जनसेवियों ने दी गौशाला को गायें

सच्चिदानंद पारीक

कोलकाता. अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा मध्यमग्राम के कंचनतल्ला काली मंदिर प्रांगण में संचालित श्रीनारायण गोशाला में पंडित शंख चटर्जी के सानिध्य में भानीराम सुरेका द्वारा 1 वाटर कूलर मशीन का जन लाभार्थ उद् घाटन किया गया तथा विश्वनाथ सुरेका,शंकरलाल संदीप बजाज द्वारा गौशाला में गौमाता दी गयी.

इस अवसर पर सम्मेलन के चेयरमेन पूर्व विधायक दिनेश बजाज, महासचिव राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी,श्रीमती विमल सुरेका,श्रीमती एवं श्री सुशील तुलस्यान,श्रीमती एवं श्री संजय सुरेका, हेमंत शर्मा, वेदप्रकाश जोशी,श्रीमती एवं श्री सुशील कोठारी,अखिलेश पांडे,जसवंत सिंह,सुजीत सिंह,अभिषेक आसोपा,अनिल सिंह,अभय जायसवाल,आनंद अग्रवाल,राजा वर्मा,रेणु वर्मा,प् रेमा बजाज, शैलेजा बजाज, सुदीप्ता रायचौधुरी, सोनू जायसवाल,अंकिता कोठारी व अन्य मौजूद थे.