Rohtak News 16 September

अभिनव टोली का वार्षिकोत्सव व फ्री हैल्थ चेकअप कैम्प 22 को : जगदीप जुगनू

हर्षित सैनी / रोहतक / किशनपुरा स्थित पथ सोसाइटी के कार्यालय पर सोसाइटी की कोर कमेटी के सदस्यों की मीटिंग की अध्यक्षता सोसाइटी के प्रधान जगदीप जुगनू ने की। इस मीटिंग में 22 सितम्बर को होने वाले अभिनव टोली के चौथे वार्षिकोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लिया गया। सोसाइटी के प्रधान ने वार्षिकोत्सव से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग सदस्यों को दिशा निर्देश दिए।  Rohtak News 16 September
           सोसाइटी के चीफ मीडिया पर्सन विपुल शर्मा ने बताया कि सोसायटी द्वारा संचालित प्रवासी मजदूरों के बच्चों को पढ़ा रही अभिनव टोली का चौथा वार्षिकोत्सव एवम मेडिकल सर्विस सेंटर की तरफ से फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प  22 सितंबर को किशनपुरा की चौपाल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता केएल मल्होत्रा होंगे एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. निकी डबास एवम अर्पिता बंसल शिरकत करेंगे।
garden city bikaner
     इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. प्रवीण मल्होत्रा, डॉ. वीपी श्योराण, डॉ. राजीव शर्मा, प्रोफेसर बलजीत सिंह, ज्योति जुनेजा, सुमित सरपंच, सरपंच बलदेव एवम सरपंच गजन सिंह शिरकत करेंगे। विपुल शर्मा ने बताया कि अभिनव टोली के चौथे वार्षिकोत्सव को आयोजित करने में एमडीएन पब्लिक स्कूल, रोहतक पूर्ण रूप से सहयोग दे रहा हैं। इस अवसर पर सोसाइटी से कुलदीप, सुनीता, ब्रह्मप्रकाश सैनी एवम विपुल मलिक मौजूद रहे। Rohtak News 16 September

पेड़-पौधे पर्यावरण के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक एवं व्यक्तिगत विकास के लिए भी जरूरी : डा. सुरेन्द्र यादव

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के यूनिवर्सिटी आऊटरिच प्रोग्राम के तहत विश्व ओजोन दिवस की पूर्व संध्या पर गांव पहरावर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Rohtak News 16 September
     मदवि यूनिवर्सिटी आऊटरिच कार्यक्रम समन्वयक डा. सुरेन्द्र यादव ने इस अवसर पर ग्रामीणों को पेड़-पौधों की महत्ता से अवगत करवाया और ओजोन दिवस बारे जानकारी दी। डा. सुरेन्द्र यादव ने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक एवं व्यक्तिगत विकास के लिए भी जरूरी हैं।
      उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे आक्सिजन देकर पर्यावरण को साफ-सुथरा रखते हैं, साथ ही पशुओं, पक्षिओं और इंसानों को खाना व फल इत्यादि प्रदान करते हैं। पेड़-पौधों से जहां वायु प्रदूषण से बचाव होता है, वहीं ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक समस्या से भी निपटा जा सकता है।
Dahiya Dental Clinic
          पर्यावरण मित्र अमित सिंघवा ने इस पौधारोपण कार्यक्रम का समन्वयन किया और पौधे उपलब्ध करवाए। इस कार्यक्रम में नीम, पीपल, बरगद, जामुन आदि के लगभग 100 पौधे गांव की गऊशाला तथा श्मशान घाट के चारों तरफ लगाए गए। Rohtak News 16 September
       इस अवसर पर मदवि कर्मी राजेश रोहिल्ला, गो ग्रीन अभियान के दीपक छारा, पीएनबी मैनेजर अरविंद, बागड़ी मिल्क पार्लर के प्रदीप श्योराण, एडवोकेट शुभम मनचंदा, सूर्यांशी भड़, दीप नारा, दीपक खत्री, राम मेहर, रामबीर, रणदीप, चेतन व वैभव समेत मदवि आउटरिच प्रोग्राम के वालंटियर्स ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। पहरावर गऊशाला के कर्मियों ने भी आयोजन सहयोग दिया।