आगरा। अयोध्या, बुंदेलखंड, बिजनौर और बनारस के बाद गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा दौरे पर पहुंच गए। ताज को लेकर चल रहे घमासान के बीच योगी ताज महल का दीदार करने पहुंचे। तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह वह आगरा पहुंचें।
उन्होंने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया। योगी ने मुंह पर मास्क लगाकर वहां झाड़ू भी चलाया। उनके साथ उनकी कैबिनेट सहयोगी रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद हैं। झाड़ू लगाने के बाद सीएम योगी शाहजहां पार्क का दौरा करेंगे और शाहजहां पार्क में पर्यटकों के लिए वॉक वे का भी शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब ताजमहल को लेकर घमसान चल रहा है. विवाद की शुरुआत यूपी टूरिज्म की किताब से राज्य में विकास परियोजनाओं की लिस्ट से ताज महल को हटाने से हुई थी. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने ताज महल को लेकर विवादित टिप्पणी की. वहीं अखिलेश यादव ने योगी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि-
ये है जमुना किनारे खड़े ताज का कहना
ये है प्यार का तीर्थ, यहाँ भी आते रहना
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह ताजनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से विकास योजनाओं पर 370 करोड़ रुपये खर्च करेगी.. योगी भाजपा के ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे, जो ताज महल का भ्रमण करेंगे.