ग्रैंड विंटर कार्निवाल में हरियाणवी सुपर स्टार देवा के पहुंचने से प्रशंसकों की बांछे खिली
OmExpress News / रोहतक / अनूप कुमार सैनी / स्थानीय सेक्टर-3 स्थित स्काईटेक मॉल में चल रहे ग्रैंड विंटर कार्निवाल में आज हरियाणवी सुपरस्टार देवा के आने से दर्शकों की बांछे खिल गई। मॉल में युवाओं ने खूब हूटिंग की तथा तालियों की गडगडाहट के साथ देवा का स्वागत किया। सैंकडों युवा प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित नजर आये। Rohtak News
देवा ने भी अपने प्रशंसकों के साथ खूब सेल्फी खिंचवाई तथा अपनी शानदार प्रस्तुतियों से युवा वर्ग को खूब नचाया। ग्रैंड विंटर कार्निवाल के चौथे दिन आज मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोर्डिनेटर व जिला प्रवक्ता एडवोकेट रमेश खुराना रहे। Rohtak News
रमेश खुराना ने कहा कि कलाकार ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं। इससे बड़ी समाजसेवा कोई नहीं होती, जो किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सके। उन्होंने कहा कि आज तनाव भरे जीवन में मनोरंजन बेहद जरूरी है। स्वस्थ मनोरंजन से मनुष्य स्वयं को ऊर्जावान महसूस करता है। इसलिए कलाकारों का यह फर्ज बनता है कि वे अपनी कला के हुनर से सभी के चेहरे पर हंसी लाएं।
कार्यक्रम संयोजिका खुशी मलिक ने बताया कि आज देर शाम तक चले कार्यक्रम में युवा वर्ग के चहेते हरियाणवी सुपरस्टार देवा की प्रस्तुतियों से युवा वर्ग बेहद उत्साहित नजर आया। चारों तरफ सीटियों व हूटिंग के बीच देवा ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।
उन्होंने युवा वर्ग को नशे से दूर रहने तथा राष्ट्र सेवा के लिए जान तक न्योछावर करने को तैयार रहने का संदेश दिया। देवा ने दिल्ली की कलाकार करिश्मा शर्मा आज ‘गाम बोलै सै’, ‘पल्लो लटकै’, ‘सुट्टा’ पर खूब ठुमके लगाए तथा युवा वर्ग को नाचने पर मजबूर कर दिया।
वहीं आज एमडीएन स्कूल की छात्राओं अनुष्का, तमन्ना, तान्या, शगुन, अनुष्का, वंशिका, स्नेहा, दीक्षा, भाव्या, सुमेधा, आशिमा, हर्षिता, दीक्षा व मानसी ने जबरदस्त हरियाणवी प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। हजारों दर्शकों की भीड़ ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति को खूब सरोहा तथा दिल खोल कर तालियों से आर्शिवाद दिया। वहीं रिद्ध-सिद्धी, हर्षिता, खुशी, हितेश ने भी शानदार प्रस्तुति दी।
एमडीएन स्कूल की तमन्ना ने ‘बोल तेरे मीठे-मीठे’ पर प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। खुशी मलिक ने बताया कि मैलोडी बैंड के साहिल सिक्का, सागर खरोलिया व जतिन आहूजा ने ‘गुलाबी आंखें’, ‘मेरे सपनों की रानी’, ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’, ‘बुल्लेया’ व ‘मेरे रश्के कमर’ आदि के जरिए लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि हंसी-खुशी के बीच आज के कार्निवाल में युवा वर्ग बेहद उत्साहित नजर आया। आगे वीक एंड के चलते सैंकड़ों लोग कार्निवाल में आने का मन बनाए बैठे हैं। ऐसे में अगले तीन दिनों में और भी शानदार प्रस्तुतियां दर्शकों को देखने को मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि सभी मनोरंजन प्रेमी दर्शकों का कार्निवाल में स्वागत है। कार्निवाल में डॉ. आनंद शर्मा, विश्वदीपक त्रिखा, रवि मलिक, एडवोकेट कमलेश चहल, जसबीर मलिक, कैप्टन जगवीर मलिक, अविनाश सैनी, अनिल लाठ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
सितंबर माह में ट्रैवल एजेंट राहुल हत्या के तीन आरोपी काबू, अदालत से आरोपी दो दिन रिमाण्ड पर
