सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में इन दिनों पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। इस संबंध में जब सागर के भाजपा सांसद लक्ष्मी नारायण यादव से सवाल किया गया तो वह बिफर गए और कहा कि हम इसमें क्या कर सकते हैं, हम गिलास में पानी लेकर तो लोगों के पास तो नहीं जा सकते? सांसद ने कहा पानी की समस्या को नकारते हुए इसे कोई बड़ी समस्या मानने से ही इंकार कर दिया।
दरअसल सांसद महोदय एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने सवाल पूछते हुए कहा कि इस इलाके में पिछले 40 सालों से पानी की समस्या बनी हुई है, हालांकि प्रशासन की ओर से प्रयास किए गए हैं, लेकिन वह नाकाफी हैं।
इस सवाल को सुनते ही सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने तपाक से जवाब देते हुए कहा कि हम टंकी बनवा देंगे, पानी की व्यवस्था कर देंगे और क्या पर्याप्त व्यवस्था करें। इस पर जब व्यक्ति ने कहा कि लोगों को नल योजनाओं से पानी ही नहीं मिल रहा है? तो नेताजी ने कहा कि यह समस्या कई साल पुरानी है और अगर लोग कुछ और महीने भी ऐसे ही निकाल लेंगे तो कोई आसमान नहीं टूट पड़ेगा?
इसके बाद सांसद ने उल्टा सवाल करते हुए पूछा कि आप लोग कभी पंचायत वालों से सवाल क्यों नहीं करते कि आप लोगों को पानी नहीं मिल रहा है? हम अपना काम कर रहे हैं, लेकिन कभी पंचायत वालों से भी ये सवाल किया करें?