दिल्ली को देश का पहला भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने का केजरीवाल ने किया वादा
दिल्ली को देश का पहला भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने का केजरीवाल ने किया वादा
दिल्ली को देश का पहला भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने का केजरीवाल ने किया वादा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के आठवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के साथ दिल्ली कार्यभार सम्भाल लिया हैं। उन्होंने अपने मंत्रियों, विधायकों एवं कार्यकर्ताओं को अहंकार से बचने की सलाह दी। केजरीवाल ने दिल्ली को देश का पहला भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने का वादा किया।

दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में भारी जनसमूह की मौजूदगी में उपराज्यपाल नजीब जंग ने केजरीवाल तथा छह अन्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इन छह मंत्रियों में मनीष सिसौदिया, आसिम अहमद खान, संदीप कुमार, सत्येन्द्र जैन, गोपाल राय और जितेन्द्र सिंह तोमर शामिल हैं।

शपथ समारोह के तुरंत बाद 46 वर्षीय केजरीवाल ने अपने संबोधन में अपनी सरकार की प्राथमिकताएं गिनायीं और साथ ही अपनी पार्टी के लागों को अहंकार के प्रति सचेत किया। शपथ के दौरान केजरीवाल ने मीडिया से अपील की और कहा कि मीडिया जब भी में अपनी गाड़ी से बाहर आता हूं। तो सवाल पूछते हैकि यह काम कितने घंटे मेें करेंगे तो उनका मानना है कि सरकार घंटों से नहीं चलती है। यह मेरी अपील है मीडिया से और कारोबारियों से भी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब व्यापारियों को अब कोई सरकारी कर्मचारी या नुमाइंनदा परेशान नहीं करेगी। बस आप पूरा टैक्स भरे। और कोई भी व्यक्ति लाल बत्ती की गाडी नहीं लेगा।

उन्होंने कहा कि जब इतनी बडी सफलता मिल जाए तो अहंकार जाग सकता है। जब अहंकार जाग जाए तो फिर कुछ भी नहीं बचता। ऐसे में सभी मंत्रियों, सभी विधायकों एवं कार्यकर्ताओं को चैकन्ना रहना होगा और सतत यह देखना होगा कि कहीं अहंकार तो नहीं जाग गया। केजरीवाल ने भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ कदम उठाने, वीआईपी कल्चर को समाप्त करने और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की दिशा में प्रयास करने का भी वादा किया।