Rohtak News

सोनीपत रोड़ स्थित नहर की पुलिया पर सडक़ के गड्ढों से राहगीर परेशान

अनूप कुमार सैनी / रोहतक / जिले का पब्लिक वर्क डिर्पाटमेंट (पीडब्ल्यूडी) इतना आलसी व कामचोर हो गया है कि उसे सडक़ पर हुए डेढ़-डेढ़ फुट तक के खड्ढे 6 महीनों से दिखाई नहीं दिए और जब दिखाई दिए तो सडक़ पर बोर्ड लगाकर अपने काम की इतिश्री कर ली लेकिन खड्ढे आज भी मौजूद हैं, जो किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं। Rohtak Hindi News

सोनीपत रोड़ पर नहर की पुलिस पर पिछले 6 महीनों से डेढ़-डेढ़ फुट के खड्ढे हो गए हैं, जिन्हें ठीक करने का जिम्मा पब्लिक वर्क डिर्पाटमेंट का है। पिछले लगभग चार माह से तो विभाग के अधिकारियों ने सड़क की सुध ही नहीं ली और इन खड्ढों को भरने के लिए विचार-विमर्श ही चल रहा है। विभाग ने नहर पर खड्ढे दूर करना तो दूर वहां पर बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को स्पीड कम करने तथा रिपेयर के कार्य पर विचार करने का आश्वासन देकर अपने कत्र्तव्य से इतिश्री कर ली।

आज तक नहरों के पुल को ठीक करने की कोशिश किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा नहीं की गई है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों में लगातार रोष पनप रहा है।

OmExpress's 5th Anniversary

गांव बोहर निवासी सुखबीर, प्रताप, रणबीर, जवाहर आदि ने बताया कि यह नहर गांव में घुसने का मुख्य मार्ग है, इसके अलावा यह सोनीपत तक जाती है तथा मुख्य सडक़ है। नहर की पुलिया पर पिछली बारिश में सडक़ टूट गई तथा गहरे गड्ढे बन गए। जिसकी शिकायत वे बार-बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को करते आ रहे हैं लेकिन विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। Rohtak Hindi News

गड्ढों के कारण कई वाहन चालक बुरी तरह घायल हो चुके हैं तथा वाहनों को भी नुक्सान होता रहता है। ये खड्ढे मात्र नहरों की पुलिया के ऊपर हैं, जहां एक दिन में मात्र आधा ट्रक रोड़ी बिछा कर मार्ग को ठीक करवाया जा सकता है लेकिन विभाग ने खड्ढों को ठीक करवाने की अपेक्षा वहां बोर्ड लगा कर अपने काम की इतिश्री कर ली है।

नागरिकों ने सवाल किया कि जितना खर्चा बोर्ड बनवा कर लगवाने में हुआ, उतने में तो खड्ढे भी भरे जा सकते थे लेकिन अधिकारियों ने अपनी कारगुजारी से समस्या को और विकराल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि नहर पर हुए इन खड्ढों को तुरन्त भरा जाए वरना यहां कोई भी हादस हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। Rohtak Hindi News

रोडवेज तालमेल कमेटी ने सरकार पर तानाशाही का लगाया आरोप, बस स्टैंड पर किया विरोध प्रदर्शन

हर्षित सैनी /  रोडवेज तालमेल कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को सरकार द्वारा लगातार परिवहन विभाग एवं कर्मचारियों के विरूद्ध लिए जा रहे फैसलोंं के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर सरकार हटाए गए कर्मचारियों को वापिस नौकरी पर नहीं रखा तो इस बार आरपार की लड़ाई होगी, साथ ही रोडवेज कर्मचारियों के रोष का सामना सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

रोडवेज तालमेल कमेटी के डिपो प्रधान जोगेन्द्र बल्हारा के नेतृत्व में काफी संख्या में रोडवेज कर्मचारी कर्मशाला में एकत्रित हुए और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए नए बस स्टैंड पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अंबाला, भिवानी, सिरसा तथा जींद डिपो में कर्मचारी नेताओं को बदले की भावना से सस्पेड तथा दूसरी जगह स्थानातंरण किया गया।

