rohtak-news-march--2019

हरियाणा गर्वनमैंट पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल कर्मियों का धरना 10वें दिन भी जारी

OmExpress News / हर्षित सैनी / रोहतक / हरियाणा गर्वनमैंट पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन रजि. नं. 41 मुख्यालय चरखी दादरी संबंधित हरियाणा सयुंक्त कर्मचारी मंच कैंप कार्यालय करनाल की शाखा लो.नि.वि. भवन तथा मार्ग की शाखा विद्युत रोहतक द्वारा कार्यकारी अभियंता संजीव जौहर द्वारा विभाग में कार्यरत लगभग 20 विद्युतकारों को जो आऊटसोर्सिंग के तहत डी.सी. रेट पर कार्यरत थे, को बिना किसी सरकारी आदेश के नौकरी से हटाने के खिलाफ आज मण्डल कार्यालय के सामने पार्क में शाखा प्रधान जगबीर हुड्डा की अध्यक्षता में धरना 10वें दिन भी जारी रहा, जिसका संचालन शाखा सचिव शिवकुमार द्वारा किया गया। Rohtak Daily News

आज धरने बारे विस्तृत जानकारी देते हुए शाखा प्रैस सचिव सुरेश कुमार विद्युतकार ने बताया कि कार्यकारी अभियंता ने अड़ियल रवैया अपनाते हुए अपने कार्यालय में ना आना और बाहर से ही कार्यालय की कार्यवाही चलाना यह दर्शाता है कि संजीव जौहर बातचीत से कर्मचारियों का हल करना नहीं चाह रहें, जिस वजह से कर्मचारियों में शेष है। Rohtak Daily News

शाखा प्रधान जगबीर हुड्डा ने बताया कि संगठन बार बार अनुरोध कर रहा है कि बातचीत द्वारा हल कर दिया जाए वरना सभी ब्रांचों द्वारा आर पार की लड़ाई शुरू कर दी जाएगी, जिसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता की होगी।

arham-english-academy

धरने के समर्थन में जिला प्रधान तेज सिंह रंगा, राज्य उपप्रधान धर्मराज घणघस, जिला उपप्रधान राजेन्द्र बत्तरा बी एण्ड आर फिल्ड के सचिव राजबीर जांगड़ा, इलैक्ट्रिकल शाखा के जयपाल, कुलबीर, अनिल व रामप्रकाश सुतवाल भी उपस्थित रहे। Rohtak Daily News

जाट शिक्षण संस्थाओं में हुए ईपीएफ घोटाले की जांच रिर्पोट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

अनूप कुमार सैनी / जाट शिक्षण संस्थाओं में हुए ईपीएफ घोटाले में आज उस समय नया मोड़ आ गया, जब संस्था के आजीवन सदस्य चंचल नांदल तथा सीआर बहुतकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान सुखबीर किन्हा ने प्रैस वार्ता कर जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई जांच रिर्पोट को सार्वजनिक करते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की।

स्थानीय मैना पर्यटक केंद्र पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आजीवन सदस्य चंचल नांदल ने कहा कि जांच रिर्पोट आने के बाद प्रशासक को तुरन्त प्रभाव से दोषियों को पदमुक्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि इस मामले में 28-8-2018 को सीआर पोलिटेक्निक कर्मचारियों के ईपीएफ घोटाले की जांच करने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें डीआरडीए के लेखा अधिकारी शंकर बत्तरा को कन्वीनर व अमन कौशिक व धर्मराज को समिति सदस्य बनाया था। जिसने गत अपनी अपनी जांच रिर्पोट संस्थान के प्रशासक अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार को सौंप दी है। Rohtak Daily News

shyam_jewellersचंचल नांदल ने बताया कि यह घोटाला 2018 में संस्थान के लिपिक जितेन्द्र तोमर के माध्यम से संज्ञान में आया। घोटाला सामने आने पर कर्मचारियों ने बैठक की। इस घोटाले में सतबीर व प्रवीण का नाम सामने आया। बैठक में उन्होंने पंचायती तौर पर आधा-आधा पैसा लौटाने की हामी भरी तथा सुपरिटैंडेंट सतबीर ने तो 20,56,614 रुपए वापिस लौटा दिए।

जिसमें से 12 लाख 41 हजार रुपए कर्मचारियों के खाते में व 8,15,000 रुपए सोसायटी के खाते में जमा करवा दिए जबकि प्रवीण अपने हिस्से की राशि देने से मुकर गया।

