कानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कानपुर में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा एक ओर हम कालाधन बंद कर रहे थे, वहीं विपक्ष संसद बंद कर रहा था। उन्होंने कहा, “ पहली बार देखने को मिला कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हो गया। प्रधानमंत्री ने कहा, “पूरे महीने संसद चलने नहीं दी। पार्लियामेंट में चर्चा क्यों नहीं की?
राष्ट्रपति के कहने के बाद भी हो हल्ला करते रहे, नारे लगाते रहे। जिन मुद्दों पर सरकार चाहती थी, उससे डर रहे थे। इसलिए संसद में स्पीकर महोदया पर कागज के टुकड़े फेंके और संसद नहीं चलने दी। मोदी ने कहा, “देशवासियों को यह समझना होगा। संसद पहले भी रुकती थी, पहले भी रुकावटें आती थी। क्योंकि पहले विरोधी दल भ्रष्टाचार के खिलाफ थे, पहली बार बेईमानों को बचाने के लिए विरोधी दल एकजुट हो रहे थे।”
उन्होंने कहा, “एक तरफ मुट्ठी भर वो नेता हैं, जो काले धन को बचाने में लगे हुए हैं, दूसरी तरफ पूरा हिन्दुस्तान है, जो ईमानदारी के रास्ते पर चलने को तैयार है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर नहीं परिवर्तन की आंधी साफ़ दिखाई दे रही है। एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “पूरे प्रदेश में परिवर्तन की आंधी चल पड़ी है। यूपी का हर नागरिक परिवर्तन के संकल्प के साथ जुट गया है।”