Rohtak Hindi News

रोहिल्ला समाज को राजनीति में हर हाल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी : विकास रोहिल्ला

OmExpress News / हर्षित सैनी / रोहतक /   स्थानीय रेस्ट हाउस में रोहतक रोहिल्ला ग्रुप की एक सामान्य परिचय बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूरे रोहतक जिले से सामाजिक, राजनीतिक व विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य करने वाले गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता रोहिल्ला टॉक सभा के प्रधान गोवर्धन रोहिल्ला ने की। Rohtak Hindi News

बैठक में समाज उत्थान के लिए कार्य करने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया कि इस प्रकार की सामाजिक बैठक का आयोजन नियमित अंतराल पर करते रहेंगे। साथ ही रोहिल्ला समाज आने वाले समय में सभी के साथ मिलकर सामाजिक कार्य करेंगे। जिसमें रक्तदान शिविर, अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना, शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार समाज को आगे बढ़ाया जाए आदि कार्य प्रमुख होंगे।

बैठक में सभी वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि रोहिल्ला समाज को राजनीति में हर हाल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, तभी समाज आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में भागीदारी तभी संभव हो सकेगी, जब रोहिल्ला समाज के लोग एकजुटता के साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

इस मौके पर विकास रोहिल्ला ने युवा पीड़ी का आह्वान किया कि वे पर्यावरण शुद्धि के लिए पौधारोपण कर उनकी देखभाल भी करे। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने की जरूरत है, क्योंकि आज की चकाचौंध भरी जिंदगी में बच्चे मोबाइल से चिपके रहते हैं, जिसके कारण उनमें संस्कारों की कमी आ रही है। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के समय मोबाइल से दूर रखें।

इस अवसर पर संजीवनी अस्पताल से डॉ. जितेंद्र रोहिल्ला, भारत विकास परिषद से प्रांतीय सचिव विजय रोहिल्ला, निगरानी कमेटी चेयर पर्सन ज्योत्सना रोहिल्ला, डॉ. पवनजीत रोहिल्ला, रिटायर्ड डीएसपी पृथ्वी सिंह रोहिल्ला, एक्शन बीएंडआर अनिल रोहिल्ला, रमेश चंद रोहिल्ला, कृष्ण रोहिल्ला, डॉ. नरेंद्र रोहिल्ला, एडवोकेट पवन रोहिल्ला, एडवोकेट नरेंद्र रोहिल्ला, जेई अमित रोहिल्ला, देवेंद्र रोहिल्ला, ओमप्रकाश रोहिल्ला व अन्य रोहिल्ला समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

दुपहिया वाहन चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार

रोहतक पुलिस की सीआईए-3 की टीम ने दुपहिया वाहन चोरी के आरोपी में एक युवक गांव रूड़की (रोहतक) निवासी कुलदीप पुत्र नरेश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी से वाहन चोरी की तीन वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा दो एक्टीवा व एक मोटरसाईकिल बरामद की गई है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया है। Rohtak Hindi News

अपराध शाखा-3 प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि डीएलएफ कालोनी निवासी संजीव ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत 24 जनवरी को शाम के समय उसने अपने घर के बाहर अपनी एक्टीवा नम्बर एच आर-12जैड-2823 खड़ी की थी, जिसे कोई अज्ञात युवक चोरी करके फरार हो गया। पुलिस में कार्यवाही करते हुए थाना आर्य नगर में अभियोग संख्या 19/19 अंकित करने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच सीआईए-3 को सौंपी दीगई।

मुख्य सिपाही सुनिल द्वारा मामलें की गहनता से जांच की गई। दौराने जांच गत 5 जुलाई को सूचना मिली कि एक्टीवा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला युवक कुलदीप दिल्ली बाईपास के पास किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। मुख्य सिपाही सुनिल ने टीम सहित छापेमारी करते हुए दिल्ली बाईपास से एक युवक को शक के आधार पर काबू करने में सफलता प्राप्त की।

