बाड़मेर। संखलेचा(जैन) भाईपा संस्थान के तत्वाधान में विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा जी में अखिल भारतीय संखलेचा भाईपा सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमे करीब 1800 गोत्र बन्धुओ ने शिरकत की। कार्यक्रम के प्रारंभ में कुलदेवी माताजी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत भाषण में संस्थान अध्यक्ष श्री मांगीलाल संखलेचा सभी आगन्तुक बन्धुओ का स्वागत किया। इसी कड़ी में अखिल भारतीय संकलेचा परिवार संयोजक श्री बाबूलाल संखलेचा अखिल भारतीय संखलेचा परिवार गठन की रूपरेखा प्रस्तुत की ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जावद विधायक ओमप्रकाशजी संखलेचा ने शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार हर क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही। कार्यक्रम के अति विशिस्ट अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जी जैन साहब ने मानव मात्र की सेवा में तैयार रहने की बात कही। विशिष्ट अतिथि पंकजजी संकलेचा ने हर क्षेत्र में गोत्र उत्थान की बात कही। हिमांशु संकलेचा ने समाज के कार्यो में युवाओं को आगे आने की बात कही। बाबूलाल संकलेचा, नरेशजी संकलेचा रतलाम,रमेशजी संकलेचा उज्जैन,सतीश जी संकलेचा इंदौर,माणकचंद जी संकलेचा जसोल ,कुमारपाल जी संकलेचा, जितेंद्र संकलेचा नीमच,मुकेश जी जैन एडवोकेट, अशोक जी भूणिया ने भी अपने विचार रखे।

संस्थान संरक्षक श्री जेठमल जी संखलेचा ने वर्तमान युग मे भटक रही युवा पीढ़ी को सही राह दिखाने की बात कही। कवि पवन संखलेचा नमन ने काव्य पाठ द्वारा अतिथियों व आगंतुको का अभिनंदन किया।कार्यक्रम में लाभार्थी परिवार सालगराम जी सिरेमल जी संकलेचा परिवार का तिलक, माला,साफा, श्रीफल द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम का सफल संखलेचा भाईपा संस्थान के सचिव पवन संखलेचा ने किया।संखलेचा गोत्र का इतिहास पुस्तक का विमोचन अतिथियो द्वारा किया गया।

OmExpress's 5th Anniversary