गणित के सरल प्रारूप पर कार्यशाला का आयोजन
गणित के सरल प्रारूप पर कार्यशाला का आयोजन

बीकानेर ।  सेम्युनो इंस्टिट्यूट द्वारा गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया ।  सेम्युनो संसथान की निदेशक डॉ. नीलम जैन ने बताया कि इस तरह की कार्यशालाएं छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी साबित हो रही है । यदि सैधांतिक शिक्षा को प्रायोगिक शिक्षा के साथ समन्वय में रखा जाये तो सही शिक्षा का प्रेक्षण हो सकता है । तीन घंटे चली इस कार्यशाला में गणित के सरल रूप की गतिविधियों, प्रश्नोतरी, पहेलियों के माध्यम से जानकारी प्रदान की गयी । सर्व समिकाओं को बड़े ही रोचक ढंग से समझाया गया ।

कार्यशाला के दुसरे सत्र में गणित की अद्वितीय पुस्तक “उपकार को समेटे चलती है” का भी प्रदर्शन किया गया । कार्यशाला में कक्षा 5 से 10 वीं तक के विधार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में डॉ. एच.पी. व्यास, संदीप, चंद्रप्रकाश,भंवरलाल बडगुजर तथा ओम दैया आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में डॉ नीलम जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन वैभव मोदी ने किया ।