pulwama-police-station

OmExpress News / नई दिल्ली / पुलवामा पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेट फेंकने का मामला सामने आया है। जिसमें नागरिकों को चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है। इस संबंध मे अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। इससे पहले जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में सोमवार को सेना की 44 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों ने हमला बोला था। pulwama police station

इस हमले में कुछ छह जवान घायल हुए थे और इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही थी। हमला पुलवामा के अरिहाल में हुआ था। घायल जवानों का इलाज श्रीनगर स्थित सेना के 92बेस हॉस्पिटल में जारी है। सेना की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की गई है। सेना की ओर से जो बयान जारी किया गया है उसमें कहा गया है, ‘गंभीर रूप से घायल दो सैनिकों को अस्‍पताल में लाया गया था, इलाज के दौरान इन दोनों का निधन हो गया है। pulwama police station

HFL Group

सेना की ओर से जो बयान जारी किया गया है उसमें कहा गया है, ‘गंभीर रूप से घायल दो सैनिकों को अस्‍पताल में लाया गया था, इलाज के दौरान इन दोनों का निधन हो गया है। हमारे बहादुर जवानों की इस शहादत पर हमें बेहद अफसोस है।’ दोनों जवान उसी पेट्रोल टीम का हिस्‍सा थे जिन्‍हें शाम को आईईडी हमले में निशाना बनाया गया था। सेना के प्रवक्‍ता की ओर से इस हमले को एक असफल प्रयास बताया गया है।