Rohtak Hindi News

जाट रेजिमेन्ट के पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सद्भावना यात्रा 20 अप्रैल को रोहतक में पहुंचेगी

OmExpress News / हर्षित सैनी / रोहतक / सेना की जाट रेजिमेन्ट के पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं के कल्याण एवं समस्याओं के निदान हेतू 4 जाट बटालियन की एक 13 सदस्यीय वैलफेयर टीम ले. दीपक थापा व सूबेदार जयपाल सिंह के नेतृत्व में हरियाणा के रेवाड़ी, झज्जर व रोहतक जिलों के सद्भावना यात्रा पर आज 18 अप्रैल को अलवर राजस्थान से साइकिलों पर चली है।  Rohtak Hindi News

यह जानकारी देते हुए समाजसेवी व पूर्व सैनिक कैप्टन जगवीर मलिक ने बताया कि यह टीम 20 अप्रैल को रोहतक बस स्टैंड के पास स्थित हुडा सिटी पार्क में प्रात: 10 बजे पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि यहां पहुंचने पर पूर्व सैनिकों द्वारा इस यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। यहां पर यह टीम 20, 21 और 22 अप्रैल को कैम्प लगाकर जाट रेजिमेन्ट के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों की समस्यायें सुनेगी तथा उनकी समस्याओं का निदान करेंगी। जाट रेजिमेन्ट के पूर्व सैनिक व उनके आश्रित को यहां पर आते समय अपने साथ अपनी डिस्चार्ज बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो साथ में अवश्य लायें तथा इसकी सूचना अन्य साथियों व पूर्व सैनिकों के आश्रितों को भी दें ताकि समाज कल्याण हो सके।

बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा हुंकार रैली का आयोजन

अनूप कुमार सैनी / बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा स्थानीय छोटूराम स्टेडियम में हुंकार रैली का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव प्रविन्द्र प्रताप सिंह ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर यूनियनिस्ट मिशन के कार्यकारी संयोजक मीत मान रहे।

इस अवसर पर मीत मान ने कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी का दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल व राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के साथ गठबंधन हुआ है। जिसके तहत बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर व 1 सीट पर दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी।

उनका कहना था कि कोई भी दल जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के हित की बात नहीं कर रहा है। आंदोलन के दौरान सैंकड़ों जाट युवाओं को जेलों में बंद कर दिया गया तथा आज तक इनको माफी न देकर जेलों में रखा जा रहा है। अपने हक की बात करने वालों को जेल की सजा तथा उपद्रव में शामिल नेताओं को छूट देना समाज के साथ नाइंसाफी है।

कार्यकारी संयोजक ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में जाटों को दबाने का काम किया और इसी साजिश के तहत प्रकाश सिंह आयोग रिर्पोट को आज तक दबाकर रखा गया है। इस रिर्पोट में स्पष्ट तौर से भाजपा सरकार की नाकामयाबी तथा आंदोलन को भडकाने में भाजपा नेताओं के नाम हैं, जिसे सरकार ने दबा दिया तथा मामले को उजागर नहीं होने दिया।

Jaswant Daiya Napasar

मीत मान ने कहा कि उनकी पार्टी का अगर एक सांसद भी चुनाव जीतता है तो प्रकाश सिंह आयोग की रिर्पोट को सार्वजनिक करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जायेगा। वहीं जेलों में बंद हुए युवाओं को छुड़वाने के लिए चुनाव के बाद जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बार-बार जाटों को आरक्षण देने का वायदा किया और फिर अपने ही वायदे को नकार दिया। हरियाणा प्रदेश जाटों का गढ़ रहा है और ऐसे में जाटों के मुंह पर तमाचा मारकर भाजपा किस मुंह से वोट मांग रही है। जनता सब कुछ देख रही है तथा इन चुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों को बुरी तरह से पटकनी देगी।

