दिल्ली। गौरवशाली डागा गौत्र पर चर्चा, परिचय सत्र एवं वार्षिक साधारण सभा सहित डागा बन्धुओं का सातवां अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन 6 व 7 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। श्री ओसवाल डागा बंधु महासंघ के अध्यक्ष जयचन्दलाल डागा ने बताया कि दो दिवसीय इस अधिवेशन में समाज के मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। डागा ने बताया कि झंडारोहण, खुला सत्र, परिचय सत्र, महामंत्री प्रतिवेदन, जैन प्रश्नोत्तरी, संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही 7 जनवरी को सम्मान समारोह आयोजित होगा तथा भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। महामंत्री सुरेन्द्र डागा ने बताया कि कार्यक्रम में रणजीत डागा, गौतमचन्द डागा, नवीन डागा, भीखमचंद डागा, इन्द्रचन्द डागा, सुनील डागा, शरद डागा सहित अनेक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के सान्निध्य में कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। डागा ने बताया कि दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, सूरत, बैंगलोर, राजस्थान, हैदराबाद सहित सभी स्थानों से डागा परिवार शामिल हो रहे हैं।