Rohtak

कृषि मंत्री औमप्रकाश धनखड़ करेंगे दर्जनों गांवों का दौरा आज

OmExpress News / Rohtak / हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के झज्जर जिला में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औमप्रकाश धनखड़ मंगलवार को बादली विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। Rohtak News 20 August

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री धनखड़ मंगलवार की सुबह प्रात: 9.30 बजे गांव गंगड़वा इसके उपरांत जगरतपुर, एसडीएम आफिस बादली, लाडपुर, नौरंगपुर, अनाज मंडी झज्जर, सिलानी, सौंधी, फतेहपुर, इस्माइलपुर, देवरखाना व बाढ़सा गांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इन बैठकों में संबंधित गांव के साथ-साथ साथ लगते अन्य गांवों के कार्यकर्त्ता भी भागीदारी करेंगे।

बीपीएल पात्र परिवारों के लिए जिला में विधानसभावार कार्ड वितरण समारोह कल : जून

उपायुक्त संजय जून ने कहा कि जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्र नामत: बहादुरगढ़, बादली, झज्जर (अ.जा.) व बेरी में 21 जून को बीपीएल कार्ड वितरण समारोह का आयोजन होगा। विधानसभावार होने वाले कार्यक्रमों में बीपीएल परिवारों को कार्ड वितरण के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने यह जानकारी सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक के दौरान दी।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, अतिरिक्त प्रधान सचिव वी उमाशंकर, वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने भी सोमवार की सुबह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बीपीएल कार्ड वितरण समारोह, परिवार पहचान पत्र तथा मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

garden city bikaner

श्री संजय जून ने वीडियो कांफ्रेंस से मिले निर्देशों की अनुपालना करते हुए अधिकारियों को आगामी प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्ड वितरण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि हाल में किए गए बीपीएल सर्वेक्षण के पात्र परिवारों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र के फार्म भी भरे जाएंगे। परिवार पहचान पत्र के लिए सभी पात्र बीपीएल परिवारों को सभी सदस्यों का आधार व मोबाइल नंबर भी लाना होगा।

उपायुञ्चत ने बताया कि बीपीएल कार्डधारक मुख्मंत्री परिवार समृद्घि योजना के भी पात्र होंगे।  विधानसभावार होने वाले कार्यक्रम के लिए संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास, एसडीएम बेरी डा. राहुल नरवाल, बहादुरगढ़ के एसडीएम तरूण पावरिया, झज्जर की एसडीएम शिखा, सीईओ जिला परिषद अश्वनी कुमार, डीडीपीओ हरि सिंह श्योराण, डीआरओ मनबीर सांगवान, जिला खाद्य एवं पूॢत नियंत्रक अशोक शर्मा, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी अमित बंसल, जिला सांख्यिकी अधिकारी कमल मिîाल, जिला योजना अधिकारी युद्घवीर सिंह, डीएलसी हरीश शर्मा व लीड बैंक प्रबंधक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के नि:शुल्क कानूनी सहायता का लाभ उठाए किसान : अंकिता शर्मा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा)झज्जर तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा लगाए जा रहे संयुक्त जागरूकता शिविरों की श्रृंखला में सोमवार को ग्राम कासनी में ग्राम स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डालसा सचिव अंकिता शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से डॉ. रमेश लांबा, एसएमएस एसडीओ डा. रमेश, बीएओ साल्हावास, डॉ. सुरेन्द्र डागर एडीओ, ओमप्रकाश एडीओ, सरपंच मंजू देवी व गांव के प्रगतिशील किसान मौजूद रहे। Rohtak News 20 August

डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने किसानों को किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ट्रैक्टरों एवं अन्य कृषि के उपकरणों का बीमा कराने, मृदा स्वास्थय कार्ड आदि के विषय में जानकारी दी। डालसा सचिव ने मौजूद किसानों को बताया यदि किसी किसान को किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी परामर्श व वकील मुहैया कराया जा सकता है।

