CM Devendra Fadanvis Siyana at Dham Bikaner

CM Devendra Fadanvis Siyana at Dham Bikanerमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्राी फड़नवीस ने किया श्री सियाणा धाम का लोकार्पण
बीकानेर । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्राी देवेन्द्र फड़नवीस ने शुक्रवार को सियाणा स्थित श्री सियाणा कोडाणा भैरव मंदिर के जीर्णोद्धार एवं नवनिर्माण कार्य का लोकार्पण, संत कृृष्णदासजी महाराज, वन,पर्यावरण एवं प्रभारी मंत्राी राजकुमार रिणवा, कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी, संत राजेन्द्र प्रसाद तोरणियां, संत लालबाबा की साक्षी में किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्राी फड़नवीस ने कहा कि हमारी संस्कृृति में समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के कल्याण का संदेश दिया गया है। हमारे मंदिर संस्कारों के केन्द्र हैं, यहां संस्कारित पीढ़ी तैयार होती है। जब व्यक्ति श्रद्धावान बनेगा, तभी भेदभाव से रहित समाज का निर्माण होगा। हममें देश, समाज व संस्कृृति के प्रति सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संत लालबाबा की प्रेरणा से भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है, उन्हें आध्यात्म की वैज्ञानिक जानकारी है। फड़नवीस ने कहा कि नयी पीढ़ी में श्रद्धा,प्रेम व संस्कार का बीजारोपण हो तथा राष्ट्र फिर से जगद्गुरू बन सके, इसके लिए सबको प्रयास करने होंगे। हम अपने धार्मिक स्थलों को स्वच्छ रखें, जिससे वहां मंगलमय वातावरण रहे।
इससे पहले अतिथियों ने मंदिर में विधिवत पूजन किया।कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्राी प्रफुल्ल पटेल, जुगलकिशोर ओझा, पूर्व मंत्राी डॉ बी डी कल्ला, पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य, आयोजन सचिव राजा जोशी, महेश व्यास, कोलायत प्रधान जयवीर सिंह, अशोक गोयल, सरपंच सुमन देवी, विजयमोहन जोशी, विजय जटिया, निगम शाह, दिनेश शाह, वीरेन्द्र मेहता, विपुल भाई, रामबाबू सहित बड़ी संख्या में देश- प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।
प्रभारी मंत्राी ने की अगवानी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्राी के नाल हवाई अड्डा पहुंचने पर वन, पर्यावरण एवं खान मंत्राी तथा जिला प्रभारी मंत्राी राज कुमार रिणवा, बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, जिला कलक्टर पूनम, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, डॉ. मीना आसोपा, पार्षद शिव कुमार रंगा, मोहन सुराणा, के.के. शर्मा सहित अनेक लोगों ने उनकी अगवानी की।

You missed