अलीगढ़ तथा हाथरस से कई हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता ताजमहल पहुंचे। वे अपने साथ कथित रूप से शिव चालीसा लेकर आये थे। ताजमहल में पहुंचने के बाद वीडियो प्लेटफॉर्म पर शिव चालीसा का पाठ किया। सीआईएसएफ कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। हिंदू युवावाहिनी के अलीगढ़ के महानगर अध्यक्ष भारत गोस्वामी ने कहा, हिंदूवादी सरकार में तेजोमहालय में पूजा से रोका गया है।
सोमवार को शिव की पूजा की जाती है, इसलिए तेजोमहालय में शिव चालीस का पाठ किया। वहीं, इस संबंध में आगरा के अधीक्षण पुरातत्वविद् विक्रम भुवन से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि ताजमहल में हर किसी का मोबाइल तो चेक नहीं किया जाता। उक्त लोग मोबाइल में कुछ देख रहे थे। इस दौरान सीआईएसएफ कर्मियों ने उन्हें देख लिया और उसी ने बताया कि वे उक्त पाठ कर रहे हैं। बाद में इन लोगों द्वारा अपनी गलती स्वीकारने के बाद सीआईएसएफ ने उन्हें छोड़ दिया। इन लोगों के पास कोई किताब नहीं थी।