23oct 2017vasundhara-raje-ajmer-
ओमएक्सप्रे न्यूज अजमेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों की आमदनी बढ़ाकर उनको समृद्ध एवं खुशहाल बनाने के लिए पूरी गम्भीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के डेयरी उद्योग को विकसित कर इसे नयी ऊंचाईयां प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिल्क यूनियनों को सशक्त करने के लिए सरकार 100 करोड़ रुपए का फण्ड बनाएगी। इससे दुग्ध उत्पादकों को दूध का प्रतिस्पर्धी मूल्य मिलेगा और अधिक दूध संग्रहण हो सकेगा, साथ ही आम आदमी को उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता का दूध मिल सकेगा। इस फण्ड से प्रदेश के 9 लाख दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री सोमवार को अजमेर के पटेल मैदान में अजमेर जिले को 356 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने 252 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अजमेर डेयरी के दुग्ध प्रसंस्करण एवं पाउडर प्लांट एवं 7 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत के अशोक उद्यान से एमडीएस तिराहे तक सड़क चौड़ाईकरण व डिवाइडर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं केकड़ी से ऐतिहासिक श्री वराह अवतार मंदिर, बघेरा तक 22 किमी लम्बी टू-लेन सड़क लगभग 42 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी। नसीराबाद छावनी क्षेत्र के निवासियों की अपनी नगरपालिका के लिए केबिनेट का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को भिजवा गया। ये मांग शीघ्र ही पूरी हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी का एक नया खंड कार्यलय किशनगढ़ में खुलेगा। एवीवीएनएल के तीन नये उपखंड कार्यलय पीसांगन, अरांई एवं भिनाय में खुलेंगे। अजमेर जिले में 155 करोड़ की सड़कों के नवीनीकरण एवं नवीन निर्माण कार्य होंगे। मसूदा विधानसभा क्षेत्र, अरांई, दूदू तथा बिजोलिया में एक-एक नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले जायेंगे। किशनगढ़ महाविद्यालय में रसायन शास्त्र व भूगोल तथा अजमेर महिला महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान एवं गृह विज्ञान के नये विषय प्रारंभ किये जायेंगे। सावर में संस्कृत विद्यालय को क्रमोनत कर संस्कृत महाविद्यालय स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है। आनासागर झील की तर्ज पर किशनगढ़ में गूंदोलाव झील व केकड़ी में कनक सागर झील को विकसित करने की योजना। अजमेर जिले में आम जनता को बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए 166 करोड़ रुपए के नये कार्य करवाये जाएगें। डीएमएफटी फंड से जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में 18 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण करवाया जावेगा। अराई में अलग से क्रय-विक्रय सहकारी समिति (केवीएसएस) का गठन किया जाएगा। अराई तथा सरवाड़ में 25-25 लाख रु. की लागत से केवीएसएस के कार्यालय भवन तथा गोदाम का निर्माण करवाया जाएगा। सावर एवं रूपनगढ़ में सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक की दो नई शाखाएं खोली जाएंगी। 8 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण करवाए जाएंगे। स्व. सांवर लाल जाट की गृह पंचायत कराटी, लामगरा, दौलतपुरा जीएसएस-प्रथम एवं द्वितीय, कुम्हारिया, बाजटा, सुरडिय़ा एवं पीपलाज जीएसएस में एक-एक।
अजमेर जिले में 6 हजार 330 करोड़ के विकास कार्य
श्रीमती राजे ने 40 करोड़ रुपए की लागत से बने अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का शुभारम्भ किया। उन्हांने 57 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली अजमेर विकास प्राधिकरण की योजना विजयाराजे सिन्धिया नगर का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा किशनगढ़ से गुजरात बोर्डर तक 4 लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग को 6 लेन में बदलने का काम भी साढ़े 4 हजार करोड़ की लागत से होगा। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में हमारी सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में 6 हजार 330 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किये हैं।