इस अवसर पर किसानों ने अपनी समस्याओं से डालसा सचिव को अवगत कराया। उन्होंने किसानों को बताया कि यदि उनकी समस्या का समाधन नहीं होता तो  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उनकी सहायता करेगा। किसान कृषि व किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट एग्री हरियाणा को समय-समय पर चैक करे जिससे विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती रहे तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सके।

शिविर में डॉ. रमेश लांबा एसएमएस एसडीओ ने धान, बाजरा, व कपास की फसल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने धान, बाजरा व कपास की फसल में लगने वाले विभिन्न कीटों, बीमारियों और खरपतवारों के बारे में बताया तथा बीज व पौध रोपण के उचित समय तथा विभिन्न दवाईयों के उचित समय तथा उचित मात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किसानों को अपने ही खेतों में तैयार किए गए बीजों का उपयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर किसानों को बीज उपचार तथा पौध उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जागरूकता शिविर में किसानों को अपनी सोसाइटी रजिस्ट्रर कराने के बारे में भी प्रेरित किया। इस जागरूकता शिविर के अंत में किसानों के सवालों के जवाब भी डालसा सचिव अंकिता शर्मा व डॉ. रमेश लांबा द्वारा दिए गए।

thar star enterprises new

इंडियन जागृति मंच के संस्थापक ने फलदार पौधे लगाकर मनाया अपनी बेटी का जन्म दिन

पर्यावरण को बढ़ावा देने को बढ़ावा देने हेतु काम कर रही सामाजिक संस्था इंडियन जागृति मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष चैनसुख गुरहिया ने अपनी बिटिया विनीता सिंह का 12वां जन्म दिवस अपने पैतृक गांव डावला में हर वर्ष की भांति इस बार भी बाबा अम्बरदास वाली प्याऊ में फलदार पौधे लगाकर मनाया।

चैनसुख गुरहिया ने कहा कि हमें हर खुशी के मौके पर पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण हेतु पेड़ पौधे लगाने चाहिए क्योंकि आज शहरों, गांवों तथा जंगलों में पेड़ लगाने की बजाए लगातार पेड़ों की बेतहाशा कटाई की जा रही है। यही कारण है कि आज भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रकृति तांडव मचा रही है। पहाड़ दरक रहे हैं, नदियां अपने रौद्र रूप दिखा रही हैं। प्रकृति के इस रौद्र रूप से पूरा विश्व चिंतित है।

इंडियन जागृति मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की खुशी अथवा कार्यक्रम की शुरूआत पेड़-पौधे रोप कर की जाए। इस मौके पर विनीता के परिजन व गांव के अन्य लोग उपस्थित थे।

सीएम जन आशीर्वाद यात्रा का 27 को होगा बादली हलके में आगमन-धनखड़

हमारी सरकार ने पौने पांच साल में जनभावनाओं के  अनुरूप प्रदेश में विकास कार्य किए हैं, इन पौने पांच सालों का हिसाब देने और अगले पांच वर्षों के लिए फिर से आशीर्वाद लेने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा लेकर 27 अगस्त को बादली विधान सभा क्षेत्र पंहुच रहे हैं।

जन आशीर्वाद यात्रा का बादली विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश होते ही गंगड़वा गांव में भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा। सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करने के लिए कार्यकर्त्ताओं में उमंग व उत्साह का माहौल है। बादली हलके से विधायक, प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्त्ताओं के साथ समीक्षा करते हुए यह बात कही।

कृषि मंत्री धनखड़ ने कहा कि गंगड़वा गांव में जन आशीर्वाद यात्रा का गंगड़वा, लुकसर, देशलपुर, जगरतपुर, बुपनिया और शाहपुर के ग्रामीण स्वागत करेंगे। गुभाना गांव में गुभाना व माजरी, बादली में एमपी माजरा, पेलपा, दरियापुर, लगरपुर, लोहट, बाढ़सा, मुंडाखेड़ा, देवरखाना, इस्माइलपुर, फतेहपुर, सौंंधी, निमाणा,ख्खुंगाई, खेडक़ा गुर्जर, गोयला कलां, ख्खेड़ी जट्ट, पाहसौर के ग्रामीण स्वागत करेंगे जबकि बादली बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री जन सभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि बादली के बाद लाडपुर, बामडौला, कुकडौला, मुनीमपुर, कलोई, सुहरा होते हुए जन आशीर्वाद यात्रा गांव सिलाना पंहुचेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिलाना में जिला में प्रस्तावित सबसे बड़े खेल स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