प्रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर किसानों व मजदूरों के लिए पैंशन की व्यवस्था की जाएगी तथा खेती को लाभदायक बनाने के लिए उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। जिससे किसानों को अपनी उपज के दाम रहबर-ए-आजम सर छोटूराम की विचारधारा आधारित कमेटी का गठन करके बढ़ाए जाएंगे।  Rohtak Hindi News

उन्होंने बताया कि सभी वर्गों के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाएंगी ताकि समाज के हर वर्ग को उनका फायदा मिल सके। उनकी पार्टी का जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा वो 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर घोषणा लिखकर जनता को सौंपेगा ताकि जनता सच और झूठ का स्वयं आंकलन कर सके।

जनसभा को संदीप मल्हान ने कहा कि फरवरी-2016 के जाट आरक्षण आंदोलन की किसी भी पार्टी ने पैरवी नहीं की। यह आंदोलन जाटों को आरक्षण नहीं बल्कि उनको प्रतिनिधित्व देने को लेकर था लेकिन कुछ दूसरे स्वार्थी तत्वों ने जाटों को देश में बदनाम करने का काम किया तथा इस आंदोलन को विफल करने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस, बसपा, इनेलो, जजपा, लोसपा आदि ने अपने-अपने हिसाब से इसका फायदा उठाने के लिए समाज में वैर भाव को बढ़ावा दिया। अब समय आ गया है कि पूरा समाज एकजुट हो तथा प्रदेश के भाईचारे को बिगाड़ने वाली पार्टियों के खिलाफ मतदान करें।

जनसभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपाल सिंह, मास्टर रघवीर सिंह, बृजपाल, मायावती दबंग, रचना वाल्मीकि, मुकेश जालवाल, केशव तंवर, आर.पी. अम्बेडकर, केशव गौतम, अबू बक्कर, मुकेश सोनी, सुखबीर प्रजापत, राष्ट्रीय परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष लीला राम आदि ने भी संबोधित कर समाज के ताने-बाने को अटूट बनाकर पार्टी उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की।

वैदिक गुरूजी संस्था द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर प्रवचन का आयोजन आज

हर्षित सैनी / हनुमान जयंती के अवसर पर वैदिक गुरूजी संस्था द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल को स्थानीय सेक्टर-3 स्थित स्काईटेक मॉल में भव्य प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण सिंह बजरंग बली के बारे में विस्मयकारी तथ्य जनता के सामने रखेंगे। इसके अलावा हनुमान जी से जुड़ी कई विशेष बातों तथा अनुष्ठान के बारे में भी भक्तों को जानकारी दी जाएगी।

यह जानकारी देते हुए कपिल कुमार ने बताया कि वैदिक गुरूजी संस्था आध्यात्मिक उन्नति की दिशा में काम कर रही है। जिसके तहत बजरंग बली के भक्तों के साथ विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

पुत्र मोह में फंसे हैं सभी पार्टियों के नेता-इन्द्र सिंह ढुल

हर्षित सैनी /  आज हरियाणा के राजनैतिक दलों के अधिकतर नेता अपने-अपने पुत्रों को राजनीति में स्थापित करने में लगे हुए हैं। इसके लिए ये नेता हर मान-मर्यादा को पार करते नजर आ रहे हैं। यह आरोप इनेलो के वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमेन इन्द्र सिंह ढुल व पूर्व युवा जिला प्रधान नरेन्द्र राठी ने लगाए। Rohtak Hindi News

इन्द्र सिंह ढुल ने कहा की हरियाणा में आजकल पुत्र स्थापित गठबंधन चल रहा है। इस कड़ी में कांग्रेस नेता भूपेन्द्र हुड्डा, कुलदीप शर्मा, कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी, भाजपा नेता बीरेन्द्र सिंह या फिर जजपा नेता अजय सिंह चौटाला मुख्यत: शामिल हैं।

