![](http://omexpress.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220126-WA0011.jpg)
![](http://omexpress.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220126-WA0011.jpg)
राजस्थान में कोरोना से रोज 7 मरीजों की मौत:
जयपुर , गुरुवार 27 जनवरी 2022
राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में 25 दिन में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 176 पहुंच गई है। मरने वालों में 90 फीसदी से ज्यादा को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी थी और उनके दूसरी अन्य बीमारियां भी थी।
मेडिकल हेल्थ डिपोर्टमेंट की रिपोर्ट देखें तो राज्य में एक से 25 जनवरी तक 1.92 लाख से ज्यादा केस मिल चुके हैं, जिनमें से 176 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 90 फीसदी से ज्यादा उन लोगों की मौत हुई है, जिनके वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। एक्सपर्ट इन मौत के पीछे कोरोना न मानकार कोई दूसरा कारण मान रहे हैं। जानें एक्सपर्ट ने क्या बताया मौत का कारण…।
राजस्थान कोविड मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य और सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. वीरेन्द्र सिंह की मानें तो ओमिक्रॉन से फेंफड़ों में निमोनिया की शिकायत नहीं मिली है। इसलिए ऑक्सीजन की डिमांड ही नहीं है। ओमिक्रॉन का असर इस बार गले तक ही सीमित रहा है। इस कारण लोगों में खांसी, खराश या बुखार जैसे लक्षण ही दिखें। वहीं, ज्यादातर मरीज तो असिम्प्टोमटिक रहे, जिनके कोई लक्षण भी नहीं रहे। जो मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हुए और जिनकी मौत हुई, उनमें 90 फीसदी से ज्यादा वे थे जो पहले से किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे।
हार्ट अटैक, गेस्ट्रो, डायबिटिज, सेप्टिसिनिया और हाइपरटेंशन के लिए भर्ती हुए, कोरोना से मौत
केस नं. 1 : जयपुर के मानसरोवर के रहने वाले 78 साल के बुजुर्ग की एक जनवरी को मौत हुई थी। मरीज को 25 दिसंबर को हार्ट की समस्या के चलते मानसरोवर के साकेत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। भर्ती के दूसरे दिन जब मरीज की कोरोना जांच की गई तो वह पॉजिटिव आई। उसके बाद 4 जनवरी को मरीज की दोबारा जांच की गई तो वह फिर पॉजिटिव निकली, लेकिन 4 जनवरी को बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टर्स के मुताबिक बुजुर्ग के वैक्सीन की दोनों डोज लगी थी।
केस नं. 2 : जयपुर के मालवीय नगर के रहने वाले एक 33 साल के युवक को 4 जनवरी की रात जवाहर सर्किल के पास एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। युवक के गेस्ट्रो (पेट संबंधी ) बीमारी के अलावा मुंह से खून निकलने की शिकायत थी। भर्ती के बाद मरीज की कोरोना जांच करवाई तो अगले दिन वह पॉजिटिव निकली। युवक की 5 जनवरी को ही मौत हो गई। डॉक्टर्स का कहना है कि इस युवक के भी कोरोना की दोनों डोज लगी थी।
केस नं. 3 : जयपुर में आगरा रोड स्थित खो नागोरियान की रहने वाली 48 साल की एक महिला को जगतपुरा में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डायबिटिज, सेप्टिसिनिया और हाइपरटेंशन की बीमारी के चलते भर्ती किया गया। भर्ती के बाद महिला की कोरोना जांच की तो वह पॉजिटिव निकली। पॉजिटिव मिलने के बाद महिला को प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया, जहां दो दिन इलाज के बाद 12 जनवरी को महिला की मौत हो गई। डॉक्टर के मुताबिक महिला के दोनों डोज लग चुकी है, लेकिन महिला के निमोनिया की भी शिकायत थी।
केस नं. 4 : जयपुर के गोपालपुरा बाइपास स्थित त्रिवेणी नगर के रहने वाले 39 साल के एक व्यक्ति 5 जनवरी को गोपालपुरा स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। पेट की गंभीर समस्या व यूरिन की प्रॉब्लम के चलते भर्ती हुए मरीज की कोरोना की जांच पॉजिटिव मिली। इस व्यक्ति के भी दोनों डोज लगी हुई थी। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसका इलाज हॉस्पिटल में ही चलता रहा, लेकिन 11 जनवरी को मरीज की मौत हो गई।
तीन जिलों में हुई सबसे ज्यादा मौतें
राजस्थान में सबसे ज्यादा 44 मौतें जयपुर में हुई है। जयपुर के अलावा दूसरे नंबर पर जोधपुर में 22 और तीसरे नंबर पर बीकानेर में 15 लोगों की जान चली गई। डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा और सवाई माधोपुर ऐसे जिले हैं, जहां थर्ड वेव में अब तक एक भी मौत नहीं हुई है।
जिलों में 10 हजार से ज्यादा केस
राज्य में पिछले 25 दिन के अंदर 1,92,926 केस मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा केस 54,841 केस जयपुर के है। जयपुर के अलावा अलवर, जोधपुर और उदयपुर ऐसे जिले हैं, जहां 10 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। सबसे कम केस 259 जालोर में मिले हैं, हालांकि यहां 2 की मौत हो चुकी है।
![](http://omexpress.in/wp-content/uploads/2022/01/wp-1643181041137.jpg)
![](http://omexpress.in/wp-content/uploads/2022/01/wp-1643181041137.jpg)