कृषि मंत्री ने बताया कि सिलाना में नौरंगपुर, सिलानी केशो, सिलानी जालिम, याकूबपुर, नंगला, कुतानी, दादरी तोय, सुलौधा, गिजाड़ौद, सिकंदरपुर, कोट, बोडिय़ा, बाजितपुर, जहांगीरपुर, जाहिदपुर, रईया, डावला और बाबरा के कार्यकर्त्ताओं की जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं का आह्वान किया घर घर जाकर जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण दें।

धनखड़ ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा की आगे की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को साल्हावास,धारौली ,तुंबाहेड़ी, बाबेपुर, सुबाना, छपार, अहरी, कोका, कुलाना, माछरौली, दादनपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई है ताकि बादली हलके में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया जा सके।

मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 58 महीने में मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए ढ़ांचागत विकास के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को प्रमुखता से किया। बिना पर्ची-खर्ची के योग्य युवाओं को सरकारी नौकरी दी, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बनाई. बादली हलके के ग्रामीण क्षेत्र में शहरी तर्ज पर मूलभूत सुविधाओं में सुधार किया।  Rohtak News 20 August

उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता जर्नाद्घन ने फिर से भाजपा को प्रदेश की सेवा का अवसर देने का मन बना लिया है। सीएम मनोहर लाल जनता का आशीर्वाद लेने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं। जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कालका से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुभारंभ करवाया था। जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर आठ सितंबर को रोहतक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।

इस अवसर पर हिसार विवि प्रंबधन बोर्ड सदस्य आनंद सागर, डॉ. राजीव कटारिया,बंटी सौलधा, डीपी कौशिक, 360 पालम के प्रधान रामकरण सोलंकी, विनोद बाढ़सा, अनिल शाहपुर, बिजेंद्र मांडौठी, अमित छनपाडिय़ा, जीते प्रधान, चेयरमैन जोगेंद्र बाढ़सा, सहित अन्य गांवों से पंहुचे गणमान्य लोग प्रशासन की ओर से एसडीएम बादली शंभु, बीडीपीओ रामकरण सहित अन्य अधिकारी जन आशीर्वाद यात्रा का उपस्थित थे।

इन्नोवेटिव रिसर्च प्राब्लम्स विषय पर विशेष व्याख्यान

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर में संचालित-पेडागोजी, इन्नोवेटिव रिसर्च प्रैक्ट्सि एंड एक्सटेंशन एक्टिीविटीज विषयक कैपीसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में आज आईआईटी, दिल्ली के डा. विवेक कुमार तथा अमेटी यूनिवर्सिटी, गुरूग्राम की प्रो. पूजा राणा ने विशेष व्याख्यान दिए।

सुबह के सत्र में डा. विवेक कुमार ने-इन्नोवेटिव रिसर्च प्राब्लम्स विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने शोध के क्षेत्र में रचनात्मक और नवीनतम दृष्टिकोणों के महत्त्व, कार्यप्रणाली और प्रयोग बारे विस्तृत जानकारी दी। दोपहर बाद के सत्र में प्रो. पूजा राणा ने इंपोर्टेंस ऑफ साइंटिफिक राइटिंग विषय पर जानकारी दी।

उन्होंने बेहतर रिसर्च राइटिंग के गुर डेलीगेट्स के साथ सांझा किए और शोध संचार में संचार की महत्ता को रेखांकित किया। आयोजन सचिव डा. अंजू धीमान ने कार्यक्रम का समन्वयन किया।

एफडीसी के निदेशक प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार की पं. मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग स्कीम के अंतर्गत संचालित यह कार्यक्रम 23 अगस्त तक चलेगा।

