Rohtak News 11 August

शहीद मंगल पांडये पर दिए बयान पर 24 घंटे में माफ़ी मांगे मुख्यमंत्री खट्टर : जयहिंद

OmExpress News / हर्षित सैनी / रोहतक / आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने नवीन जयहिंद ने कहा कि शहीद मंगल पांडेय को लेकर दिया बयान मुख्यमंत्री खट्टर का शहीदों के प्रति रवैया दर्शाता है। भाजपा ने हमेशा से ही वीर क्रांतिकारियों का अपमान किया है | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने गलत बयान पर माफ़ी 24 घंटे में मांगे नही तो आम आदमी पार्टी मंगलवार को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकेगी Rohtak News 11 August 2019

कार्यकर्त्ताओं ने इकट्ठा किया 21 लाख का चंदा

आम आदमी पार्टी हरियाणा का रोहतक में कार्यकर्त्ता सम्मेलन कर विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। इस सम्मेलन में हरियाणा भर से बूथ स्तर के हजारों कार्यकर्त्ता हिस्सा लेने पहुंचे | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता व हरियाणा सह प्रभारी एवं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद ने की।

इस सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक विधानसभा की टीम की अगल-अलग मीटिंग ली गई व कार्यकर्त्ता हर विधानसभा का मेनिफेस्टो तैयार करके अपने साथ लाएं। इस मेनिफेस्टो पर हरियाणा की। सभी विधानसभाओं की समस्याओं को एकत्रित किया गया। इन समस्याओं के आधार पर आम आदमी पार्टी अपना अपनी मेनिफेस्टो तैयार करेगी। उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी इस सम्मेलन में कार्यकर्त्ताओं से विचार विमर्श किया गया व कार्यकर्त्ता जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, उनके आवेदन लिए गए।

सांसद डॉ. सुशील ने दिल्ली के कामों के बारे में बताते हुए कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार आम आदमी को मिलने वाली हर मूलभूत सुविधा को उपलब्ध कराया है। मोहल्ला क्लिनिक में हर दिल्ली वासी का फ्री इलाज व फ्री दवाईंयां मिल रही है। 40 से ज्यादा सुविधाएं जैसे वोट कार्ड बनवाना, आधार कार्ड बनवाना, पेंशन बनवाना इन सभी के लिए किसी भी विभाग के धक्के खाने की जरूरत नही है।

उनका कहना था कि घर बैठे आप ऑनलाइन अप्लाई करें व आपके घर पर सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी बना कर जाएंगे। किसानों को बीस हजार एकड़ मुआवजा मिल रहा है। व्यापारियों को अनाप-शनाप टैक्स से छुटकारा दिलवाया, छोटे व्यपरियोंओ के लिए बिजली में कटौती की गई।

आप सांसद ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिलाओं के लिए डी टी सी व दिल्ली मेट्रो किराया फ्री किया गया है। इससे साबित होता है कि पूर्ण रूप से आम आदमी के विकास के लिए सिर्फ आम आदमी पार्टी काम कर रही है।  Rohtak News 11 August 2019

सासंद सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी सिर्फ अपने काम के नाम पर वोट मांगेगी। आम आदमी पार्टी बिना किसी से गठबंधन के सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी ने कभी भी धर्म, जाति व क्षेत्र की राजनीति नही की।

उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा ने हरियाणा के भाईचारे को खराब किया है। आए दिन रेप की घटनाएं हो रही है। खट्टर सरकार इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक कम्पनी तक नही ला सकी। दिल्ली में पूर्ण राज्य न होते हुए इतने काम किए हैं तो हरियाणा में तो कई गुना काम आम आदमी पार्टी जनता के लिए करेगी।

वही प्रदेशाध्यक्ष जयहिंद भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने खट्टर सरकार को ठेकेदारों की सरकार बताते हुए कहा कि चुनाव जीते ही चौकीदार ठेकेदार बन हुए है | आम आदमी पार्टी ही हरियाणा में भाजपा का खुट्टा पाड सकती है। उन्होंने कहा कि त्रजितने भी नेता व मंत्री बीजेपी में जा रहे हैं, उन्हें भाजपा वाले चौकीदार बना देंगे।

