लायन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित बने अध्यक्ष 
बीकानेर। लायन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन की कार्यकारिणी सत्र 2016-17 की शपथ ग्रहण समारोह रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधानसभा पूर्व की विधायिका सुश्री सिद्धि कुमारी थी। सिद्धि कुमारी ने कहा कि सामाजिक,आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में लायनवाद की अहम भूमिका है । उन्होंने कहा कि किसी भी सकारात्मक सेवा गतिविधि में साथ-साथ कार्य करने का आनन्द स्वयं में एक अनूठा अनुभव होता है । यही सेवा का कार्य लायन्स क्लब कर रहा है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एस.के. गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा ही दुनिया में सबसे बड़ी सेवा है । उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का अमूल्य रत्न सेवा लॉयनवाद में पूरी तरह से झलकता है । उन्होंने नव निर्वाचित क्लब टीम से कहा कि नई टीम सेवा, सद्भाव एवं नेतृत्व के नये आयाम स्थापित करेगी और हमारा बीकानेर जिला विश्व लॉयनवाद में नई बुलन्दियां छुएगा । हमें सच्चे मन से जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी होगी । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पी.डी.जी. लॉयन एस.सी. जैन थे। इस अवसर पर लायन अरूण जैन ने कहा कि लॉयनवाद आपको एक ऐसा मंच उपलब्ध कराता है जहां आप जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में निष्पक्ष एवं निर्भिक निर्णय लेकर उन्हें क्रियान्वित करते हैं । पूर्व निदेशक अविनाश भार्गव ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में सच्चे मन से जरूरतमंद मानव की सेवा करनी चाहिए । कार्यक्रम के संस्थापन अधिकारी लॉयन भरत चौधरी ने लायन्स क्लब के उद्देश्य, लायन्स की आचार संहिता, लायन्स के नैतिक सिद्धान्त एवं लायन्स दर्शन पर विस्तार से चर्चा की । चौधरी ने कहा कि लायनवाद, अंतरराष्ट्रीय जगत में शांति एवं मैत्री की खोज में एक पथ प्रदर्शक के रूप में प्रकाश स्तम्भ का कार्य कर रहा है । शपथग्रहण अधिकारी लॉयन भरत चौधरी ने क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष लॉयन अरूण जैन, अविनाश भार्गव, दुर्गेश सक्सेना व सचिव डॉ. टी.जी. भटनागर, टेल टिविस्टर लॉयन रचना सोनी, टेमर लॉयन नीरज भटनागर तथा सदस्यता विस्तार अध्यक्ष डॉ. एम.एम. सक्सेना सहित क्लब के अन्य कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथग्रहण करवाई ।  लायन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन शशांक सक्सेना ने प्रारम्भ में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । उन्होंने लायनवाद पर विस्तार से चर्चा की  कार्यक्रम के प्रारम्भ में लॉयन प्रमोद बहादुर सक्सेना ने बीत वर्ष की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । इससे पूर्व लॉयन अरुणा जांगिड़ ने ध्वज वंदना के पश्चात् विश्व शान्ति के लिए दो मिनट का मौन व् स्वागत गीत गाया।  अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये । समारोह में विशिष्ट कार्यों के लिए संजय पुरोहित व उमाशंकर आचार्य का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी व जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया । सभी आगन्तुकों का आभार डॉ. टी.जी. भटनागर द्वारा किया गया। साथ ही नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित वर्ष 2016-17 की भावी कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला ।