श्री आचार्य 'इंडियन एचीवर अवार्ड' से सम्मानित
श्री आचार्य 'इंडियन एचीवर अवार्ड' से सम्मानित
श्री आचार्य ‘इंडियन एचीवर अवार्ड’ से सम्मानित

अहमदाबाद । अहमदाबाद में हुए तीसरे अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सेमिनार में विभिन्न देशो के करीब 150 ज्योतिषि मनीषियो ने भाग लिया यह सेमिनार अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष फाउन्डेशन द्वारा अहमदाबाद-भारत आयोजित किया गया था, फाउन्डेशन का दूसरा सेमिनार दुबई में आयोजित हुआ था । अहमदाबाद में हुए इस सेमिनार में श्री मनोज आचार्य ने चिकित्सा ज्योतिष पर अपना पत्र वाचन किया इसमें शारीरिक अंगो में गांठे हो जाना, भिन्न-2 अंगो में होने वाली गांठो पर पड़ने वाले ज्योतिषिय प्रभाव व उनके उपायो की सटीक जानकारिया उपलब्ध करवायी एवं इन गांठो का केंसर में परिवर्तित हो जाने से बचने के उपाय बताये व प्रसूति ज्ञान में होने वाली समस्याओ व गर्भाधान में ज्योतिष द्वारा बिना किसी समस्या व कष्ट के गर्भाधान कैसे हो इस पर प्रकाश डाला आचार्य ने चरक संहिता व वेदो द्वारा एक शोध के अंश प्रस्तुत किये जिसके तहत पूर्व निर्धारित गर्भाधान संभव हो सके, इस पर भी प्रकाश डाला व इसे समाज हित को देखते हुए विराम देने की बात कही, इस उद्बोधन व प्रस्तुतीकरण को संपूर्ण विश्व के लोगो के लिए हितार्थ व आधुनिक भारत में ज्योतिष के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान माना व शारीरिक अगों में होने वाली इन महत्वपूर्ण समस्याओ के ज्योतिषिय निराकरण व सटीक उपायो की प्रशंसा करते हुऐं निर्णायक मंडल द्वारा श्री आचार्य को इंडियन ऐचीवर एवार्ड से सम्मानित किया गया ।

ध्यान रहें श्री आचार्य ने भारत ही नहीं वरन दुनियां के अनेक देशो में ज्योतिष एवं मत्रोचार द्वारा शारीरिक व्याधियो के निराकरण किये है, जिनमें ब्लड केंसर, गांठो द्वारा केंसर, मानसिक अंसतुलन के रोगी, व बच्चे होने में समस्याओ के निराकरण किये है । जिनके परिणाम बहुत ही सुखद रहे है । यही कारण है कि श्री आचार्य की चिकित्सा ज्योतिष में आश्चर्यजनक फल कथन से दुनियां के लोग ही नही अपितु ज्योतिष जगत के लोग भी प्रभावित हुए ।