नवीन जयहमुख्यमंत्री खट्टर के लिए किसी प्रदेश की बेटियों पर संवेदनहीन उनककी सकरार का बेटियों के प्रति मानसिकता दर्शाता है। वो हरियाणा में होने वाले अपराधों पर क्यों नही बोलते? जब छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप, गैंग रेप जैसी घटनाएं जब पूरे हरियाणा को शर्मसार करती है, नशा का शिकार हो रहे युवाओं पर क्यों नहीं बोलते ? आम आदमी पार्टी का इतिहास भाजपा के रथ को रोकने का रहा है| हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी भाजपा को घर बैठाने का करेगी। यहां पहुंचे हजारों कार्यकर्त्ताओं ने दिखा दिया है कि आदमी पार्टी हरियाणा में जनता के सामने एक मजबूत विकल्प के रूप में है।

प्रदेशाध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदार आम आदमी होंगे जिस तरह से दिल्ली में थे और ये आम उम्मीदवार जीत कर भी दिखाएंगे। वही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने सम्मेलन में 21 लाख रुपए का चंदा इकट्ठा कर स्वस्छ एवं ईमानदारी राजनीति के लिए पार्टी को दान किया।

इस अवसर पर सभी लोकसभा संगठन मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधानसभा संगठन मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा सचिव, मंडल अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, बूथ वीर सहित विधानसभा स्तर की बूथ ब्रिगेड़ मौजूद थी।

न कांग्रेस न बीजेपी, जनता के काम करेगी सिर्फ जेजेपी : नैना चौटाला

पूर्व कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल के लगातार दस वर्षों तक जनता की अनदेखी की और अब भाजपा भी उसी राह पर चल रही है। दक्षिण हरियाणा में चारों तरफ औद्योगिक इकाईयां होने के बावजदू यहां के युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। इन उद्योगों से यहां के युवाओं को रोजगार की बजाय यहां के लोगों को जहरीली हवा मिल रही है, जिस कारण जानलेवा बीमारियां बढ़ रही हैं।

यह बात डबवाली की विधायक नैना सिंह चौटाला ने कही। उन्होंने कहा कि अब न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी, जनता के काम सिर्फ जेजेपी करेगी। वे रविवार को रेवाड़ी जिले के बावल हलके में आयोजित हरी चुनरी चौपाल में उमड़ी हजारों महिलाओं को संबोधित कर रही थी।Rohtak News 11 August 2019

नैना सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार ने युवाओं को निराश किया है और किसान एवं मजदूर वर्ग को बर्बाद करने पर तुली हुई। उन्होंने कहा कि व्यापारी-दुकानदार इस सरकार से बुरी तरह से परेशान है और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर चार वर्षों से आंदोलरत है। सरकार ने अपने कर्मचारियों के साथ एक बार फिर वायदाखिलाफी की है।

उन्होंने उपस्थित महिलाओं को राजनैतिक रूप से जागृत करते हुए कहा कि महिलाएं भाजपा के इस कुशासन को उखाड़ फैंकने में समर्थ है और वे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को परास्त कर अपनी एकजुटता का परिचय दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जेजेपी के सत्ता में आने पर सरकार सबसे पहले महिलाओं की आमदनी बढ़ाएगी।

garden city bikaner

विधायिका ने कहा कि जेजेपी के सत्ता में आते ही पहली ही कलम से किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। किसानों को उनकी फसल के न्यूनतम मूल्य पर 10 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा। बेटियों की फीस पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारोंं के लिए जजपा सरकार बनते ही 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित होंगी और बावल क्षेत्र सहित प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। बुजुर्गों की पेंशन 2000 बढ़ा कर 3000 हजार कर दी जाएगी। पेंशन के लिए महिलाओं की उम्र 55 वर्ष और पुरुषों की उम्र 58 वर्ष की जाएगी ।

नैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी के सत्ता में आने पर सरकारी नौकरियों के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी, परीक्षा गृह जिले में होगी। प्रदेश के हर शहर-कस्बे में रोजगार मेले लगाए जाएंगे। रोजगार मेले में युवाओं को उनकी योग्यतानुसार रोजगार प्रदान करने हेतु कंपिनयों के वरिष्ठ पदाधिकारी स्वयं मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि दिल्ली, गुरुग्राम आदि बड़े शहरों में हरियाणा के युवाओं के लिए छात्रावास खोले जाएंगे। सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाएगी। प्रदेश में स्वास्थ्य व शिक्षा का अधिकार कानून लागू किया जाएगा।

वीरगति को प्राप्त सभी अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा दिलवाया जाएगा। शहीद सैनिकों के परिवार को 50 लाख रुपये की धनराशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

 

जजपा-बसपा मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

अनूप कुमार सैनी /  हरियाणा प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। आगामी विधानसभा चुनाव जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) मिलकर लड़ेंगी। विधानसभा चुनावों के लिए दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी हो गया है। जेजेपी 50 सीटों पर और बीएसपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

गठबंधन की घोषणा रविवार को नई दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में वरिष्ठ जेजेपी नेता व पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला और बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा ने की। इस अवसर पर जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डा. केसी बांगड़, बसपा के हरियाणा के प्रभारी डा. मेघराज व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती मौजूद थे।

पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी-बसपा गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जेजेपी और बसपा मिलकर लड़ेंगे। यह गठबंधन प्रदेश की राजनीति में नया बदलाव लाएगा और प्रदेश में जेजेपी-बसपा गठबंधन की सरकार बनाएंगे।  Rohtak News 11 August 2019

बसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सतीश मिश्रा ने कहा कि गठबंधन को लेकर दोनों दलों के बीच कई दौर की बातचीत हुई। दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं के गहन मंथन एवं सहमति के बाद बीएसपी सुप्रीमो बहन मायावती व जेजेपी संस्थापक अजय चौटाला ने गठबंधन को हरी झंडी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा शासन से पूरी तरह त्रस्त है और जेजेपी-बसपा का नया गठबंधन देखना चाहती है। राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा ने कहा कि हाथी चाबी लेकर चलेगा और चंडीगढ़ का ताला खोलेगा।

बीएसपी नेता सतीश मिश्रा ने कहा कि कौन सा दल किस सीट पर चुनाव लड़ेगा, इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. देवीलाल की जयंती 25 सितंबर को जेजेपी-बीएसपी गठबंधन मिलकर प्रदेश में ऐतिहासिक रैली करेंगे। रैली का स्थान पार्टी के दोनों नेताओं के विचार विमर्श के बाद तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में प्रदेश का सामाजिक ताना-बाना बिगड़ गया और अब दोनों दल मिलकर आपसी भाईचारे को मजबूती करते हुए सोहार्द कायम करेंगे।

सांख्यिकी विभाग में इंडक्शन प्रोग्राम 13 को

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के सांख्यिकी विभाग में 13 अगस्त को इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. एस.सी. मलिक ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा।

फार्मेसी विभाग में 13 को होगा इंडक्शन प्रोग्राम

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) का फार्मेसी विभाग 13 अगस्त को इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन करेगा। विभागाध्यक्ष प्रो. संजू नंदा ने बताया कि यह कार्यकम प्रात: 9.30 बजे से विभाग के लैक्चर थियेटर-1 (स्मार्ट क्लास रूम) में प्रारंभ होगा।

राज्य स्तरीय प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता तथा पारितोषिक वितरण समारोह 13 को : प्रो. लवलीन

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की डा. मंगल सेन शोधपीठ 13 अगस्त को राज्य स्तरीय प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता तथा पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन करेगी।

Sant Dularam Kularia

डा. मंगल सेन शोधपीठ की निदेशिका प्रो. लवलीन मोहन ने बताया कि 73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सहकारिता, स्थानीय निकाय, मुद्रण एवं लेखन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री मनीष कुमार ग्रोवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा कुलपति प्रो. राजबीर सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह कार्यक्रम स्वराज सदन के सेमिनार हॉल में दोपहर 12.30 बजे से प्रारंभ होगा।