बीकानेर । श्रीनारी सेवा उत्थान समिति द्वारा शैक्षणिक,खेलकूद,प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए रविवार को जिले की 120 युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। होटल रेजीडेन्सी सभागार में सर्वसमाज की प्रतिभाओं में इंलैण्ड से अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में बी.टेक की उपाधि के साथ श्रेष्ठ इंजीनियर का पुरस्कार पाने वाली कुमारी अदित्ति माथुर और संभाग के सबसे बड़े डॅंूगर महाविद्यालय छात्रा संघ की पहली छात्रा अध्यक्ष चुने जाने जानी वाली कुमारी ज्योति चौधरी और वेटरन एथलीट मोहन सिंह सांखला भी शामिल थे। राज्य विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी,कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी,महापौर नारायण चौपड़ा,शिव बाड़ी के अधिष्ठाता स्वामी सोमगिरी जी महाराज ,हाजी फरमान अली,रानी बाजार गुरूद्वारा के प्रमुख ग्रंथी गुरूप्रीत सिंह और पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा ने प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्वामी सोमगिरी महाराज ने कहा कि हम आज विकास,प्रगति और तकनीकी नाम के नाम पर भटक रहे हैं। भारतीय संस्कृति ने अपने जीवन दर्शन के कारण ही विश्व में गुरू का दर्जा प्राप्त किया । हमें अपनी सफलता मां भारती के चरणोंमें समर्पित करते हुए मानव और पर्यावरण संस्कृति के कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प लेना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेता प्रतिपक्ष डूडी ने कहा कि सर्व समाज की प्रतिभाओं का सम्मान अच्छी सोच का अनुकरणीय कार्य है। प्रतियोगी युग में बच्चों की सफलता के लिए माता-पिता और गुरू भी धन्यवाद के पात्रा है। ऐसे समारोह से बच्चों के उत्साहवर्द्धन के साथ ही दूसरों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मुख्य अतिथि विधायक भंवर सिंह भाटी ने कहा कि चिकित्सा,इंजीनियरिंग वैज्ञानिक और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बीकानेर के छात्रा-छात्राओं ने अच्छी सफलता अर्जित की है। अदित्ति ने इंग्लैण्ड में शैक्षणिक क्षेत्रा में सम्मानित होने से बीकानेर गौरवान्वित हुआ है। प्रतिभाओं का सम्मान अन्य को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।
विशिष्ट अतिथि महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि संकल्प और समर्पण का भाव रखने वाले सैदव बुलंदियों को छूते हैं। गीता का ज्ञान हमारे लिए श्रेष्ठतम है। गुरूजनों के प्रति समर्पित रहकर कार्य करने से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा ने सभी प्रतिभाओं को बधाई देते हुए अदित्ति की उपलब्धि को प्रेरणादायी बताया। हाजी फरमान अली और प्रमुख ग्रंथी गुरूप्रीत सिंह ने युवाओं को मेहनत और लगन से कार्य कर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।
श्रीनारी सेवा उत्थान समिति की अध्यक्षा सुनीता गौड़ ने बताया कि यह चौथा सर्वसमाज का सम्मान समारोह प्रतिभाओं को आगे लाकर अन्य को प्रेरणादायी बनाने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि समारोह में कक्षा 10 व 12 वीं बोर्ड़ परीक्षाओं में 85 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले,राष्ट्रीय खेलकूद में उपलब्धि,विश्व विद्यालय परीक्षाओं में अव्वल,आरएएस/आरजेएस में चयनित तथा पीएचडी वालों को सम्मानि किया गया है। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति की हौसलाअफजाई से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। श्रीनारी सेवा उत्थान समिति का प्रयास रहा है कि सर्व समाज की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवा कर,उनके आत्मबल को मजबूत बनााया जाये। जिला उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाष मित्तल और अशोक माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।