India Beats Afghanistan

OmExpress News / नई दिल्ली / विश्व कप का 27वां मैच जहां इंग्लैंड के लिए झटका लेकर आया था तो वहीं 28वां मैच भारत के लिए आंखें खोलने वाला साबित हुआ। साउथैंप्टन में हुए इस मुकाबले में विश्व कप की प्रबल दावेदार टीम इंडिया अफगानिस्तान के सामने कड़ा संघर्ष करती हुई नजर आई। अफगान टीम ने भले ही यह मैच 11 रनों से गंवा दिया है लेकिन जिस तरह से उसने भारत के सामने खड़ा होने का हौसला दिखाया उसको देखते हुए टीम इंडिया को एक बार फिर से अपनी खामियों पर काम करने की जरूरत होगी। India Beats Afghanistan

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था और 50 ओवरों में 224 रन बनाकर अफगानिस्तान को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया था। गति पर भी पूरी पारी के दौरान जाम लगा रहा। टॉप ऑर्डर में रोहित के जल्द आउट होने के बाद केएल राहुल ने 30 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। उसके बाद कोहली-धोनी के बीच एक भागेदारी बनती हुई दिखाई दी लेकिन कोहली 63 गेंदों पर 67 रनों की मैच की एकमात्र तेज पारी खेलकर आउट हो गए। कोहली के अलावा जाधव ने भी अपना अर्धशतक लगाया और वे 52 रन बनाकर आउट हुए।

HFL Group

इसके अलावा विजय शंकर (29) और धोनी (28) जैसे बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन अंत तक पारी को कोई लेकर नहीं जा सका। अफगान टीम के सभी गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। चुनौतीपूर्ण पिच पर मिले छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआती विकेट जजई के रूप में गंवाया लेकिन उसके बाद गुलबदीन नायब (27), रहमत शाह (36) और शाहिदी (21) ने स्कोर को आगे बढ़ाए रखा। India Beats Afghanistan

इसी बीच भारत को बुमराह ने 29वें ओवर में दो विकेट लेकर भारत की मैच वापसी कराई। लेकिन बाद में मोहम्मद नबी ने जर्दान (21) और राशिद खान (14) के साथ साझेदारी करके फिर से मैच खोल दिया। नबी ने अंत तक टिकने का साहस दिखाया। उनको मैच के अंतिम ओवर में शमी ने कैच कराकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। नबी ने 55 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। India Beats Afghanistan