जन समस्याओं को लेकर भाटी के नेतृत्व में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
जन समस्याओं को लेकर भाटी के नेतृत्व में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
जन समस्याओं को लेकर भाटी के नेतृत्व में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बीकानेर । श्री कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी के नेतृत्व में श्री कोलायत, बीकानेर और आस पास क्षेत्रो के जनप्रतिनिधि नेता कांग्रेस व कार्यकर्ता विश्नोई धर्मशाला में एकत्रित हुए और श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व बिजली की घोर समस्या के बारे में चर्चा की और जिला कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी पेयजल व बिजली की घोर समस्याओ के तुरन्त समाधान करने बाबत जिला कलेक्टर बीकानेर के माध्यम से राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमति वसुन्धरा राजे जी के नाम ज्ञापन सोपा।
विधायक भाटी ने बताया कि श्री कोलायत विधानसभा में अनेको गांव ऐसे हैं जिनमें पिछले एक वर्ष से अधिक समय से पेयजल व बिजली की आपूर्ति नही हो रही हैं ।
पेयजल समस्या
अनेको गांव ऐसे भी जहां पिछले कई महिनों से पेयजल की आपूर्ति नही हो रही है। टैंकरो से पेयजल परिवहन:- कोलायत तहसील के एक दर्जन से अधिक गांवो में पेयजल आपूर्ति टैंकरो के माध्यम से शुरु की गई हैं। गांव की जनसख्ंया के अनुपात में पेयजल आपूर्ति की जाती हैं, लेकिन गांव में हर परिवार में पशुधन रखा जाता हैं, तथा हर गांव में आवारा पशु भी बड़ी तादाद में हैं। जिससे टैंकरों द्वारा परिवहन किया जा रहा पानी पर्याप्त नही हैं, अतः पशुधन की सख्यां को देखते हुए अधिक पानी परिवहन की अनुमति दी जाए। पेयजल की कमी वाले अन्य गांवो में भी टैकरों से जलापूर्ति शीध्र शुरु की जाए। बिजली की कमी वाले क्षेत्र में जेनरेटर लगाकर पेयजल आपूर्ति सुचारु की जाए। देशनोक:- देशनोक नगरपालिका क्षेत्र है, तथा काफी बड़ा कस्बा हैं। लेकिन पिछले तीन माह से विभाग की उदासीनता व रख रखाव के अभाव में जनता के सामने पेयजल संकट व्याप्त हैं। अधिकाशं वार्डो में पीने का पानी नही पहुचने से स्थानीय जनता को टैंकरो से मंहगा पानी खरीदना पड़ रहा है।
सीमान्त क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम

सीमान्त क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत कोलायत तहसील में पिछले 03 वर्षो में स्वीकृत कार्य जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की उदासीन कार्यशैली से आज तक शुरु नहीं किए गए है। क्षेत्र के बांगड़सर व अन्य गांवो में सैकड़ो हैण्डपम्प स्वीकृत है, लेकिन आज तक कार्य शुरु नही किया गया, वही बज्जू सहित कई गावों में ओवर हैड टैंक तथा अन्य पेयजल योजनाओं की राशि विभाग में जमा है, लेकिन कार्य शुरु नहीं किए गए। बी.ए.डी.पी. के उक्त लम्बित कार्यो को अतिशीध्र चालू कर पूर्ण किया जाए, जिससे पेयजल समस्या का समाधान हो।

