Terapanth Professional Forrum
Terapanth Professional Forrum
“क्या मिला अल्पसंख्यक बनकर” विषयक संगोष्ठी का आयोजन

बीकानेर । तेरापन्थ प्रोफेशनल फोरम बीकानेर द्वारा तेरापन्थ भवन में बहुश्रुत मुनि श्री राजकरण जी के सान्निध्य में “क्या मिला अल्पसंख्यक बनकर” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता अल्पसंख्यक विभाग के जिला अधिकारी श्री एम.सलीम ने बताया की जैन समाज को जनवरी 2014 मे अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान किया गया। अल्पसंख्यक समुदाय के व्यवसायी एवम् विध्यार्थी वर्ग हेतु सरकारी स्तर पर अनेक महत्वपूर्ण योजनाएँ प्रारंभ की गयी हें जिनमें सावधि ऋण योजना, शिक्षा ऋण योजना, कौशल विकास, व्यवसायिक प्रशिक्षण, छात्रवृति आदि अनेक महत्वपूर्ण उपक्रम शामिल हें। कार्यक्रम में जिला उद्‍योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र सेठीया ने बताया की सरकार द्वारा लघु एवम् माइक्रो लेवल के उद्‍योगो के लिए अनेक योजनाएँ प्रारंभ की गयी हें। चूँकि बेरोज़गारी देश में सबसे बड़ा अभिशाप हें अतः ये योजनाएँ देश की बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण एवम् मील का पत्थर हे। अल्पसंख्यक विभाग के श्री अज़ीज अह्मद ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। महापौर श्री नारायण चोपडा ने एक पुस्तिका का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यकर्म में श्री राजेंद्र सेठीया, डॉ। रामलाल दफ़्तरी, भंवरलाल ड़ागा, बसंत नौलखा, विजय कोचर, मेघराज बोथरा, जैन लूणकरण छाजेड, शुभकरण सामसुखा आदि भी सहभागी बने। कार्यक्रम को मुनि श्री राजकरण जी, मुनि श्री पीयूष कुमार, महापौर नारायण चोपड़ा ने संबोधित किया। स्वागत अध्यक्ष एस। के। चोपडा व आभार उपाध्यक्ष आर। के। जैन ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रो। नीलम जैन ने किया।