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग कर्मचारियों द्वारा विगत में किए गए लम्बा आंदोलन जोकि अपने वेतन व भत्तों के लिए नहीं बल्कि देश की जनता के लिए सुरक्षित परिवहन सेवा को निजी हाथों में जाने से बचाने के लिए किया गया। सरकार रोडवेज कर्मचारियों पर तानाशाही रवैया अपनाएं हुए है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं करेगा।

जोगेन्द्र बल्हारा ने कहा कि सरकार ने हटाए गए कर्मचारियों को बहाल नहीं किया तो 22 जून को कुरूक्षेत्र में राज्य स्तरीय कन्वैंशन कर आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। कर्मचारी नेता सतबीर मुंंढाल ने कहा कि रोडवेज की एक गाडी पर 1.75 के हिसाब से चालक का नौरम निर्धारित है। आज परिवहन विभाग में चार हजार गाडियां है, जिससे सात हजार चालको की जरूरत है।

mannat

इसके साथ राज्य परिवहन के प्रत्येक डिपू में ट्रेनिंग सेंटर में भी चालकों की जरूरत के मध्यनजर 75 सौ चालकों की आवश्यकता है लेकिन आज विभाग में 66 सौ चालक कार्यरत है। इस हिसाब से चालको की भारी कमी होने के बावजूद भी प्रदेश सरकार तीन वर्ष का अनुभव रखने वाले चालको तथा कर्मशाला स्टाफ को बाहर निकाल रही है, जोकि सरकार की तानाशाही रवैये को दर्शाता है, जिसे रोडवेज तालमेल कमेटी किसी कीमत पर सहन नहीं करेगी।

प्रदर्शनकारियों में कृष्ण, दीपक बल्हारा, सुमेश, युद्धवीर दांगी, सुमेर सिवाच, मनीष पोलंगी, सुरेन्द्र, जयकुंवार दहिया, सतबीर मुढांल, हिम्मत राणा, प्रमुख रूप से शामिल रहे।

हवन-यज्ञ करने से वातावरण में शुद्धि फैलती है : चंचल नांदल

हर्षित सैनी / जाट शिक्षण संस्थाओं स्थित स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी व दानवीर चौ. देवी सिंह यज्ञशाला में हवन-यज्ञ का आयोजन लोकहित संस्था के प्रधान एडवोकेट चंचल नांदल की अध्यक्षता में किया गया। हवन के यजमान अशोक नांदल रहे तथा आयोजन तिलक नगर आर्य समाज व बोहर आर्य समाज के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

इस अवसर पर चंचल नांदल ने कहा कि हवन-यज्ञ का आयोजन करने से वातावरण में शुद्धि फैलती है। इस बार हवन-यज्ञ में हमने अच्छे मानसून की कामना करते हुए आहूतियां डाली गई हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में मनुष्य का कर्तव्य बनता है कि दूसरे जानवरों के कष्ट को समझते हुए उनके लिए भी दाना-पानी का इंतजाम करे।

इस अवसर पर जाट शिक्षण संस्थाओं के 105 साल पुराने जाट स्कूल के बच्चों ने भी हवन-यज्ञ में आहूतियां डाली। लोकहित संस्था की तरफ से बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को पक्षियों को दाना-पानी डालने के लिए सकोरे भी वितरित किए गए।

सुखबीर दहिया ने कहा कि बच्चों को यह सकोरे इसलिए बांटे गये हैं ताकि उन्हें पर्यावरण संरक्षण का ज्ञान हो सके तथा अनबोल पक्षियों को पानी मिल सके। बोहर आर्य समाज की ओर से आचार्य कृष्ण ने कहा कि आर्य समाज मनुष्यों को सत्य का ज्ञान करवाता है। इस जगत में मनुष्य एक पथिक के समान है तथा उसे धर्म के बारे में कोई ज्ञान नहीं होता।  Rohtak Hindi News