प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी ने एक्टीवा चोरी की वारदात को कबूल किया। आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी से पुछताछ पर चोरी की दो अन्य वारदातों जिसमें आरोपी ने अगस्त 2018 में आईएमटी रोहतक स्थित अमूल प्लांट के पास से एक मोटरसाईकिल चोरी की थी, जिस संदर्भ मे थाना सांपला में अभियोग अंकित है।

HFL Group

इसी प्रकार आरोपी ने जून 2019 में झंग कालोनी रोहतक से एक एक्टीवा चोरी की है, जिस संदर्भ में थाना सिविल लाईन में अभियोग अंकित है, बारे भी खुलासा हुआ है।

डीजल व तारकोल के ड्रम चोरी करने के आरोपी में दो युवक गिरफ्तार

हर्षित सैनी / रोहतक पुलिस ने गत दिनों दुर्गा कालोनी से सड़क निर्माण का कार्य करने वाले ठेकेदार को चोरी हुए डीजल व तारकोल के ड्रम चोरी के मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों को भटिण्डा (पंजाब) से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों को आज पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। दौराने रिमांड आरोपियो से चोरीशुदा ड्रम बरामद करने के प्रयास किए जाएगे। मामले की गहनता से जांच जारी है।

कार्यवाहक प्रभारी थाना सिविल लाईन स.उप.नि. राजेश कुमार ने बताया कि विगत 26 जून को गांव दिनोद जिला भिवानी निवासी कुलदीप ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने दुर्गा कालोनी वार्ड नम्बर-13 में सड़क निर्माण का ठेका ले रखा है। बालाजी मिष्ठान भंडार के पास उसके डीजल व तारकोल के ड्रम रखे हुए थे। उसके पास काम करने वाला अरविन्द 2 ड्रम डीजल व 3 ड्रम तारकोल चोरी करके फरार हो गया।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियोग संख्या 203/19 अंकित कर जांच शुरू कर दी। मामलें की जांच मुख्य सिपाही दिनेश द्वारा गहनता से अमल में लाई गई। दौराने जांच सामने आया कि अरविन्द ने अपने भतीजे के साथ वारदात को अंजाम दिया है। गत 5 जून को छापेमारी करते हुए भटिण्डा (पंजाब) से अरविन्द पुत्र आनन्द निवासी गांव वजीरपुर जिला मुजफरपुर (बिहार) हाल किरायेदार भटिण्डा व चुन्नू पुत्र संजय निवासी वजीरपुर जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) हाल शिवाजी कालोनी रोहतक को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी अरविन्द उम्र 27 साल करीब 2 महीने से कुलदीप ठेकेदार के मजदूरी का काम करता था। आरोपी अरविन्द ने अपने भतीजे चुन्नू के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।Rohtak Hindi News

Rohtak Hindi News

आसन गांव में “हर हाथ से एक पौधा नया” का आयोजन

हर्षित सैनी / आज रविवार को रोहतक के आसन गांव के खेल परिसर में गो ग्रीन कैम्पेन के द्वारा एक कार्यक्रम “हर हाथ से एक पौधा नया” का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से बोटनी के प्रोफेसर डॉक्टर सुरेंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि इको राइडर्स क्लब से दीपक छारा व ओमवीर रहे।

यह जानकारी देते हुए गो ग्रीन आसन के प्रवक्ता मनित हुडा ने बताया कि गांव के 50 युवाओं ने मिलकर एक टीम का गठन किया है, जो गांव को हरा भरा करने के लिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए कार्य कर रही है जैसे ही प्री-मानसून आई, उसके तुरन्त बाद 200 बड़े पौधे लगाए गए। इसमें बरगद, नीम, पीपल व जामुन के पौधे शामिल हैं, को गांव के खेल परिसर व शमशान घाट में लगाया गया है।

