पाली(सोजत)। जिले के सोजत पुलिसथाना क्षेत्र में ट्रक व टवेरा गाड़ी की भिड़ंत में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह जनेां की दर्दनाक मौत हो गई। यंहा पर स्पीड ब्रेकर पर ट्रक धीमी गति में हुआ तो पीछे आ रही टवेरा गाड़ी टकरा गई।इस हादसे में चार महिलाएं भी घायल हुई हैं। परिवार के ही एक सदस्य की अस्थियां लेकर पुष्कर जा रहे थे।
घटना के बाद राजमार्ग काफी देर तक जाम रहा, जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
सोजत पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास एक टवेरा के ट्रक से टकराने पर छह लोगों की मौत हो गई। इसमें टवेरा गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें एक मासूम बालक व पांच पुरुष जालौर निवासी है।
इस हादसे में चाकसू देवी, रेखा देवी, मीरा देवी और सग्गी देवी की हालत गंभीर है। इन्हे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनेां वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।