हर्षित सैनी / रोहतक पुलिस की सीआईए शाखा-2 ने सिंतबर माह में ट्रैवल एजेंट राहुल की हत्या के मामलें में फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जिनको अदालत में पेश करने के बाद दो दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है।
अपराध शाखा-2 के प्रभारी उप निरीक्षक आजाद सिंह ने बताया कि सितंबर महिने में कुछ युवक आस्कर हस्पताल रोहतक में राहुल को मृत अवस्था में छोड़ कर फरार हो गये थे। पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिहं रंधावा ने मामलें कड़ा संज्ञान लेते हुए केस की जांच तुरंत सीआईए-2 को सौंप दी और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए थे। Rohtak News
उन्होंने बताया कि एसआई अनेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने कारवाई करते हुए हत्या के साजिशकर्ता सोनू पुत्र वेदप्रकाश मुबारकपुर किशन विहार दिल्ली और धीरेन पुत्र सुरेन्द्र नयां बास दिल्ली को काबू कर लिया था। पुलिस रिमाण्ड के दौरान धीरेन ने वारदात में प्रयोग स्कार्पियों गाड़ी को अपने गांव नया बांस से बरामद करवा दिया था।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वीरवार को हत्या की वारदात में शामिल आरोपी अनिल उर्फ एप्पल पुत्र रोहताश एवं सुधीर उर्फ काला पुत्र राजबीर गांव खेड़ा खुर्द दिल्ली और सचीन पुत्र अनिल कुमार हरेवाली दिल्ली को सैक्टर-2 से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आऱोपियों को दो दिन के रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि विगत 27 सितम्बर को शाम के समय आस्कर हस्पताल में चार-पांच लड़के मृत अवस्था में एक नौजवान लड़के को छोड़कर अपनी गाड़ी लेकर भाग गए थे। पुलिस कारवाई के दौरान मृतक की पहचान राहुल वासी इन्द्र इन्कलेव कराड़ी दिल्ली के रुप में हुई थी।
पुलिस ने आस्कर हस्पताल के डाक्टर विपिन की शिकायत पर थाना पीजीआई में केस संख्या 286 धारा 302, 201, 34 आईपीसी के तहत दर्ज करके कार्रवाई शुरु की गई थी। पुलिस ने हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नेकीराम के छात्र साहिल की हत्या के दो आरोपी एक दिन रिमाण्ड पर – Rohtak News
हर्षित सैनी / रोहतक पुलिस की अपराध शाखा-2 ने नेकीराम कालेज के छात्र साहिल की हत्या के मामलें में कारवाई करते हुए वारदात में शामिल दो आऱोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। आरोपी अदालत में पेश करने के बाद एक दिन के रिमाण्ड पर लिए हैं।
प्रभारी अपराध शाखा-2 उप निरीक्षक आजाद सिंह ने बताया कि नेकीराम कालेज के छात्र साहिल की हत्या के मामलें में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की धरपकड़ जारी है। उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार ने वीरवार को वारदात के दो आरोपी सन्नी पुत्र बिजेन्द्र गांव बहराणा और मनीष पुत्र बेदपाल समचाना को झज्जर रोड़ से गिरफ्तार करने के बाद एक दिन के रिमाण्ड पर लिया है।
गौरतलब है कि नेकीराम कालेज में छात्र साहिल की चाकु मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके कारवाई करते हुए मुख्य आरोपी अर्पित पुत्र धर्मेन्द्र गांव सुनारियां कलां, नवीन उर्फ भोलू पुत्र शमशेर सिंह गांव रिठाल नरवाल, आरोपी राहुल, आरोपी नवीन उर्फ काला पुत्र शमशेर सुनारियां कलां, राहुल उर्फ धोला पुत्र हरिओम फरमाणा खास एवं अंकित पुत्र जगबीर गांव लकड़िया जिला झज्जर को रिमाण्ड पर लेने के बाद जेल भेज दिया गया।
उप निरीक्षक आजाद सिंह ने बताया कि पुलिस हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी सन्नी और मनीष को एक दिन के रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी : डा. कौर
हर्षित सैनी / जेआर किसान होम्योपैथी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की ओर से शनिवार को गांव माड़ौदी में खासतौर से महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प लगाया गया। कैम्प में गांव व करीबी गांवों से सैंकड़ों मरीज उपचार के लिए पहुंचे। होम्योपैथी मेडिकल कालेज में गायनो कोलोजिस्ट विभाग से महिला रोग विशेषज्ञ डा. सनमीत कौर व डा. वर्षा ने महिला मरीजों की जांच की और उनको यथा उपचार दिया।
डा. कौर ने बताया कि शिविर में आई मरीजों में ज्यादातर सफेद पानी आना, मूत्र मार्ग से संबंधित संक्रमण, पेट दर्द, कमर दर्द व जोड़ों के दर्द के मरीज आए। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीजों की जांच से पाया कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभाव है। वे अपनी व घर की साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान नहीं देती। हो सकता है वे महिलाएं बच्चों की ज्यादा देखभाल करती हों लेकिन अपनी देखभाल में कमी देखी गई है, जो सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि अपनी देखभाल न होने की वजह से अनेक प्रकार के रोगों को बुलावा दे दिया जाता है, जो बाद में परेशानी का कारण बनती है। इसलिए शिविर में आई सभी महिला मरीजों का न केवल उपचार किया गया बल्कि उन्हें भविष्य में स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित भी किया गया।
डा. सुमन बलहारा ने बताया कि कैम्प में 166 मरीज आए जिनमें बच्चे व पुरुष भी थे। डा. बलवान व डा. वर्षा ने उन मरीजों का भी उपचार किया। सभी मरीजों को एक सप्ताह की दवाइयां फ्री में दी गई। उन्होंने बताया कि इन मरीजों में ज्यादातर त्वचा रोग, नज़ला व खांसी के मरीज थे। ब्लड प्रेशर व वायरल बुखार के मरीज थे।
कैम्प में आए लोगों को सेहत से जुड़ी सामान्य जानकारियां दी गई तथा साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया। कैम्प में मेडिकल इंटर्न आकांक्षा, नितीका व पायल का विशेष सहयोग रहा।
खिड़वाली गांव में स्वयंसेवकों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली – Rohtak News
हर्षित सैनी / राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खिड़वाली के प्रांगण में चल रहे एनएसएस शिविर के चैथे दिन शनिवार को स्वयंसेवकों ने गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को गांव में साफ-सफाई रखने का आह्वान किया।
रैली के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए इतिहास की प्रवक्ता एवं प्रोग्राम आॅफिसर हेमा ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आज निकाली गई स्वच्छता रैली का मकसद सही मायने में तभी पूरा होगा, जब ग्रामीण इस स्वच्छता अभियान में अपना अहम योगदान देकर इसे गंदगी से मुक्त करेंगे। Rohtak News
बाॅयोलाॅजी की प्रवक्ता प्रीति ने स्वच्छता के साथ-साथ ग्रामीणों को नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारा गांव, जिला, राज्य व देश तभी विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है, जब हम इन्हें नशे से मुक्त करेंगे।
इस अवसर पर हार्ट फूलनेस संस्था से आए ब्रिगेडियर एमएस हुड्डा ने स्वयंसेवकों को मेडीटेशन के फायदों के बारे में बताते हुए उन्हें मेडीटेशन करने की विधि से भी अवगत करवाया। साथ ही कहा कि जो व्यक्ति नियमित तौर पर मेडीटेशन करता है, उनका मन हमेशा शांत व प्रसन्नचित रहता है। जो उन्हें स्वस्थ शरीर व लम्बी आयु प्रदान करता है। इस मौके पर अंग्रेजी प्रवक्ता अल्का ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