उनका कहना था कि ऐसे में आर्य समाज हर वर्ग को पथ प्रकाशन करने में अपनी भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज के नियमों का पालन करने से मनुष्य में तमोगुण जैसे विकार स्वयं ही दूर हो जाते हैं तथा मनुष्य सच की ओर अग्रसर होता है।

इस अवसर पर समाजसेवी राहुल ढुल, मास्टर अशोक नांदल, निर्मला देवी, मास्टर संदीप, हैडमास्टर प्रमोद नांदल, अमरजीत नांदल, डॉ. संजय जाखड़, देवेन्द्र हुड्डा, जजपा नेता बलवान माजरा, विकास हुड्डा, ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप सिंह, मूर्ति जाखड़, सुरेश नांदल, सी.आर. बहुतकनीकी स्टाफ एसोसिएशन के प्रधान सुखबीर किन्हा, अशोक मान, डॉ. रामप्रकाश, सुखबीर नांदल, मास्टर दीपक मलिक, एडवोकेट हिमांशु राठीे आदि सहित जाट स्कूल के सैंकड़ों छात्रों ने हवन-यज्ञ में आहूति डाली।

श्री बाला जी महाराज एवं श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का विशाल जागरण, भंडारा व भक्त महाकुंभ मेला 1 जून को

हर्षित सैनी / श्री रामदूत सेवा मंडल रोहतक द्वारा स्थानीय प्रेम नगर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में श्री बाला जी महाराज एवं श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का विशाल जागरण, भंडारा व भक्त महाकुंभ मेला 1 जून को बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।

श्री रामदूत सेवा मंडल के सौजन्य से होने वाले इस विशाल जागरण में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाजसेवी एवं रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल एवं प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति एलपीएस बोसार्ड के चेयरमैन राजेश जैन उपस्थित होंगे।

बाबा कालीदास, बाबा कर्णपुरी, परम चैतन्य महाराज विशेष तौर पर पहुंचेगे। अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाजसेवी व वार्ड 7 से पार्षद मनोज वकील व भाजपा जिला खेल प्रकोष्ट अध्यक्ष राजू रंजन पहुंचेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पार्षद जयभगवान ठेकेदार, पूर्व पार्षद राजबीर सैनी, सुरेन्द्र काले, राहुल जैन, लोकेश जैन, दीपक सैनी पहुंचेगें। मुख्य यजमान के तौर पर श्री पुरूषोतम दास बंसल बाला जी मंदिर डोभ संस्थापक, अजय सैनी, मोहित धनवंतरी, मुकेश सैनी, संदीप नेहरा, जयसिंह सैनी, प्रवीन सैनी पर पहुचेंगे।

मंडल के वरिष्ठ उपप्रधान रामेश्वर सैनी व महासचिव अमित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरण का मुख्य आकर्षण फूलों का भव्य दरबार, पंच मेवा प्रसाद, छप्पन भोग, 121 किलो का देसी घी का लड्डू, चूरमे का भोग, 108 अखण्ड ज्योति, भव्य श्रृंगार, मधुर संकीर्तन, फूल वर्षा, फलों का भोग व भक्त जनों के लिए देसी घी के भण्डारे का विशेष प्रबंध किया गया है।  Rohtak Hindi News

बाला जी एवं श्री श्याम जी के भजनों का गुणगान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय टी-सीरिज गायक नरेन्द्र कौशिक समचाना वाले, वृंदावन से भजन कोकिला साध्वी पूर्णिमा, मास्टर श्री भगवान दीक्षित सोनीपत से व सतपाल रोहटिया रोहतक से, रिंकू महादेव ग्रूप द्वारा सुन्दर एवं भव्य झांकियों को प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जागरण से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

इस अवसर पर मण्डल के वरिष्ठ उपप्रधान रामेश्वर सैनी, उपप्रधान रामनारायण एडवोकेट, सुरेन्द्र काले, रितु राज सैनी, विनोद कटारिया, सुनील सैनी, राजेश अहलावत, संदीप नेहरा, प्रवीन सैनी, विकास सैनी, विनोद सैनी, दीपक सैनी, अमित सैनी, संजय सैनी आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहेगा। Rohtak Hindi News