बीकानेर । महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा है कि युवा कला कौशल ग्रहण कर स्वरोजगार के साथ रचनात्मक व सृजनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएं । चौपड़ा शुक्रवार को नागरी भंडार परिसर में स्थित सुदर्शना कुमारी कलादीर्घा में ए.एल.पी.एस.आर्ट क्रिएशन की ओर से युवा चित्राकार सुश्री अभिलाषा सुराणा, लीना सोनी, प्रीति सोलंकी व श्रद्धा दैया के चित्रों व कलात्मक वस्तुओं की तीन दिवसीय प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी व मुख्यमंत्राी युवाओं को आगे बढ़ाने, कला, साहित्य व संस्कृति से जोड़ने तथा उनम कला के कौशल को विकसित करने के प्रेरणा दे रहे है। कौशल से ही देश म स्वरोजगार के अवसर बढ़गे तथा बेरोजगारी आदि की समस्याएं दूर होगी।
महापौर ने कहा कि रामपुरिया महाविद्यालय के फाइन आर्ट की छात्राओं ने अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाकर तथा विभिन्न तरह की पटिंग्स के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त करते हुए समाज म साम्प्रदायिक सौहार्द, बालिका शिक्षा को बढ़ाने आदि के संदेश दिए है। इन संदेशों को अंगीकार कर सामाजिक समरसता की ओर आगे बढ़ना है।
रामपुरिया महाविद्यालय की प्राचार्या शुक्ला बाला पुरोहित ने कहा कि कला शिक्षा से युवाओं में कला की अभिरूचि जागृत होती है । कला स्वरोजगार का उत्तम माध्यम है। कॉलेज के कला संकाय के विद्यार्थियों ने शिक्षा के साथ कला को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर रोजगार के नये आयाम स्थापित किए है। उनके बनाए चित्रों व कलात्मक वस्तुओं की मांग भी देशी-विदेशी पर्यटकों में निरन्तर बढ़ी है।
सुश्री अभिलाषा सुराणा, लीना सोनी, प्रीति सोलंकी व श्रद्धा दैया ने बताया कि प्रदर्शनी में 50 तरह की पटिंग, 55 तरह की कलात्मक बोतलों, टायरों के कलात्मक सोफे आदि को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शित पेंटिंग्स में पेसिंल, मिनिएचर, मॉर्डन, व्यक्ति चित्र आदि शामिल हैं। कांच की बोतलों पर पटिंग की गई है, वह उन्हें मोतियों व कृत्रिम नगीनों से सजाया गया है।
वरिष्ठ कलाकार कलाश्री, पेंटर पृथ्वी, महावीर स्वामी, डॉ नरेश गोयल, महादेव सुराणा, पुखराज सुराणा, शंकर लाल दैया, करणीदास कच्छावा, ओम दैया, मूलचंद सोनी, अनिकेत कच्छावा, दीपिका श्रीमाली, मघा फाउंडेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण मोदी व अशोक सोलंकी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने देखा तथा सराहा। प्रदर्शनी 19 जुलाई तक सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक आम लोगों के निःशुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेगी।