7oct 2017 mehrunisha
ओम एक्सप्रेस न्यूज. बीकानेर। राजस्थान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मेहरूनिशा टाक ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। टाक शनिवार को फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित प्रथम जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता के उद््घाटन समारोह में बोल रहीं थी। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं सामने आएंगी। खेलों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, इसलिए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेलने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए।
संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि खेलों द्वारा बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। उनमें धैर्य, ईमानदारी, साहस, आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास होता है। खेलों से बच्चों में परस्पर सहयोग की भावना बढ़ती है। मदरसा बोर्ड के सदस्य आदिल जोइया ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 55 मदरसों के विद्यार्थी भाग ले रहे हंै। अनवर अजमेरी ने बताया कि प्रतियोगिता में बीकानेर शहर, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, सामरदा, देसलसर, थारूसर, दंतौर आदि क्षेत्रों के मदरसों के विद्यार्थी शामिल हुए हंै।
इससे पहले, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष व संसदीय सचिव ने मार्चपास्ट की सलामी ली व खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने प्रतियोगिता स्थल पर बच्चों के लिए उपलब्ध भोजन, पेयजल, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन शहजाद अली ने किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता संयोजक फारूख कासमी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद सलीम परिहार, मदरसा बोर्ड सदस्य यूनुस चोपदार, मोहम्मद ताहिर, आरिफ जोइया, मंसूर अहमद, नवाब खान, फैयाद हुसैन, फिरोज कोहरी, असद रजा भाटी उपस्थित थे।