पीपा क्षत्रिय समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न 
जोधपुर ।  श्री पीपा क्षत्रिय युवक-युवती परिचय समिति जोधपुर द्वारा आयोजित अष्टम युवक-युवती परिचय सम्मेलन जयनारायण व्यास टाउन हॉल में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुमार कच्छावा नायब तहसीलदार, अध्यक्षता ओमप्रकाश दैया उपाध्यक्ष भाजपा शहर, वरिष्ठ अतिथि अग्याराम सोलंकी ओसिया, भंवरलाल बडगुजर बीकानेर, धर्मीचंद परिहार, प्रकाश चावड़ा, चम्पालाल दैया नोखा थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा गुरु महाराज श्री पीपाजी के तेल चित्र के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण, स्मृतिचिन्ह देकर  व साफा पहनाकर किया गया।
संयोजक मुकेश कच्छावा ने स्वागत भाषण दिया। उपसंयोजक बालकिशन राखेचा ने समिति के उद्देश्यों व गत 8 वर्षों में हुए सम्मलेन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में युवक-युवतियों के अलावा उनके परिजनों व गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जोधपुर के अलावा मुंबई, अहमदाबाद, हेदराबाद
चेन्नई, नीमच, बड़ोदा, पाली, सुमेरपुर, रतनगढ़, नागौर, चुरू, निम्बीजोधा, बीकानेर, नासिक, इंदौर, छत्तीसगढ़, जेतारण आदि से आये लगभग 80 युवक-युवतियों ने मंच के समक्ष अपना बेबाक परिचय दिया। महेश चौहान ने युवक-युवतियों को पारितोषिक वितरित किया।  मुख्य अतिथि कच्छावा ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज अपनी युवा पीढी से अवगत होता है तथा उन्हें विवाह सम्बन्धी दिशा-निर्देश मिलते है।
कार्यक्रम में युवतियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सम्मेलन में लगभग 400 से अधिक पंजीयन हुए। समिति के पदाधिकारी सूर्यप्रकाश ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया व मंच संचालन बृजमोहन टाक, कन्हैया लाल गोयल व नीलम मकवाना ने किया।