SBI-BANK

OmExpresss News / नई दिल्ली / अगर आपका भी बैंक खाता देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो ये खबर आपके लिए खास है। खबर खास इस लिए क्योंकि 1 जुलाई से बैंक के बड़े नियम में बदलाव होने जा रहा है। एसबीआई लोन के नियमों में बदलाव करने जा रहा है जो 1 जुलाई से लागू होगी। आपको बता दें कि स्टटे बैंक ऑफ इंडिया पहला बैंक है जो आरबीआई के रेपो रेट के साथ अपने होम लोन के ब्याज दरों में बदलाव करेगा। SBI Rule Change

खाताधारकों पर असर

एसबीआई की ओर से कहा गया है कि 1 जुलाई से रेपो रेट से जुड़े होम लोन ऑफर किए जाएंगे। मतलब ये कि अगले महीने से एसबीआई की होम लोन की ब्याज दर पूरी तरह रेपो रेट पर आधारित हो जाएगी। मतलब जब जब आरबीआई रेपो रेट में बदलाव करेगा उसी आधार पर एसबीआई की होम लोन की ब्‍याज दर भी तय होगी। SBI Rule Change

HFL Group

बैंक के बड़े नियम में बदलाव

आपको बता दें कि अब तक आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बदलाव के बाद भी एसबीआई अपने हिसाब से होम लोन ब्याज दरों को तय करता है, लेकि न 1 जुलाई से ऐसा नहीं होगा। 1 जुलाई से बैंक के रेपो रेट में बदलाव हुआ तो एसबीआई के होम लोन की ब्याज दरें भी उसी के मुताबिक घटेंगी या बढ़ेंगी। खास बात ये है कि RBI ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती कर दी है। आर बीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है। एसबीआई पहला बैंक है, जिसने आवास ऋण की दरों को सीधे आरबीआई द्वारा निर्धारित नीतिगत ब्याज दरों से जोड़ा है।

ब्याज दरों में कटौती

1 जुलाई से आम लोगों को झटका लगने वाला है। अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड , सुकन्या योजना या फिर नेशनल सेविंग स्‍कीम में निवेश कर रखा है तो 1 जुलाई से इसकी ब्याज दर में गिरावट आने वाली है। मोदी सरकार स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्‍याज दर में कटौती करने की तैयारी में है। जल्द इसे लेकर सरकारी नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। SBI Rule Change