देशव्यापी महा हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे सीटू कार्यकर्त्ता
अनूप कुमार सैनी / भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा ब्लॉक कमेटी कलानौर (सम्बन्धित सीटू) का तीसरा ब्लॉक सम्मेलन लाहली गांव में संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत ब्लॉक प्रधान सूरजभान ने यूनियन का झंडा फहरा कर किया। सम्मेलन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान सूरजभान व अशोक गुढाण ने संयुक्त रूप से तथा मंच संचालन सुरेंद्र ने किया।
सम्मेलन में 21 सदस्यीय ब्लॉक कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें ब्लॉक प्रधान अशोक गुढाण,सचिव सूरजभान आवल व कैशियर सुदरंलाल व कुलदीप लाहली को उपप्रधान व सुरेंद्र सैम्पल, सुमन, चुन्नीलाल, सत्यवान, कमलेश को कमेटी सदस्य सर्वसम्मति से चुना गया।
नवनिर्वाचित सचिव ने बताया कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आगामी 8-9 जनवरी को होने वाली देशव्यापी महा हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेने का प्रस्ताव पास किया गया। इसकी तैयारी के लिए सभी गांव में प्रचार प्रसार किया जाएगा और भाजपा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा। सम्मेलन में 4 जनवरी को होने वाले जिला सम्मेलन के लिए 26 सदस्य डेलीगेटों का चुनाव भी किया गया।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भवन निर्माण कामगार यूनियन के प्रदेश सचिव कामरेड विनोद और सीटू जिला सचिव प्रकाशचंद्र ने संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन ऐसे मौके पर हो रहा है, जब देश की मेहनत पर जनता अपने अधिकारों के लिए संघर्ष में है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में लगातार बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी के कारण निर्माण मजदूरों का जीना दूभर हो गया है और निर्माण मजदूरों को काम मिलना मुश्किल हो रहा है। निर्माण मजदूरों के लिए बने कल्याण बोर्ड से सुविधा दिलाने के नाम पर भाजपा सरकार के कुछ मंत्रियों की सह पर उनके लग्गे-भग्गे व्यापक स्तर पर मजदूरों से हजारों रुपए ऐंठ रहे हैं। जिस कारण कल्याण बोर्ड में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
सम्मेलन का समापन करते हुए जिला सचिव सतपाल और जिला उपप्रधान रणधीर सिसर ने कहा कि अच्छे दिन का वादा करके सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार आज जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही है। उनके वायदों पर जनता सवाल ना करें इसलिए आम जनता को मंदिर, मस्जिद, आरक्षण, गाय, गीता के नाम से लड़ाया जा रहा है।
उनका कहना था कि सरेआम दलितों पर महिलाओं व बच्चियों के साथ गैंगरेप वे सरेआम जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसका उदाहरण कुछ दिन पहले दबंग लोगों द्वारा आगरा में पेट्रोल छिड़क कर जलाई गई दलित लड़की है। इस घटना की निंदा करते हुए सम्मेलन में प्रस्ताव पास किया गया कि उन दरिंदों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
सीटू नेताओं ने कहा कि भाजपा की बेटी बचाओ का नारा आज के दिन झूठा साबित हो रहा है। सम्मेलन ने सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के काम को ऑनलाइन कर मजदूरों से ठगी का रास्ता खोलने के खिलाफ 31 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का फैसला किया गया।