अभियान के दूसरे चरण में 264 बच्चों को विधायक छोटू सिंह भाटी,विक्रम सिंह नाचना,मोइनुल हक,मुकेश गज्जा,सत्यजीत खत्री के हाथो नंगे पाँव बालक बालिकाओ को जूते पहना कर किया ।
गफ्फूर भट्टा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत गरीब तबके छात्रों को जिनके पैरो में जूते नहीं थे को आज उन्हें चरण पादुकाओं के रूप में खुशियां दी ,विद्यालय में अनुसूचित जाती जनजाति के अधिकांश छात्र छात्राए नंगे पाँव विद्यालय आते थे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स और इनाम फाउंडेशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा की
जालोर से शुरू हुई यह मार्मिक अभियान आज जैसलमेर में ग्रुप फॉर पीपुल्स की साहसिक टीम के कारण मूर्त रूप ले रही हैं ,उन्होंने कहा की यह काम भावनाऔर निष्ठा से होता हैं ,समाज सेवा का तमगा लगाना अलग हैं सेवा को धरातल पर करना अलग ,उन्होंने कहा की ग्रुप के कार्यो से मैं वाकई गौरवान्वित महसूस , युवाओं की सोच को सलाम ,उन्होंने ग्रुप का आभार जताते हुए कहा की इस पुनीत कार्य में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।भाटी ने कहा की पीपुल्स ग्रुप की जैसलमेर को जरुरत हे जो सच्ची सेवा भावना से अपना फर्ज निभाते हे।आज बच्चों के चेहरों पर खुशिया और मुस्कराहट दिख रही हे वो सच्चा सकून देता हैं।उन्होंने कहा की ग्रुप नशा विरोधी और परंपरागत पेयजल स्रोत श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित करे।
विधायक ने कहा की वो ग्रुप के साथ आजीवन सेवा में साथी रहेंगे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विक्रम सिंह भाटी नाचना ने कहा की मुझे ग्रुप से जुड़ का फख्र महसूस होता हैं।दीनहीन की सेवा युवाओ की सोच को देख गर्व महसूस होता हैं।उन्होंने कहा की वो ग्रुप के साथ जुड़ आम जन की सेवा का विश्वास दिलाते हैं।
भामाशाह मोइनुल हक़ ने कहा की आज के युवाओ की सेवा भावना की सोच कल्पनीय लगती थी।मगर मैं ग्रुप के सदस्य के रूप में रूबरू देख रहा हूँ।मानव सेवा सच्ची सेवा हैं।उन्होंने कहा की सेवा का कोई दायरा नही होता कही भी की जासकती हैं।युवाओ को सलाम जैसलमेर के जो सेवा कार्य से जुड़े। मुकेश गज्जा ने कहा ग्रुप की सोच सेवा और विकास को लेकर सकरात्मक हे जो युवा वर्ग में ऊर्जा भरने के लिये पर्याप्त हैं ।उन्होंने कहा की ग्रुप मिशन के तौर पर कार्य कर रहा हैं।कम समय में नेकनीयती और सेवा भाव से जैसलमेर बाड़मेर के लोगो के दिलोदिमाग पर छ गया। भंवर सिंह भाटी साधना ने कहा की युवाओ की सोच बदल रही हैं।ग्रुप सेवा भाव के कार्य प्राथमिकता से कर रहे हैं।यहाँ कोई राजनीत्ति नही होती जो बड़ी बात हे।ग्रुप के मंच पर एक भाव हे वो भाव सेवा का हैं।इस ग्रुप के साथ ताउम्र काम करेंगे।
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की यह दोस्तों का ग्रुप हे जो सेवा भाव के लिए एक साथ हैं।आगामी दिनों में नेहरू पार्क और मूल तलाई में श्रमदान के कार्यक्रम तय हैं।वहीँ जून प्रथम सप्ताह में मेगा चिकित्सा शिविर का फिर आयोजन किया जाएगा।चरण पादुका अभियान में विद्यालय मुख्य अध्यापिक गीता चुरा ने कहा की चरण पादुका अभियान से नंगे पांवों को जूते मिलने के साथ विद्यालयों में यक़ीनन नामांकन भी बढ़ेगा , शिक्षा के प्रति जागरूकता का आगाज़ होगा ,
अतिथियों ने सराहा
गफ्फूर भट्टा और जैसलमेर शहर और आसपास के काफी ग्रामीण चरण पादुका अभियान में शिरकत करने पहुंचे ,नंगे पांवों में जूते पहनाते देख ग्रामीणों की आँखों में आंसू आ गए ,अभिभावक हमिरनाथ जोगी ने बताया की उनका परिवार मांग के रोटी लात हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करता हैं ,बच्चों को मुस्किल से पढ़ने भेजते हैं ,घर से बिना चप्पलो के आते थे सर्दी हो या गर्मी ,आज बच्चों ने पहली बार बूट पहने हैं ,बहुत ख़ुशी हुई।
स्वतंत्रता सैनानी मौलाना इनामुदिन हक स्मृति संसथान इनाम फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों को चरण पादुकाएँ उपलब्ध कराने पर विधायक छोटू सिंह भाटी,विक्रम सिंह नाचना ,मुकेश गज्जा,भंवर सिंह भाटी,हरीश धनदे,अक्षयदान बारहट ,विद्यालय प्रबंधन शोभा पुरोहित,महताब सिंह,डॉ अशोक तंवर ने मोइनुल हक की सराहना की।कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों और भामाशाह का साफा और माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया ।अंत में संजय चुरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।