आजीवन सदस्य चंचल नांदल ने कहा कि जांच में आए आरोपियों को तुरन्त पद से मुक्त किया जाए व इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए संस्थाओं में बिगड़ते हुए माहौल को दुरूस्त किया जाए।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी संस्थानों में स्थित एक स्कूल व ए महिला कॉलेज में प्रिंसिपल द्वारा की गई अनियमितताओं के मामले सामने आ चुके हैं। इस 48 लाख रुपए के ईपीएफ घोटाले की जांच समिति ने सीआर बहुतकनीकी संस्थान के प्रिंसिपल को सीधे तौर पर दोषी पाया गया व 2 पूर्व प्रिंसिपल भी संदेह के घेरे में आए हुए हैं।

स्टाफ यूनियन के प्रधान सुखबीर किन्हा ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने स्टाफ के भविष्य निधि का पाई-पाई उनके खातों में डलवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रिंसिपल जोकि घोर वित्तीय अनियमितताओं के दोषी पाए गए हैं, उन्हें तुरन्त प्रभाव से पद से हटाया जाए व उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाए।

आजीवन सदस्य मास्टर देवराज नांदल ने कहा कि पहले इस तरह के घोटाले कभी नहीं होते थे। अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए व कर्मचारियों के भविष्य निधि के पैसे उनको वापिस दिए जाएं।

इस अवसर पर जयकंवार, राजीव शर्मा, अशोक मान, श्रीमति निर्मला, अनिल दूहन, हिमांशु राठी, दीपक मलिक, रविन्द्र सहित छोटू राम बहुतकनीकी के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

नवयुग हाई स्कूल ने स्थापना दिवस मनाया – Rohtak Daily News

हर्षित सैनी / स्थानीय नेहरू कॉलोनी स्थित नवयुग हाई स्कूल में आज स्थापना दिवस हवन-यज्ञ द्वारा मनाया गया। विद्यालय संस्थापक सुरेश कुमार निनानिया, सचिव एडवोकेट विजयपाल, सदस्य सोना देवी, सुनीता आदि ने हवन में आहूति डालकर व पौधारोपण करके विद्यालय की तरक्की व प्रगति की कामना की।

इस अवसर पर स्कूल निदेशक ऋषिराज निनानिया ने कहा कि नवयुग स्कूल ने शिक्षा, खेल-कूद व सामाजिक क्षेत्र में सदा ही नए आयाम हासिल किए हैं।इस अवसर पर अमित लडवाल, सुरेश राजपूत, मुकेश बिडलान, मुख्याध्यापक करतार सिंह नेहरा, मंजू कलकल, अनुपमा, मनीषा, आशा, गीता, कंचन, दीक्षा, रजनी, ललिता, ब्रह्मजीत, सरिता, सुमन, ज्योति, प्रवीन, पूनम, कुसुम, हन्नी, सिमरन, शिल्पा, उपासना, जोगेन्द्र, अर्पूवा आदि उपस्थित रहे।

श्री गान्धी हरिजन सेवा आश्रम सोसायटी के चुनाव अवैध व असंवैधानिक : राम मेहर

हर्षित सैनी / स्थानीय घनीपुरा स्थित श्री गान्धी हरिजन सेवा आश्रम सोसायटी के चुनाव के सम्बन्धित समाचार प्रकाशित होने पर संस्था के सदस्यों ने इसे असंवैधानिक तथा रजिस्ट्रार के आदेशों की अवहेलना बताया है।  Rohtak Daily News

जारी बयान में सोसायटी सदस्य राममेहर, रतन सिंह, इश्वर दत्त ने बताया कि इस सोसायटी से सम्बन्धित एक केस रजिस्ट्रार जनरल ऑफ सोसायटीज हरियाणा चंडीगढ़ में चल रहा है। जिसमें रजिस्ट्रार जनरल ने अपने आदेश नं 306/आरजीएसएच दिनांक 12-3-2019 के अनुसार चुनावों की कोई भी प्रक्रिया आगामी आदेशों तक न करने के आदेश दे रखे हैं लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने इस सम्बन्ध में एक समाचार छपवा कर अवैध चुनाव करवाने की कोशिश कर रहे हैं, जोकि अवैध और सरकार के आदेशों की उल्लंघना है।