pakwomenhoneytrap
नई दिल्ली। भारत-पाक सीमा पर देश के बहादुर सैनिकों के हाथों बार-बार शिकस्त खा रहा पाकिस्तान अब खूबसूरत युवतियों के सहारे भारत पर फतह करने के सपने पाल रहा है। पाक की खुफिया एजेंसी ढ्ढस्ढ्ढ अक्सर ऑपरेशन विषकन्या के जरिये भारतीय सैनिकों में घुसपैठ कर गुप्त सूचना जुटाने का प्रयास करती है। कभी-कभी इसमें उसे कामयाबी भी मिल जाती है। ताजा मामले में दुश्मन देश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (ढ्ढस्ढ्ढ) के जाल में फंसे दिल्ली एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह (51) ने गोपनीय दस्तावेज भी मुहैया करा दिए हैं। ढ्ढस्ढ्ढ पहले भी ऐसा करती रही है।

kothari-hospital

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ महीने पहले ढ्ढस्ढ्ढ के एक एजेंट ने लड़की बनकर अरुण मारवाह से संपर्क किया था। भ्रम में फंसे अरुण मारवाह खूबसूरत लड़की की आवाज पर ही दीवाने हो गए। इसके बाद दोनों में फोन पर लगातार चैटिंग होने लगी। यह भी बताया जा रहा है कि चैटिंग के दौरान अरुण मारवाह उस ‘लड़की’ से अश्लील बात भी करते थे। बता दें कि दुश्मन देश की रणनीति जानने के लिए दुनिया के तकरीबन सभी देश हनीट्रैप का सहारा लेते रहे हैं। दरअसल, दुश्मन देश की रणनीत का खासकर सैन्य रणनीति का राज जानने के लिए खूबसूरत महिलाओं को जासूस बनाकर हथियार के रूप में इस्तेमाल करना ही ‘हनी ट्रैप’ कहलाता है।

You missed