कोलकाता (सच्चिदानंद पारीक)। लिलुआ के रविंद्र सरणी स्थित पुष्करणा ब्रह्म बगीचा में राजस्थान से आये कलाकारों ने खूब शमां बांधा। बीकानेर से आये मुन्ना सरकार ने जहां बीकानेरी अंदाज में भजनों सुनाकर उपस्थित लोगों को बीकानेर के जम्मा जागरण की यादें ताजा करा दी तो वहीं जोधपुर से आई रश्मि अरोड़ा व दिलीप गवैया ने जोधपुरी गायकी का खास अंदाज बिखेरा। श्री रामदेव पुष्टिकर मंडल, लिलुआ (हावड़ा) के द्वारा आयोजित श्री रामदेवजी महाराज के विराट दशमी महोत्सव के आयोजन के दूसरे दिन राजस्थानी कलाकारों को सुनने के लिए भक्तों की खास भीड़ देखी गई। भक्तों ने इन राजस्थानी कलाकारों के जरिये राजस्थान की गायन शैली व संगीत का भरपूर आनंद उठाया। राजस्थान के अंचलों में रामदेव बाबा के दशमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले जम्मा- जागरणों में गूंजने वाले भजनों को हावड़ा के लोगों को लिलुआ में ही सुनने का नायाब मौका मिला। राजू पोद्दार व उनकी टीम ने दिया। राजस्थानी अंदाज में कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन केदार उपाध्याय ने किया।लिलुआ महिला भक्त मंडल के द्वारा आयोजित 51 थालों से बाबा की भव्य महाआरती के आयोजन में भी भक्तों ने उत्साहित उपस्थिति दर्ज करायी। रास गरबा के आयोजन ने भी भक्तों का मन मोह लिया। हैदराबाद के सुशील बजाज ने बाबा की संगीतमय जीवन गाथा जुम्मा का रसपान भक्तों को बड़े भावों के साथ कराया। देर रात तक भक्तों की भारी भीड़ कार्यक्रम को सुनने के लिए मेला स्थल पर जमी रही। भंडारे के आयोजन में काफी तादाद में भक्तों ने बाबा का प्रसाद पाया। राजस्थान के रुणीचा में लगने वाला भादो के मेले सा दृश्य लिलुआ में ही साकार हो उठा। कॉटन स्ट्रीट यंग ब्वायज क्लब एण्ड ए.एच.एल. के साथ तूफान भक्त मंडल के सदस्य आयोजन की व्यवस्था बनाने में सक्रिय दिखें। कार्यक्रम आयोजक श्री रामदेव पुष्टिकर मंडल के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने आयोजन की सफलता में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।
भक्तों ने सामूहिक रुप से की बाबा की आरती
श्री रामदेव प्रचार समिति, कोलकाता के तत्वावधान में आयोजित विराट दशमी महोत्सव के आज तीसरे दिन सैकड़ों भक्तों ने एकसाथ बाबा की सामूहिक आरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बड़ाबाजार के सीआईटी पार्क में आयोजित दशमी महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हुई। भक्तों की अपार भीड़ ने आयोजन स्थल में मेले सा वातावरण तैयार कर दिया। गायक कलाकार गिरधर हर्ष तन्नी, मनोज आचार्य व अन्यों ने आरती के कार्यक्रम में ध्वजाबंद की जय बोलेंगे, छोटे- मोटे सब बोलेंगे बाबा की तेरी जय बोलेंगे के नारें भक्तों से लगवाये। पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। आरती के समय आयोजन स्थल में सबके हाथों में प्रज्ज्वलित दीपों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे बाबा के स्वागत में तारें जमीन पर उतर आये है। पूर्व विधायक दिनेश बजाज, समाजसेवी संपतमल बच्छावत, सुंदरलाल तंवर, ओमप्रकाश जालान, जीडी बागड़ी, सुशील मित्तल, सुंदरलाल बोथरा, चंद्रप्रकाश सरावगी, संजय मानसिंहका, रविंद्र बच्छावत, राजेंद्र बोथरा, बीरमप्रकाश सुल्तानिया, कमल चांदगोठिया, सुशील हीरावत, अरविंद जालान, पत्रकार राजीव हर्ष व अन्य गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करायी। महोत्सव में रामदेवरा से पधारे श्री रामदेव चरित मानस के रचियता श्री मूलयोगीराज का विशेष अभिनंदन भी किया गया। बाॅबी राय (कोलकाता) व महेंद्र स्वामी (बापी, गुजरात) ने भजनों से एक शमां सा बांध दिया। उपाध्यक्ष श्याम चांदगोठिया, सचिव सुशील नाहटा व उपसचिव अशोक बिस्सा ने बताया कि इस अवसर पर बाबा के अभिषेक का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कोषाध्यक्ष नवरतन महर्षि , अजय पुगलिया, स्वागताध्यक्ष अशोक खत्री, संदीप बजाज, संयोजक रघुनंदन रुंगटा, हर्ष वर्धन शर्मा, अनिल शर्मा, बद्री चावला व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहें।
भक्तों ने चढ़ाई बाबा रामदेवजी को ध्वजा
रामदेव बाल मंडल ने विराट दशमी महोत्सव के उपलक्ष्य में ध्वजा पदयात्रा का विशेष आयोजन किया। दर्पनारायण टैगोर स्थित बाबा के मंदिर के प्रारंभ हुई इस ध्वजा पदयात्रा ने बड़ाबाजार के विभिन्न रास्तों का परिभ्रमण किया। ध्वजा यात्रा मे सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। युवा और महिलाओं की संख्या इस कार्यक्रम में विशेष रुप से उल्लेखनीय रही। एक दो – तीन चार, बाबा तेरी जयजयकार । एक -दो नहीं हम सब बोलेंगे, बाबा तेरी जय- बोलेंगे। दोये मिंडी बीसे -बाबो सामने दिसै के नारों के साथ उत्साहित भक्तों ने पूरे माहौल को बाबा के भक्तिरंग में रंग दिया। पार्षद विजय उपाध्याय , युवा समाजसेवी राजेश सिन्हा ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करायी। शाम को आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में आकाश शर्मा(कोलकाता ) व संदीप मालिया( बीकानेर) ने भजनों की मालायें पिरोई। नारी व शिशु कल्याण मंत्री डाॅ। शशि पांजा, पूर्व विधायक दिनेश बजाज, युवा समाजसेवी स्वपन बर्मन ने बतौर अतिथि कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई। महिला मंड़ल की सदस्यायें मंजू सारस्वत , रजनी बिस्सा, पूजा बिस्सा, मंजू दूबे, मनीष पुरोहित , ममता पुरोहित ,चंद्रकला ब्यास, गार्गी राय,कृष्णा रंगा, कमला देवी रंगा, ललिता रंगा, भारती रंगा, आशा देवी पुरोहित , मंजू ब्यास,रमा बाहेती, सुधा बाहेती, अर्चना बाहेती, दामिनी ब्यास, शशिकला पुरोहित सहित युवा टीम के सदस्य आकाश रंगा, रोहित दूबे, नीरज दूबे, हिमांशु सौहेल, विष्णु गुप्ता, गोपाल गुप्ता, रिक्की माली, केशव डागा, संजय रंगा, शिवम सोलंकी सहित अन्य व्यवस्था को बनाने में सक्रिय रहें।