अपनाघर में शिव महापुराण के समापन पर हुए अनेक आयोजन, सहयोगियों का हुआ सम्मान

बीकानेर । अपनाघर आश्रम में शिव महापुराण के गुरुवार को समापन की कथा का वाचन किया गया और इस अवसर पर ए.के. दुबे मण्डल रेल प्रबंधक बीकानेर, डॉ. आर.पी.अग्रवाल प्रिंसिपल मेडिकल कोलेज, सुखदेव महाराज, महावीर रांका अध्यक्ष नगर विकास न्यास, महेन्द्रदत शर्मा कोटगेट थाना इंचार्ज ने आरती में भाग लेकर कथा श्रवण का लाभ लिया और आश्रम में दिन-रात सेवा देने वाले सेवा साथियों का सम्मान किया ।

मण्डल रेल प्रबंधक ए.के.दुबे ने बताया कि अपना घर आश्रम के बारे में मैंने जो सुना ये इससे भी कहीं अधिक है यहाँ आना मेरे लिए किसी मन्दिर में आने समान है ।

डॉ. आर.पी.अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं समय समय पर आश्रम में आता रहता हूँ और आश्रम के किसी भी अस्पताल सम्बन्धी सहयोग के लिए में सदेव तैयार रहूँगा ।

अपना घर आश्रम के अध्यक्ष डी.पी.पच्चीसिया ने  बताया कि साल में 2 बड़े धार्मिक अनुष्ठान करवाए जायेंगे ताकि बीकानेर के लोग इससे अधिक से अधिक जुड़ सके ।

सुखदेव महाराज ने कहा कि यहाँ के पदाधिकारी और सेवा साथी नमन योग्य है और में इनके लिए मंगल कामना करता हूँ । यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने बताया कि आश्रम को और बड़ा रूप देने के लिए में अपने स्तर पर प्रयास करूंगा ताकि अधिक से अधिक प्रभुजी की यहाँ सेवा की जा सके । महेन्द्र दत शर्मा ने बताया कि ये आश्रम किसी मन्दिर से कम नहीं है यहाँ साक्षात भगवान निवास करते है ।

शिव महापुराण के कथावाचक पंडित श्री गिरिराज व्यास एवं पंडित श्री मनोज भादाणी ने बताया कि ज्योतिर्लिंग की महिमा, गोतम ऋषि के दर्शन, सुधर्मा एवं भारतराज विवाह, पुत्र प्राप्ति हेतु शिव लिंग पूजा की कथा एवं सचित्र झांकियां प्रस्तुत की गयी ।

कथा समापन अवसर पर अशोक मूंधड़ा, जुगल राठी, नरेश मित्तल, विनोद गोयल, विनोद जोशी, जयनारायण गोयल, रूपचंद अग्रवाल, उमाशंकर आचार्य, रमेश राठी, राजू शर्मा, देवकिशन बजाज, पवन दम्माणी, रघुवीर झंवर आदि गणमान्यजन मौजूद थे।