इस अवसर पर बोलते हुए इको राइडर्स क्लब के पर्यावरण मित्र दीपक छारा ने बताया कि विश्व में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति पौधे 9852 कनाडा में हैं, वहीं हिंदुस्तान में प्रति व्यक्ति सिर्फ 28 पौधे हैं। इसलिए हमें न सिर्फ पौधे लगाने होंगे बल्कि उनको पेड़ भी बनाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि हमारे पर्यावरण को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन अगर कोई पौधा देता है तो वो बड़ और पीपल हैं। इनकी उम्र भी सबसे अधिक है। यही कारण रहा कि पहले चरण में ये 200 पौधे बड़ पीपल के लगाए गए हैं और ये युवाओं की टीम इनको बड़ा करके पेड़ बनाने के लिए दृढ़ संकल्प ले चुकी है।

दीपक छारा ने बताया कि आसन के युवाओं की टीम ने घोषणा की बहुत जल्द दूसरे चरण में गांव में घर घर फलदार पौधे बांटे जाएंगे ताकि लोग घरों में खुसी खुशी फलों के पौधे लगा सके और एक स्वच्छ पर्यावरण आने वाली पीढ़ियों को दिया जा सके। युवाओं की ये टीम सेल्फ मोटिवेटेड है और खुद सामूहिक रूप से चंदा इक्कठा करके कार्य कर रही है।

इस अवसर पर आसन गांव के सरपंच दीपक, समंदर हुड्डा, ओमवीर, शमशेर हूडा, संदीप, प्रदीप, सोनू, सतीश, ईश्वर, अंकित, काला, भोलू, सोनू व अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित रहकर पौधे लगवाए व उनमें खाद एवं पानी डाला।

हरियाणा कर्मचारी महासंघ को सरकार ने भेजा वार्ता का निमंत्रण

अनूप कुमार सैनी /  हरियाणा कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को प्रांतीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह धनखड़ की अध्यक्षता में हुई, जिसमें वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर विचार विमर्श हुआ। Rohtak Hindi News

बैठक को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ने बताया कि प्रदेश सरकार ने महासंघ को वार्ता के लिए निमंत्रण भेजा है और 18 जुलाई को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल आवास पर बैठक होगी, जिसमें कर्मचारियों की 24 सूत्रीय मांगों पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के वर्तमान व सेवानिवृत कर्मचारी अपनी लम्बित मांगों को लेकर लम्बे समय से आंदोलनरत है और इसी के तहत सरकार द्वारा वार्ता के लिए निमंत्रण दिया गया है।

धनखड़ के अनुसार कर्मचारियों की मुख्य मांगों में पुरानी पैंशन नीति बहाल करने, जनवरी 2016 से देय मकान किराया भत्ता, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, खाली पडे पदो पर पक्की भर्ती करना, गत अक्टूबर माह में राज्य परिवहन कर्मियों द्वारा की गई हड़ताल के दौरान सभी विभागों के कर्मचारियों पर की गई प्रताड़ना समाप्त करना, सेवानिवृत कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर ओल्डएज अलाऊंस देना, रिस्की कार्य करने वाले कर्मचारियों को रिस्की भत्ता देना, जनहित से जुड़े विभागों में निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाकर आवश्यकता अनुसार पदों का सृजन करना तथा महासंघ द्वारा सौपे गए 24 सूत्रीय मांग पत्र को लागू करवाना प्रमुख है।

उन्होंने बताया कि महासंघ कर्मचारी वर्ग की मांगों बारे हमेशा जनतांत्रिक तरीके से आंदोलन करता रहा है और संगठन का प्रयास रहा है कि लंबित मांगों को सरकार के साथ वार्ता की मेज पर समाधान किया जाए। Rohtak Hindi News

इस अवसर पर दिलबाग अहलावत, जोगेन्द्र बल्हारा, बिजेन्द्र गुलिया, सुरेन्द्र मकडौली, युद्धवीर दांगी, रामचन्द्र मायना, बिजेन्द्र भाटिया, रणधारी गिल, पवन हुड्डा, मनीष, उमेद घनघस, कृष्ण शर्मा व नीरज सिंधु प्रमुख रूप से मौजूद रहे।