इनेलो नेताओं ने कहा कि आज के हालात में हरियाणा में इनेलो पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसके मुखिया ओम प्रकाश चौटाला व अभय चौटाला ने अपने वायदे के अनुसार गरीब, किसान, मजदूर, जमीन से जुड़े आम आदमी को लोकसभा की घोषित 6 टिकटें देकर यह साबित कर दिया कि जनता की सच्ची हितैषी सिर्फ इनेलो पार्टी है।

ढुंल ने कहा कि हरियाणा की बहादुर जनता अबकी बार पुत्र गठबंधन दलों के नेताओं सबक सिखाएगी और इनेलो के 36 बिरादरी के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे।

Rohtak Hindi News

रोहतक में दर्जनों इनेलो व जजपा नेताओं ने थामा सांसद दीपेन्द्र का हाथ

हर्षित सैनी / रोहतक / जैसे-जैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। रोहतक लोकसभा में दूसरे दलों का साथ छोड़कर आने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

हनुमान कॉलोनी में इनेलों और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब मौजूद प्रदेश उप-प्रधान जजपा महिला विंग एव पहले इनेलों की हल्का किलोई की प्रधान, ज़िला प्रधान रोहतक महिला रही श्रीमती संतोष देवी,

युवा प्रधान जजपा हलका किलोई श्रीकृष्ण चमरिया, वरिष्ठ उप प्रधान किलोई जजपा श्री जयपाल, युवा नेता जजपा श्री भूपेन्द्र सिंह, युवा नेता जजपा हलका किलोई धमेन्द्र, सोनू, सुनील धानक प्रधान एससी सेल महम, जोगिंदर धानक युवा नेता महम आदि गणमान्य व्यक्तियों ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ जननायक जनता पार्टी का साथ छोड़कर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।

इस अवसर पर सांसद दीपेन्द्र ने सभी साथियों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि हम सब एक परिवार हैं और उनके और हमारे सुख-दुःख एक हैं। सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस बेरहम सरकार जिससे किसान, गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी समेत हर वर्ग त्रस्त है, को जड़ से उखाड़ने के लिये हम सब मिलकर संघर्ष करेंगे।

जजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले इन कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जन हितकारी फैसलों से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है और अब वे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के चुनाव प्रचार अभियान में पूरे जोश के साथ जुट कर भाजपा सरकार को इस प्रदेश की सत्ता से उखाड़ कर ही दम लेंगे।

उनका कहना था कि हरियाणा में हुड्डा सरकार के वक्त सभी वर्गों की भलाई के लिए अनेकों स्कीमें चलाई गई, जिसका फायदा एक दशक तक हरियाणा के लोगों को मिला तथा यह प्रदेश देश के विकास के नक्शे पर दिखायी देने लगा था लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है, जनहित की सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया तथा समाज में केवल नफरत फैलाने और भाईचारा खराब करने का काम हुआ ताकि असल मुद्दों पर लोगों का ध्यान न जाए और लोग सवाल न करें। Rohtak Hindi News

cambridge convent school bikaner

सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि भाजपा की तोड़ने वाली राजनीति का मुकाबला हम जोड़ने वाली विचारधारा से करेंगे और भाजपा के झूठ का जवाब हम सच्चाई से देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी वोटों के लिये समाज को तोड़ने की राजनीति करती है और हमारी विचारधारा सबको एक साथ जोड़ने की है। उन्होंने जनता से अपील करी कि बीजेपी की चालों को समझें और सदियों से चले आ रहे हमारे आपसी भाईचारे को कायम रखें।

इस मौके पर राज्य सभा के पूर्व सांसद शादी लाल बत्रा, आनद सिंह दांगी विधायक महम, पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हूड्डा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आजाद सिंह डाबला, पूर्व मेयर रेणू डाबला, रामफल भाटी, प्रधान जोगी, चाँद जोगी, जगबीर जोगी, अमित हूड्डा, सुरेंदर लौरा एडवोकेट, पवन जोगी, सुमित हुड्डा, काला, संजू हुड्डा प्रधान हनुमान कॉलोनी, हरकेश जोगी, कैप्टन चांद राम, चांद नागर, प्रवीण किराड़, भारत डाबला आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।