5jan-2017 om koriya
उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग-उन अतंरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है। लेकिन उत्तर कोरिया की एक मिसाइल गलती से अपने शहर पर ही जा गिरी, जिससे शहर के लोगों में हड़कंप मच गया। ये मिसाइल लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही उत्तर कोरिया के एक शहर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खबर के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि बीते 28 अप्रैल को ह्वासोंग-12 नाम की एक अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आइआरबीएम) के बारे में यह सूचना मिली थी कि ये आकाश में क्रैश हो गई थी। लेकिन, नई जानकारी ये सामने आ रही है कि मिसाइल उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयोंग से करीब 90 मील दूल टोकचोन शहर के ऊपर जाकर गिरी थी। बता दें कि मिसाइल गिरने वाले शहर टोकचोन की आबादी लगभग 2 लाख है।

lotus add3

डिप्लोमेट मैग्जीन ने अमेरिकी खुफिया सूत्रों और सैटेलाइट तस्वीर के हवाले से बताया है कि ऐसा माना जा रहा है कि इस शहर के ऊपर मिसाइल के आकर फटने से इंडस्ट्रियल और एग्रीकल्चरल बिल्डिंग्स को काफी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुकचांग हवाईक्षेत्र से इस मिसाइल को छोड़े जाने के बाद ये उत्तर-पूरब की दिशा में 24 मील तक गयी। उसके बाद यह 43 मील से ज्यादा नहीं नहीं जा पायी। अमेरिकी सरकार के सूत्र ने बताया कि इस मिसाइल के छोड़े जाने के बाद पहले ही चरण में इसका इंजन फेल हो गया। वैसे पब्लिकेशन की तरफ से ये साफ कहा गया है कि किम जोंग-उन की वजह से यह बता पाना संभव नहीं है कि इस मिसाइल के चलते कितनी मौत हुई हैं। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि एक और मिसाइल गलत समय पर फेल हुई है। अगर ये मिसाइल जापान में गलती से गिरी होती तो इसकी प्रतिक्रिया में टोक्यो से हमला तक किया जा सकता था।