Rohtak

अनुसूचित जाति समाज ने डॉ. रघुबीर कादियान का पुतला फूंका

बीते दिन रोहतक में हुई महापरिवर्तन रैली में बेरी विधायक डॉ. रघुबीर कादियान द्वारा अनुसूचित समाज पर की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ गया है। इसके विरोध में सोमवार शाम को डॉ. अम्बेडकर चौंक पर अनुसूचित जाति के लोगों ने पार्षद सुरेश किराड़ के नेतृत्व में बेरी विधायक डॉ. रघुबीर कादियान का पुतला फूंका और समाज से माफी मांगने को कहा।

इस अवसर पर अनुसूचित समाज ने चेतावनी दी कि हरियाणा में पगड़ी को 36 बिरादरी की आन-बान-शान समझा जाता है लेकिन डॉ. कादियान ने पगड़ी को साबुन से धोकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा के सिर पर रखने की जो बात कही, वह बेहद निंदनीय है और समाज के ताने-बाने पर जाति-पाति का कुठाराघात है। अगर विधायक ने माफी नहीं मांगी तो अनुसूचित समाज उनके निवास का घेराव करेगा।

पार्षद सुरेश किराड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अनुसूचित समाज की वोट लेकर अनदेखी की है लेकिन अब अनुसूचित समाज जागरूक हो गया है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का बहिष्कार करेगा और जिस साबुन से बेरी विधायक पगड़ी धोने की बात कर रहे हैं, उसी साबुन से कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का काम करेंगे। इस अवसर पर लोगों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की।

इस मौके पर सूरत सिंह खटक, अशोक खुंडिया, जोनी सरोहा, रतन लाल, सोनू किराड़, कविता खटक, अनीता इन्दौरा, ललित कुमार, अनिल खटक, अमित चहल, मदन सरोहा, सोहन वाल्मीकि, चांदराम, विजय सहरावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

युगों-युगों तक याद किए जाएंगे राजीव गांधी-बिमल मिनोचा

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनके 75वें जन्मदिवस पर आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार सैल के उपाध्यक्ष बिमल मिनोचा की अगुवाई पर स्थानीय कांग्रेस भवन में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक याद किया गया। Rohtak News 20 August

इस अवसर पर बिमल मिनोचा ने कहा कि राजीव गांधी एक महान नेता थे, जिन्होंने देश को एक नई दिशा देने का काम किया। उनके कुशल नेतृत्व के कारण ही भारत कम्प्यूटर शक्ति से लैस हो सका। उन्होंने विदेशों की नई-नई तकनीकों के जरिए देश का विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने देश के युवाओं के लिए विकासात्मक योजनाएं क्रियान्वित की।

Laxminath Papad Bikaner

बिमल मिनोचा ने कहा कि राजीव गांधी ऐसी महान शख्सियत थे, जिन्होंने देश के युवाओं को नई दिशा दी तथा देश को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दिया। ऐसे महान नेता युगों-युगों तक याद किए जाते रहेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से दलीप सिंह, कृपाल सिंह गुलाटी, प्रिंस मल्होत्रा, बिट्टू शर्मा, करण कुमार, गौरव, राकेश, कुमार आकाश, आदिश, तरूण, कर्ण वोहरा, अमन बिन्द्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

राजीव गांधी के संघर्ष को व्यर्थ नहीं जाने देंगे-संदीप हुड्डा

हरियाणा किसान कांग्रेस के वाईस चेयरमैन संदीप हुड्डा के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 75वां जन्म दिवस स्थानीय लक्खी राम अनाथालय में बच्चों को फल व दूध वितरित कर मनाया।

इस अवसर पर संदीप हुड्डा ने कहा कि 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे और संभवत: दुनिया के उन युवा राजनेताओं में से एक रहे, जिन्होंने सरकार का नेतृत्व किया है। उन्होंने कहा कि देश में पीढ़ीगत बदलाव के अग्रदूत राजीव गांधी को देश के इतिहास में सबसे बड़ा जनादेश प्राप्त हुआ था।

