ओम एक्सप्रेस न्यज. जयपुर । गंगा नदी की स्वच्छ्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान के अनुसरण में एक करोड़ रुपए का योगदान करने के लिए संत श्री दुलाराम कुलरिया फ़ाउंडेशन, मुम्बई-मूलवास सीलवा के तीनों ट्रस्टियों भंवर,नरसी और पूनम कुलरिया को आह्वान जन कल्याण एवं सेवा समिति, जयपुर की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
यह प्रशस्ति पत्र दीपावली की रामा-श्यामा पर बीकानेर के मूलवास सीलवा में संत दुलाराम कुलरिया के निवास पर समिति के अध्यक्ष फ़ारूक़ आफरीदी ने जांगिड़ समाज के वरिष्ठ समाजसेवी हजारीराम जांगिड़, देवकिशन कुलरिया, मघाराम कुलरिया, भीकमकौर के उप सरपंच देवाराम, जांगिड़ समाज फलौदी के अध्यक्ष हीरालाल आसदेव के साथ उद्योगपति भंवर ,नरसी और पूनम कुलरिया को भेंट किया। यूएई के उद्योगपति अमराराम चुइल ने प्रशस्ति पत्र का वाचन किया। प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि गोलोक वासी संत कुलरिया के पथ चिन्हों पर चलकर उनका परिवार गौसेवा एवं गौ संरक्षण, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण संरक्षण और गरीबों की सेवा तथा आध्यात्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है ।