साफ सफाई रहे इसके लिए आम जन को जागरूक करने के साथ-साथ समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से अभियान चलाकर तथा अस्पताल के वार्डों में रोगियों के साथ एक या दो से अधिक लोग सहयोगी के रूप उपस्थित नहीं रहे इसके लिए भी सकारात्मक सहयोग अस्पताल प्रशासन का जन प्रतिनिधि करेंगे। अगर किसी तरह की परेशानी आती है तो उसके समाधान के लिए हम सभी प्रयास करेंगे।

108 एंबुलेंस की सेवाओ का करे निरीक्षण

आपातकालीन सेवाओ में कार्यरत 108 एंबुलेंस द्वारा दी जा रही सेवाओ का सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण करेंगे और सेवाओ में पाई गई कमियो की तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर निदेशालय को सूचित करेंगे। पीसीपीएनडीटी एक्ट के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन के लियें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने सभी सीएमएचओ को निर्देश दिए कि वो प्रतिमाह पीसीपीएनडीटी की सलाहकार समिति की बैठक करें। सरकार आपके द्वार और सधन निरीक्षण अभियान के दौरान जिन जिन संस्थानो पर जो कमिया पाई गई थी उसको सुधारने हेतु क्या प्रयास किए गए, इसकी जानकारी माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने संयुक्त निदेषक से ली और उस दौरान सामने आई कमियो को दूर करने के निर्देश दिए। चिकित्सा संस्थानो पर उपलब्ध करवाये गए सभी उपकरणो की सूची तैयार करे और जो उपकरण खराब है या काम में नही आ रहे है उनको जल्न्दी ही रिपेयर करवा कर काम में लिया जाये। सभी चिकित्सा अधिकारी अपने चिकित्सा संस्थान का स्टोर रूम निरंतर चैक करेंगे ताकि उसमें कोई भी उपकरण अथवा दवाइया अनुपयोगी नही रहें। जिला अस्पताल और मरीजो की ज्यादा संख्या वाले सीएचसी पर निशुल्क दवा वितरण केन्द्र पर मरीजो को धूप में खडा नही रहना पडे, इसकी सुनिष्चिता के लिये दवा वितरण केन्द्रो पर टीन शेड बनाये।

मौसमी बीमारीयों पर रखें नजर, वाटर सेंपल लेते रहे

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड ने श्रीमान संयुक्त निदेशक और सभी सीएमएचओ को निर्देष दिए कि बदलते मौसम में मौसमी बीमारीया ना फेले, इसकी पूरी एहतियात रखे। सभी प्रभारी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में लार्वारोधी और मच्छर रोधी अभियान निरंतर चाले रखें जिससे कि मलेरिया और अन्य बीमारीया अपने पैर न पसार सके। भीषण गर्मी को देखते हुए डायरिया जैसी बीमारीया ना फेले इसके लिये वाटर सेंपल निरंतर लेने के भी निर्देश दिए। विभाग द्वारा संचालित शुभलक्ष्मी योजना, निशुल्क दवा और जांच योजना, मिषन इंद्रधनुष, नया सवेरा, 104 एंबुलेंस की भी समीक्षा माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड द्वारा की गई।