-सच्चिदानंद पारीक-

कोलकाता. भगवान श्री परशुरामजी के जन्म जयंती पर रविवार को बड़ाबाजार में भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया. भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा आयोजित इस सप्तम श्री कलश शोभायात्रा के आयोजन में कोलकाता व उपनगरों में कार्यरत विप्र समाज के विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया.

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के संयोजन, अखिल विश्व खाण्डल बंधु के आयोजन तथा विप्र सेवा ट्रस्ट के प्रबंधन में आयोजित कार्यक्रम में काफ़ी तादाद में विप्र बंधु शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारम्भ सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट के सामने बने मंच पर एकत्रित हुए समाज बंधुओं एवं विशिष्ट व्यक्तियों के स्वागत व सम्मान के साथ समाज की प्रगति की दृष्टि से परस्पर विचारों के आदान प्रदान के साथ हुआ.

विधायक स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्सी, पार्षद विजय ओझा, समाजसेवी लक्ष्मीकांत तिवारी, स्वपन बर्मन, मनोज सिंह, मनोज तिवारी, आरके व्यास सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने आयोजन में उपस्थिति दर्ज करायी और आयोजकों का उत्साह बढ़ाया.कार्यक्रम संयोजक अनिल उपाध्याय, कामिनी तिवारी, सचिन त्रिपाठी, संतोष शुक्ला, अरविंद तिवारी (बाबा), पूर्णिमा चक्रवर्ती, हरेंद्र मिश्रा, सत्यप्रकाश पाण्डे, अनुकम्पा आसोपा,हरि शंकर पांडे, आशीष चतुर्वेदी, भावना ओझा,शिवशंकर पांडे (नन्हे), बृज उपाध्याय, शशि बाजपेयी, पप्पू तिवारी, मनोज डदूबे, सुनीता शर्मा, कमल शर्मा, महेश दूबे, कविता शर्मा, महावीर प्रसाद द्विेदी, रवि कुमार मिश्रा, सीता शर्मा, मिली त्रिपाठी, शंकुन त्रिवेदी, सोनिया पांडे, सुमन मिश्रा, रामस्वरुप शर्मा, ओम प्रकाश पांडे की देखरेख में संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ. रवि ओझा, विपिन दूबे, ऋषि शुक्लापंकज मिश्रा ने आयोजन के प्रचार का दायित्व निभाया.