उनका कहना था कि अपनी मां की हत्या के शोक से उबरने के बाद उन्होंने लोकसभा के लिए चुनाव कराने का आदेश दिया। उस चुनाव में कांग्रेस को पिछले सात चुनावों की तुलना में लोकप्रिय वोट अधिक अनुपात में मिले और पार्टी ने 508 में से रिकॉर्ड 404 सीटें हासिल की।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को बम्बई में हुआ था। वे सिर्फ तीन वर्ष के थे जब भारत स्वतंत्र हुआ और उनके दादा स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने। उनके माता-पिता लखनऊ से नई दिल्ली आकर बस गए। उनके पिता फिरोज गांधी सांसद बने एवं जिन्होंने एक निडर तथा मेहनती सांसद के रूप में ख्याति अर्जित की।

संदीप हुड्डा ने कहा कि राजीव गांधी ने अपना बचपन अपने दादा के साथ तीन मूर्ति हाउस में बिताया जहां इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री की परिचारिका के रूप में कार्य किया। वे कुछ समय के लिए देहरादून के वेल्हम स्कूल गए लेकिन जल्द ही उन्हें हिमालय की तलहटी में स्थित आवासीय दून स्कूल में भेज दिया गया।  Rohtak News 20 August

उन्होंने बताया कि राजीव गांधी को हवाई उड़ान उनका सबसे बड़ा जुनून था। अपेक्षानुसार इंग्लैंड से घर लौटने के बाद उन्होंने दिल्ली फ्लाइंग क्लब की प्रवेश परीक्षा पास की एवं वाणिज्यिक पायलट का लाइसेंस प्राप्त किया। जल्द ही वे घरेलू राष्ट्रीय जहाज कंपनी इंडियन एयरलाइंस के पायलट बन गए। कैम्ब्रिज में उनकी मुलाकात इतालवी सोनिया मैनो से हुई थी जो उस समय वहां अंग्रेजी की पढ़ाई कर रही थीं।

हरियाणा किसान कांग्रेस के वाईस चेयरमैन के अनुसार उन्होंने 1968 में नई दिल्ली में शादी कर ली। वे अपने दोनों बच्चों, राहुल और प्रियंका के साथ नई दिल्ली में इंदिरा गांधी के निवास पर रहे। आस-पास राजनीतिक गतिविधियों की ऐसी हलचल के बावजूद वे अपना निजी जीवन जीते रहे लेकिन 1980 में एक विमान दुर्घटना में उनके भाई संजय गांधी की मौत ने सारी परिस्थितियां बदल कर रख दीं।

उन्होंने बताया कि राजीव गांधी पर राजनीति में प्रवेश करने एवं अपनी माँ को राजनीतिक कार्यों में सहयोग करने का दवाब बन गया। फिर कई आंतरिक एवं बाह्य चुनौतियाँ भी सामने आईं। पहले उन्होंने इन दबावों का विरोध किया लेकिन बाद में वे उनके द्वारा दिए गए तर्क से सहमत हो गए। उन्होंने अपने भाई की मृत्यु के कारण खाली हुए उत्तर प्रदेश के अमेठी संसद क्षेत्र का उपचुनाव जीता।

हरियाणा किसान कांग्रेस के वाईस चेयरमैन ने कहा कि गांधी से ज्यादा दुखद एवं कष्टकर परिस्थिति में कोई सत्ता में क्या आ सकता है जब 31 अक्टूबर, 1984 को अपनी मां की क्रूर हत्या के बाद वे कांग्रेस अध्यक्ष एवं देश के प्रधानमंत्री बने थे लेकिन व्यक्तिगत रूप से इतने दु:खी होने के बावजूद उन्होंने संतुलन, मर्यादा एवं संयम के साथ राष्ट्रीय जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन किया।

संदीप हुड्डा ने कहा कि हरियाणा किसान कांग्रेस राजीव गांधी के संघर्ष को व्यर्थ नहीं जाने देगी। राजीव गांधी की याद में अगले एक महीने तक हरियाणा किसान कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाएगी और गांव-गांव, घर-घर जाकर कांग्रेस की मजबूती के लिए प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश में पंचायती राज की व्यवस्था दी थी, जिससे देश के लाखों किसान खुशहाल हुए थे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ओबीसी सैल के महासचिव पंकज भट्टी, पूर्व प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र लाला, नवीन जांगड़ा, सोनू जांगड़ा, प्रदीप हुड्डा, सुमित हुड्डा आदि मौजूद रहे। Rohtak News 20 August