दो दिवसीय राजस्थानी साहित्यक कार्यक्रम 1 एवं 2 जुलाई कोबीकानेर । साहित्य अकादेमी, दिल्ली के तत्वावधान में दो दिवसीय राजस्थानी साहित्यक कार्यक्रम 1 एवं 2 जुलाई को बीकानेर में अयोजित किया जा रहा है।
साहित्य अकादेमी, मुक्ति संस्था के सहयोग से शनिवार 01 जुलाई 2017 को ‘‘राजस्थानी व्यंग्य साहित्य’’ पर एक दिवसीय संगोष्ठी स्थानीय श्री नेहरू शारदा पीठ (पी.जी) महाविद्यालय, जस्सूसर गेट के अंदर बीकानेर में आयोजित होगी।
मुक्ति संस्था के सचिव, कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि संगोष्ठी का शुभारंभ शनिवार सुबह 10ः30 बजे होगा, उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रतिष्ठित कवि, आलोचक-नाटककार डॉ. अजुर्नदेव चारण करेंगे तथा मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया होंगे। उद्घाटन सत्र के उपरांत पहला सत्र तथा भोजन अवकाश के बाद दूसरा सत्र होगा।
जोशी ने बताया कि व्यंग्य सहित्य का समापन सत्र शाम पाँच बजे होगा, समापन सत्र के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार-सम्पादक नागराज शर्मा होंगे तथा इस सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा करेंगे।
दूसरे दिन रविवार, 02 जुलाई को साहित्य अकादेमी एवं श्री नेहरू शारदा पीठ (पी.जी) महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी उपन्यास पर संगोष्ठी आयोजित होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बिस्सा ने बताया कि श्री नेहरू शारदा पीठ (पी.जी) महाविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाली उपन्यास संगोष्ठी का उद्घाटन रविवार को प्रातः 10ः30 बजे होगा, उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. नन्द भारद्वाज होंगे तथा अध्यक्षता राजस्थानी भाषा परामर्श मण्डल के संयोजक डॉ. अर्जुनदेव चारण करेंगे।
डॉ. बिस्सा ने बताया कि उद्घाटन उपरांत पहला सत्र एवं भोजन के उपरांत दूसरा सत्र आयोजित होगा एवं शाम पाँच बजे समापन सत्र होगा। समापन सत्र के मुख्य अतिथि कवि-कथाकार मालचंद तिवाड़ी होंगे तथा समापन सत्र की अध्यक्षता प्रतिष्ठित साहित्यकार-पत्रकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ करेंगे।