Rohtak News

प्राईवेट बस घोटाले की जांच हाईकोर्ट के जज से करवाए सरकार

अनूप कुमार सैनी / रोहतक / किलोमीटर स्कीम के तहत 700 प्राईवेट बसों को ठेके पर लेने के निर्णय को रद्द करने एवं किलोमीटर स्कीम में हुए घोटाले बारे जांच विजीलेंस की बजाए हाईकोर्ट के सिटिंग जज व सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर रोडवेज तालमेल कमेटी ने आज मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव हरियाणा, अतिरिक्त परिवहन सचिव हरियाणा को पत्र लिखा है। Rohtak Hindi News

यह जानकारी देते हुए रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ने बताया कि रोड़वेज तालमेल कमेटी सरकार द्वारा किलोमीटर स्कीम के तहत बसें हॉयर करने के फैसले का शुरू से ही विरोध कर रही है।

semuno institute bikaner

उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम के तहत महंगे रेट पर प्राईवेट बसें ठेके पर लेने से विभाग को भारी घाटा होगा तथा रोजगार के अवसर समाप्त हो जायेंगे। इसलिए रोडवेज तालमेल कमेटी प्राईवेट बसों को ठेके पर लेने के निर्णय को रद्द करने व विभाग में जनता की आबादी के मद्देनजर 14000 सरकारी बसें शामिल करने की पुन: राज्य सरकार से मांग करती है ताकि जनता को बेहतर, सुरक्षित परिवहन सेवा मिलने के साथ-साथ बेरोजगारों को स्थाई रोजगार मिल सके तथा विभाग द्वारा अर्जित की गई नं. 1 की स्थिति को कायम रखते हुए अधिक राजस्व जुटाया जा सके।

वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ने बताया कि रोड़वेज तालमेल कमेटी ने राज्य सरकार को अवगत करवाया कि 510 बसों के टेंडर रेट व 190 बसों के टेंडर रेटों में भारी अन्तर आया है, जिसमें घोटाले की आशंका है। उन्होंने बताया कि रोडवेज तालमेल कमेटी की उच्च अधिकारियों से जब भी बातचीत हुई तो सरकार की तरफ से कहा गया था कि अगर 190 बसों के टेंडर रेट कम आए तो किलोमीटर स्कीम रद्द कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि अब रोडवेज तालमेल कमेटी को समाचार पत्रों के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार सरकार किलोमीटर स्कीम की जांच विजीलेंस से करवा रही है परन्तु तालमेल कमेटी पुन: राज्य सरकार से मांग करती है कि किलोमीटर स्कीम को तुरन्त रद्द करते हुए विजीलेंस की बजाए हाईकोर्ट के सिटिंग जज या सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाई जाए। Rohtak Hindi News

श्रीकृष्ण बल्हारा के निधन पर अजय चौटाला पहुंचे शोक व्यक्त करने

हर्षित सैनी / जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र बल्हारा के पिता श्रीकृष्ण बल्हारा के निधन पर समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शोक प्रकट किया है। आज गांव गिरावड़ स्थित उनके निवास पर जजपा सुप्रीमों डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। Rohtak Hindi News

इस अवसर पर अजय चौटाला ने कहा कि श्रीकृष्ण बल्हारा एक सुलझे हुए व्यक्ति थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन चौ. देवीलाल की नीतियों के प्रचार-प्रसार में लगा दिया। उनके निधन से समाज को गहरा आघात लगा है। इस अवसर पर जितेन्द्र बल्हारा ने बताया कि तेरहवीं 3 मई को प्रात: 10 बजे गांव गिरावड़ में ही सम्पन्न होगी।

लोसपा-बसपा प्रत्याशी किशनलाल पांचाल को मिला मुस्लिम समुदाय का खुला समर्थन

हर्षित सैनी / लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांझे उम्मीदवार किशनलाल पांचाल ने आज शहर की सभी मस्जिदों का दौरा कर मुस्लिम वोटरों से अपने पक्ष में हाथी के निशान पर मतदान करने की अपील की। जिस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें भरपूर समर्थन देने का वायदा किया। Rohtak Hindi News

