पूगल और गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
बीकानेर। अपनी रिश्तेदारी में मौखाणे की बैठक से लौट रहे व्यक्तियों से भरी गाड़ी सोमवार सुबह पूगल थाना क्षेत्र में पलट गई, जिससे गाड़ी में सवार पांच जने गंभीर घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने दो जनों को मृत घोषित कर दिया।
पूगल थाना सीआई नरेश निर्वाण ने बताया कि सोमवार सुबह गेट-वे गाड़ी 710 व 686 आरडी के बीच पलट गई । हादसे के समय छह जने गाड़ी में सवार थे। सभी लोग गंभीर घायल हो गए । हादसे की सूचना मिलने पर पूगल थाने से मीठूदान मय स्टाफ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों के 108 एम्बुलेंस और निजी वाहनों से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने कोलायत क्षेत्र के छीला काश्मीर निवासी रतिराम (60) पुत्र रूघाराम और ओमप्रकाश (52) पुत्र रूघाराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि महावीर सहित दो अन्य घायलों का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है।
उधर उपनगर गंगाशहर थाना क्षेत्र में उदयरामसर बाईपास के पास अनियंत्रित हो कर कार के पलट जाने से दो जनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी एक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । गंगाशहर थाना ASI रंजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है उन्होंने बताया की मृतकों में रविन्द्र सिंह, अशोक सिंह शामिल है तथा घायल सुरेंद्र सिंह का इलाज ट्रौमा सेंटर में चल रहा है ।