सूरत (योगेश मिश्रा) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ परवत पाटिया क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के आठ कार्यकर्ताओं के खिलाफ पूणा पुलिस ने आइपीसी की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी आग की चपेट में आ गया। उसके पेंट में आग लग गई, लेकिन साथी पुलिसकर्मियों ने आग बुझा दी और वह झुलसने से बच गया।
पुलिस के मुताबिक वॉट्सएप पर इस तरह का मैसेज वायरल हुआ था कि नोटबंदी के दौरान अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक में सिर्फ 5 दिन में हजारों करोड़ रुपए जमा हुए थे, जो बड़ा घोटाला है। इसको लेकर गुजरात प्रदेश यूथ कांग्रेस ने समूचे राज्य में 25 जून को विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परवत पाटिया की एक होटल के पास जमा होने की अपील करते हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता आसिफ अंसारी ने मैसेज भेजा था। मैसेज के आधार पर सोमवार सुबह बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्याकर्ता होटल के पास जमा हो गए और अमित शाह का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। आखिर पुलिस ने अवैध तरीके से टोली बनाने के आरोप में आइपीसी की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर सरथाणा योगीचौक निवासी धीरू रामजी लाठिया, परवत पाटिया रंग अवधूत सोसायटी निवासी जयेश हरगोवन देसाई, योगी चौक सांई दर्शन रेजिडेंसी निवासी दिनेश सावलिया, लिंबायत मारूतिनगर निवासी इरफान रहमान शेख, वराछा जयशंकर सोसायटी निवासी भावेश बुधलिया, कतारगाम मदनी अपार्टमेंट निवासी जमीर खान सलीम खान पठान, परवत पाटिया निवासी हेमल अशोक पटेल और मीठीखाड़ी निवासी कादिर अंजूर शेख को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिसकर्मी झुलसने से बचा यूथ कांग्रेस की ओर से जब अमित शाह का पुतला फूंका जा रहा था, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। इस दौरान एक पुलिसकर्मी आग की चपेट में आ गया। उसके पेंट में आग लग गई, लेकिन साथी पुलिसकर्मियों ने आग बुझा दी और वह झुलसने से बच गया।