दर्जन भर अंतर्राष्ट्रीय पदक भारत की झोली में डाले
हर्षित सैनी / रोहतक / दीपक निवास हुड्डा गांव की माटी में पला बढ़ा एक ऐसा युवा, जिसने अपनी मेहनत और लगन से आज खेल जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा सहित पूरे भारतवर्ष का नाम रोशन करते हुए एक अमिट पहचान बनाई। यह नाम आज खेल जगत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। Kabaddi Player Deepak Hudda
रोहतक के गांव चमारियां में बहुत ही साधारण परिवार ताल्लुक रखने वाले किसान राम निवास के घर में जन्म लेने वाले दीपक हुड्डा आज अपनी मेहनत और काबलियत के दम पर माटी से जुड़े खेल कबड्डी में एक जाना माना चेहरा बन चुके हैं।
बचपन में ही माता पिता का साया सर से उठ जाने के बाद तीन भाई बहनों में सबसे छोटे दीपक के समक्ष परिवार को संभालने की जिम्मेदारी सामने खड़ी थी जिसके लिए उन्हें पढ़ाई तक अधूरी छोड़नी पड़ी। सबसे कठिन घड़ी तब आई, जब बड़ी बहन को किन्ही घरेलू कारणों से बच्चों सहित वापस मायके आना पड़ा परन्तु घर परिवार की इन कठिन परिस्थितियों के बावजूद दिल के किसी कोने में खेल जगत में देश के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा दीपक के मन में अब भी बरकरार था।
जीवन को एक चुनौती के तौर पर लेते हुए इस युवा ने संघर्ष करना नहीं छोड़ा और परिवार की गुजर बसर के लिए दिन में गांव के निजी स्कूल में अध्यापन कार्य करना तथा उसके पश्चात दैनिक कार्यों जैसे खेती आदि से समय निकाल कर साथ साथ कबड्डी का नियमित अभ्यास भी करता रहा। Kabaddi Player Deepak Hudda
छोटे से गांव चमारियां के राजकीय स्कुल के साधारण से मैदान में नियमित अभ्यास करने वाले दीपक के जीवन में स्वर्णिम दिन तब आया, कबड्डी विश्व कप 2016 व साऊथ एशिया गेम्स में उसकी काबलियत के आधार पर चुन लिया गया और यहीं से दीपक निवास हुड्डा के खेल करियर को एक नयी दिशा और पहचान मिली।
प्रतिभा के धनी दीपक ने शानदार प्रदर्शन और अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए खेल जगत इन दोनों जानी मानी प्रतियोगिता में देश को स्वर्ण पदक दिलवाते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके बाद दीपक की कामयाबी का सिलसिला चल पड़ा और इस युवा खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक के बाद एक अनेक उपलब्धियां प्राप्त करते हुए देश और दुनिया के सामने खुद को साबित किया।
इस युवा खिलाड़ी ने एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक, एशियाई गेम्स 2018 में ब्रोंज मैडल, दुबई मास्टर कप में स्वर्ण पदक सहित दर्जन भर अंतर्राष्ट्रीय पदक भारत की झोली में डालने में अहम भूमिका निभाई।
कबड्डी के महारथी खिलाड़ियों में शुमार
प्रो-कबड्डी के अभी तक हुए सभी 6 सीजन खेलने वाले इस स्टार खिलाड़ी को प्रो कबड्डी के महारथी खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है क्योंकि ये सभी 6 सीजनो में सर्वाधिक अंक बटोरने वाले प्रथम तीन खिलाड़ियों में शुमार है और दीपक निवास हूड्डा फिलहाल इस खेल फार्मेट के आइकन खिलाड़ी का दर्जा लिए हुए जयपुर पिंक पैन्थर के कप्तान हैं।
इससे पूर्व प्रतियोगिता में वे पुणेरी पलटन के कप्तान भी रह चुके हैं। इसलिए देश विदेश में भारत का नाम खेलों की दुनिया में स्वर्णिम अक्षरों में लिखने में अहम भूमिका निभाने वाला यह होनहार खिलाड़ी भी हर उस सम्मान का हकदार है, जिसे पाने के लिए हर खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत करता है। Kabaddi Player Deepak Hudda