एडिलेड। आइसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के सबसे बड़े मुकाबले में आज भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराया। भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और विराट कोहली (107), सुरेश रैना (74) और शिखर धवन (73) के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 300 रनों का पहाड़ खड़ा किया। पाकिस्तान को जीत के लिए अब 301 रनों का लक्ष्य चाहिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका शमी ने यूनिस खान को आउट करके दिया। यूनिस खान ने 6 रन बनाए। इसके बाद हैरिस सोहेल को अश्विन ने रैना के हाथों कैच कराया जबकि टीम का स्कोर 100 पार होते ही अहमद शहजाद भी आउट हो गए। शहजाद अपने अर्धशतक से महज तीन रन से चूक गए। भारतीय गेंदबाजों का जलवा यहीं नहीं थमा। उमेश यादव ने शोएब मकसूद (0) को स्लिप पर रैना के हाथों कैच कराते हुए पाकिस्तान को चौथा झटका भी दे दिया। ये विकेटों का पतझड़ फिर भी नहीं रुका और जडेजा की गेंद पर धौनी ने विकेट के पीछे उमर अकमल (0) को भी कैच करा और पाकिस्तान को पांचवां झटका भी लग गया। इसके बाद कुछ देर तक कप्तान मिस्बाह और अनुभवी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने पिच पर टिकने की कोशिश जरूर की लेकिन 35वें ओवर में मोहम्मद शमी ने एक फुल टॉस गेंद पर अफरीदी को शॉट खेलने पर मजबूर किया और ऑफ साइड पर कोहली ने एक शानदार कैच लेकर पाकिस्तान को छठा झटका दे दिया। वहीं, इसी ओवर में शमी ने वहाब रियाज (4) को भी विकेट के पीछे धौनी के हाथों कैच कराते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
– धवन लौटे लय में, शतक से चूकेः
रोहित के आउट होने के बाद शिखर धवन ने मोर्चा संभाला और विराट के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। भारत को 163 रन पर शिखर धवन के रूप में दूसरा झटका लगा। शिखर धवन 76 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाकर रन आउट हुए। धवन शानदार अंदाज में अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन विराट के साथ तालमेल में कमी के कारण वो रन आउट हो गए।
– विराट और रैना ने मचाया धमालः
धवन के बाद सुरेश रैना पिच पर आए और उन्होंने जमकर विराट कोहली का साथ दिया। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को रफ्तार दी, जिस बीच विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 22वां शतक जड़ दिया। कोहली ने 119 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। हालांकि इसके बाद वो 7 रन ही और जुटा पाए और 126 गेंदों पर 107 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, उनके आउट होने के बाद भी कुछ देर तक सुरेश रैना ने धमाल जारी रखा और रैना ने 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करते ही और धुआंधार बल्लेबाजी की। रैना ने आउट होने से पहले 56 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल थे। विराट कोहली बने “मेन ऑफ़ द मैच”.