भूकंप पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री नेपाल के लिए रवाना
भूकंप पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री नेपाल के लिए रवाना
भूकंप पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री नेपाल के लिए रवाना

बीकानेर । जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा अत्यन्त पुनीत कार्य है। बीकानेर वासी देश-विदेश में घटित किसी भी त्रासदी में तन,मन व धन से अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करते हैं।
डोगरा नेपाल में आए भीषण भूकम्प के पीड़ितों के लिए बुधवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा खाद्य सामग्री से भरे ट्रक की नेपाल रवानगी के अवसर पर बोल रहीं थीं। मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि शहरवासी किसी भी आपात स्थिति में स्वयं आगे आकर हर संभव सहयोग प्रदान करते हैं । बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल हमेशा मानवीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सरोकारों में अपनी अहम भूमिका निभाता है। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेते हुए पीड़ित मानव की सेवा पूरे मनोयोग से करनी चाहिए।
डोगरा ने बताया कि स्वयं मुख्यमंत्राी द्वारा ट्वीट किया गया था कि भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए राज्य के जिन तीन जिलों द्वारा सबसे पहले सहयोग प्रदान किया जाएगा उनमें बीकानेर का नाम सर्व प्रथम है। मुख्यमंत्री के आह्वान पर व्यापार मंडल ने खाद्य सामग्री से भरा ट्रक नेपाल भेजा है, इससे भूकंप पीड़ितों को राहत मिल सकेगी।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि मंडल द्वारा इस दिशा में अन्य संस्थाओं को भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी पार्थ सारथी शर्मा, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद के अध्यक्ष उमाशंकर आचार्य, सचिव कन्हैयालाल बोथरा, सह सचिव पंडित जयदेव शर्मा, कोषाध्यक्ष घनश्याम लखाणी, उपाध्यक्ष रघुराज सिंह, मोहन सुराणा, मक्खन लाल अग्रवाल, प्रेम रतन जोशी, मोहन जोशी, गेवरचंद मुसरफ, राजेन्द्र डीडवानियां, महेन्द्र अग्रवाल, चंपालाल गेदर, अब्दुल मजीद खोखर सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।