आज सुबह ही किशनलाल पांचाल ने किला रोड़ स्थित शीशे वाली मस्जिद पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज काफी समय से स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहा है। इनकी समस्याओं की सुनवाई कोई सरकार नहीं कर रही, जिससे इस वर्ग में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि वे गरीब लोगों की आवाज को उठाने के लिए चुनाव मैदान में हैं। उनके हकों की रक्षा तभी हो सकती है, जब वे चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचे। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सभी वर्गों को उचित मान-सम्मान दिया जाएगा।

Jaswant Daiya Napasar

इस अवसर पर मुस्लिम समाज के प्रधान मोहम्मद ईकराम, मोहम्मद ईबराहिम, मोहम्मद महफूज, अब्दूल जबबार, मोहम्मद जमाल सहित हजारों मुस्लिम समाज के लोगो ने समर्थन दिया और भारी वोटो से जिताने का भरोसा दिया। इस अवसर पर रिंकू बोहरिया, सुमेर जांगड़ा, राज माली, सुनील पांचाल, बलवान सिंह, संजय चोपड़ा, जुगनू सरोहा, अजीत मेहरा, सत्यवान खरक, सतबीर सैनी, बलवान आदि नेता मौजूद रहे।

रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, चुनाव चिन्ह आबंटित

हर्षित सैनी / लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आजाद उम्मीदवार अनिल ने अपना नाम वापिस लिया है, जिसके बाद अब 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है। नामांकन वापिस लेने का आज समय समाप्त हो गया है। इस लिहाज से अब रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 8 निर्दलीय प्रत्याशियों सहित कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है।

रोहतक लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 प्रत्याशियों के नामांकन 24 अप्रैल को ठीक पाए गए थे जिनमें से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है।  Rohtak Hindi News

लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त यश गर्ग ने आज चुनाव मैदान में रह गए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए। भाजपा प्रत्याशी अरविन्द कुमार शर्मा को पार्टी का चिन्ह कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार दिपेंदर सिंह हुड्डा को हाथ का निशान, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार धर्मवीर को ऐनक तथा जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार देशवाल को चप्पलें का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया।

इसी प्रकार बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार किशन लाल पांचाल को हाथी, भारत प्रभात पार्टी के उम्मीदवार इमरान को लुडो, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट) पार्टी के उम्मीदवार जयकरण मान्डौठी को कांच का गिलास, प्रगतिशील समाज पार्टी (लोहिया) की उम्मीदवार मन्जू देवी को चाबी, आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के उम्मीदवार राजबीर को बैटरी टार्च, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल के उम्मीदवार सुखबीर को हारमोनियम।

वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में अशोक कुमार को गन्ना किसान, इन्द्रजीत को करनी, प्रवीन कुमार को ट्रैक्टर चलाता किसान, रामकिशन सैन को कप और प्लेट, रामबीर को सिलाई की मशीन, विनय को फूलगोभी, सत्यवीर सिंह को बल्ला तथा कृष्ण को फुटबॉल का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार

हर्षित सैनी / कर्ण सिंह पुत्र स्व. दिलीप ने मुख्यमंत्री हरियाणा व डी जी पी हरियाणा को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। गांव ब्राहामणवास निवासी कर्ण सिंह ने बताया कि जय किशन, सुमेर पुत्र सतबीर उसे जान से मार कर उसका पुश्तैनी प्लॉट हड़पना चाहते हैं। उक्त लोगों ने उसके प्लॉट पर नाजायज रूप से कब्जा कर रखा है और उसे खाली करने की कहते ही जान से मारने की धमकी देते हैं।

cambridge1

कर्ण सिंह ने बताया कि उसके छोटे छोटे दो बच्चे हैं और वह स्वंय हार्ट का मरीज हैं, मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा हैं। इस संदर्भ में गांव में भी पंचायत हो चुकी है मगर उसके बावजूद भी पुश्तैनी प्लॉट को हड़पने के लिए उक्त लोग उसे कभी भी मार सकते हैं।
अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर उसने मुख्यमंत्री हरियाणा व डी जी पी हरियाणा को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई हैं, कल को अगर उसके साथ कोई भी हादसा या घटना घटित होती है तो उक्त लोग ही इसके जिम्मेदार होंगे।