हावड़ा(सच्चिदानंद पारीक)।विक्रम विहार में नवनिर्मित मंदिर में शुक्रवार को मां दुर्गा,भगवान लक्ष्मीनारायण,श्री राम दरबार, श्री राधा- कृष्ण, श्री शिव परिवार के साथ श्रीराणीसती दादी की प्रतिमायें स्थापित की गई।इस अवसर पर एक शोभायात्रा भी निकाली गयी। जिसमें विक्रम विहार के रहने वाले लोगों के अलावा आस-पास के रहने वाले अनेकों लोगों ने भी हिस्सा लिया। शोभायात्रा विक्रम विहार से निकलकर गंगेज गार्डेन, विवेक विहार होते हुए फिर से विक्रम विहार पहुंची। जहां, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूजा-अर्चना के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सोमनाथ अडुकिया ने बताया कि सुबह सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा मुख्य यजमान संजीव झुनझुनवाला व रचना झुनझुनवाला के हाथों संपन्न हुई।शाम को मंदिर प्रांगण में आयोजित दर्शन कार्यक्रम में राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरुप राय,हावड़ा के मेयर रथीन चक्रवर्ती सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। विक्रम विहार परिवार की तरफ से अतिथियों का सम्मान और स्वागत अनुज बजाज, किशोर गुलगुलिया, दीपक गिड़िया, पी काकड़ा, विनोद अग्रवाल, सोमनाथ अडुकिया व अन्य सदस्यों ने किया।आरती के बाद प्रसाद ग्रहण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।