किसी भी प्रशासक के लिए इससे बड़ा सम्मान नहीं हो सकता कि उसे आमजन का प्रेम मिले : डोगरा
किसी भी प्रशासक के लिए इससे बड़ा सम्मान नहीं हो सकता कि उसे आमजन का प्रेम मिले : डोगरा
किसी भी प्रशासक के लिए इससे बड़ा सम्मान नहीं हो सकता कि उसे आमजन का प्रेम मिले : डोगरा

बीकानेर । ’आपने जो किया वो एक मिसाल है,आपका कार्य देखकर हम सब निहाल हैं’। गांधी पार्क में मंगलवार को उमड़े अपार जन समूह की सामूहिक भावनाएं यही दर्शा रही थीं कि बीकानेर की जनता का निवर्तमान जिला कलक्टर आरती डोगरा के प्रति असीम स्नेह और उनके साथ यह रिश्ता अटूट रहेगा। अवसर था नगर वासियों की ओर से निवर्तमान जिला कलक्टर डोगरा के अभिनन्दन व विदाई समारोह का।
मंच पर उपस्थित खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ,जिला प्रमुख सुशीला सींवर,महापौर नारायण चौपड़ा,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नन्द किशोर सोलंकी,जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके,उपमहापौर अशोक आचार्य,उद्योगपति पीसी कोठारी,पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा,आरती डोगरा के पिताश्री आर.के.डोगरा,महावीर रांका तथा हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह ने निवर्तमान जिला कलक्टर आरती डोगरा को उनके स्थानान्तरण पर भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर निवर्तमान जिला कलक्टर डोगरा ने कहा कि यह सुखद संयोग रहा कि उनकी इस जिले में नियुक्ति गांधी जयन्ती पर हुई थी तथा गांधी पार्क में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि बीकानेर में विकास के जितने भी कार्य उनके कार्यकाल में हुए, वे सब आमजन के सक्रिय व सकारात्मक सहयोग से ही संभव हो सके। प्रशासन,जनप्रतिनिधियों व आमजन ने एक टीमवर्क के रूप में सभी कार्यों को पूर्ण किया। उन्होंने अपने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें इतना प्यार व सम्मान किसी और स्थान पर मिलेगा। यहां खूबसूरत रिश्ते बने हैं,प्रेम का यह नाता कभी टूटेगा नही। उन्होंने रूधे गले से कहा कि किसी भी प्रशासक के लिए इससे बड़ा सम्मान नहीं हो सकता कि उसे आमजन का इतना प्रेम मिले।
खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ ने कहा कि किसी प्रशासक के सम्मान में पहली बार ऐसा स्वागत समारोह देखने को मिला। डोगरा ने बीकानेर में आमजन की सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया है। आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए आप हमेशा तत्पर रही हैं। महिलाओं की गरिमा के लिए आपने उल्लेखनीय प्रयास किए । राज्य सरकार ने इन पर भरोसा रखते हुए अत्यन्त महत्वपूर्ण विद्युत विभाग का दायित्व सौंपा है। उन्होंने आशा व्यक्त करी कि डोगरा भविष्य में भी इस जिले का पूरा ध्यान रखेंगी। उन्होंने कहा कि डोगरा ने अपने कार्यकाल के दौरान उठाए गए कदमों से न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने कहा कि यहां उपस्थित विशाल जनसमूह यह दर्शाता है कि अच्छे कार्य को हमेशा सराहना मिलती है। प्रशिक्षु आईएएस आलोक रंजन ने डोगरा का परिचय देते हुए कहा कि वे बेहतरीन प्रशासक ही नहीं,बेहतरीन इंसान भी हैं। महापौर नारायण चौपड़ा व पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। दिव्या रांका ने कहा कि डोगरा ने बेटियों का मान बढ़ाया है।
अनूठा अभिनन्दन- निवर्तमान जिला कलक्टर डोगरा का जब गांधी पार्क में प्रवेश हुआ तब लगभग सौ मीटर मार्ग पर आमजन द्वारा उन पर निरन्तर पुष्प वर्षा कर,उनका अनूठा अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर फोटोग्राफ्स के माध्यम से उनके कार्यकाल की झलकियां भी प्रस्तुत की गईं। बेसहारा बच्चियों के साथ रक्षाबन्धन पर्व मनाती डोगरा की सहद्यता पर ई टी.वी राजस्थान द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट ’प्यार का बंधन’ भी दिखाई गई।
सम्मान समारोह- निवर्तमान जिला कलक्टर आरती डोगरा का शहर की 200 विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्मृति चिन्ह,शॉल,पुष्प गुच्छ,सम्मान पत्रा आदि भेंट कर,स्वागत किया गया। उनके सम्मान में अभिनन्दन पत्रा का वाचन उद्घोषक रविन्द्र हर्ष ने किया। तेरापंथ महिला मण्डल गंगाशहर की सदस्यों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
अभिनव योजनाएं- निवर्तमान जिला कलक्टर आरती डोगरा द्वारा जिले में लागू की गई ओडीएफ,हाई रिस्क प्रेग्नेंसी टेªकिंग सिस्टम, ’मां’योजना,स्ट्रीट टू स्कूल,डाक्टर्स फोर डोटर्स आदि के बारे में कार्यक्रम के दौरान बताया गया । बीकानेर में विकास की यशस्वी सारथी आरती डोगरा द्वारा विभिन्न चुनावों ,सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान की गई उल्लेखनीय सेवाओं को भी स्लाईड के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर कार्यवाहक जिला कलक्टर राजेश कुमार चौहान,जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी बी.एल.मेहरडा,उपखण्ड अधिकारी नमित मेहता,पत्राकार लक्ष्मण राघव,,युधिष्ठर सिंह भाटी,गोकुल जोशी, उद्योग पति कन्हैया लाल बोथरा,घनश्याम लखानी,उमाशंकर आचार्य,महेन्द्र जैन,बिश्नाराम सियाग,विक्की गहलोत, सुभाष मितल,गुलाब गहलोत,कुलदीप यादव,श्याम तंवर,सुनीता गौड,मीना आसोपा,आरती आचार्य,नरेश जोशी,विनोद भोजक,आदर्श शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन संजय पुरोहित ने किया।