मुख्यमंत्री सबके लिऐ विद्युतिकरण योजना

वर्ष 2008 से 2012-13 में कोलायत क्षेत्र की ढ़ाणियों में घरेलू कनेक्शन हेतु 6 व 5 के समूह में हजारों लोगों ने आवेदन फार्म स्थानीय बज्जू, कोलायत सहायक अभियंता कार्यालय में जमा करवाए। बड़ी संख्या में लोगों द्वारा डिमांड नोटिस भरने के डेढ़ – दो साल बाद भी इन ढ़ाणियों में विभाग द्वारा घरेलू कनेक्शन नही किए गए है तथा हजारों आवेदकों के डिमांड नोटिस जारी नहीं किए गए हैं।
सार्वजनिक ट्यूबवैल के लम्बित विद्युत कनेक्शन
विद्युत विभाग निम्न सार्वजनिक ट्यूबवैलो का शीध्र विद्युत कनेक्शन करावे।
1 चक 2 बीएलएम – गोकुल 8 भिड़कमलों की ढ़ाणी
2 चक 4 एमएम 9 जागणवाला
3 चक 1 एडीवाई 10 अंगणेऊ – पेयजल योजना
4 डाबली 11 मंडाल चारणान
5 चक 2 बीएलएम – भल्लूरी 12 बेलदारो की ढ़ाणी
6 आरडी 860 13 सीधा फीडर से जोड़ना – मंडाल चारणान
7 शरह पुनोलाव 14 माधोगढ़
कोलायत क्षेत्र में 33 केवी के कई ग्रिड सब स्टेशन बनकर लगभग तैयार है। लेकिन ट्रांसफॉर्मर नही लगाए जा रहे हैं, वही विभिन्न गावों में 33 केवी के ग्रिड स्टेशन लम्बे समय से स्वीकृत हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से जीएसएस निर्माण का कार्य शुरु नही किया जा रहा है, जिससे किसानो को गुणवतापूर्ण बिजली नही मिल रही है। वोल्टेज की कमी से रोजना किसानों के कुओं की मोटरे जलने से आर्थिक व मानसिक नुकसान हो रहा हैं । अतः कोलायत तहसील के नवीन स्वीकृत लगभग 13 जीएसएस का निर्माण तत्काल शुरु कर अच्छी व पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाई जाए।
कोलायत 132 केवी जीएसएस से झझू फीडर को अलग करने का कार्य लम्बित व धीमी गति से चल रहा हैं तथा गजनेर से भोलासर फीडर को अलग करने का कार्य भी अधूरा हैं । अतः उक्त दोनों फीडर की अलग लाईने शीध्र डाल कर किसानों को राहत दी जाए।
विधायक भाटी ने उपरोक्त लिखित बिन्दुओं पर प्रभावी कार्यवाही कर कोलायत विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पानी – बिजली के गंभीर संकट का अतिशीध्र समाधान कर क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान करवाने की बात कही।
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के लिए विधायक भाटी के साथ लक्ष्मण कड़वासरा अध्यक्ष देहात कांग्रेस, श्रीमति सुशीला सिवर जिला प्रमुख बीकानेर, भोमराज आर्य अध्यक्ष भूमि विकास बैंक, गंणपतरा विश्नोई पूर्व जि.प.स. , श्याम सिंह भाटी पू.स. बरसलपूर, गणपतराम सीगड़ सरपंच माणकासर, राम देव मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि कोलासर, आशुसिंह हदां, झवरलाल सेठिया पू.स. झझू, महेन्द्र सेठिया प.स.स., शिवलाल गोदार पू.अध्यक्ष एन.एस.यू.आई., गोपाल सियाग सरपंच पलाना, प्रहलादसिंह मार्शल अध्यक्ष देहात सेवादल, शबीर अली सचिव युवक कांग्रेस, गजेन्द्रसिंह सांखला सम्भाग प्रवक्ता कांग्रेस, तोलाराम सिंयग, राजेश भोजक पू.पा. बीकानेर, हजारी राम गेदर पू.सरपंच खारी, पुरखाराम गेदर पू.स. खारी, गेनसिंह सांखला, ओ.पी खिचड़ युवा नेता, रुपाराम मेघवाल पू.स. नोखड़ा, शिवलाल मेघवाल महासचिव अ.जा.प्रकोष्ट, हरिसिंह सियाणा पू.स., घेवरसिंह खिन्दासर, सईराम स.प.प्रति. लालमदेसर, गोपालसिंह पू.स. खजोड़ा, जस्साराम गाडवाला, भियाराम गाडवाला, रामेश्वर कस्वा पू.स. स्वरुपदेशर, रामदेव सरपंच मणडाल, सुनिता गोड प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस, डूंगरराम धतरवाल, शैतानसिंह मेड़िका मगरा, भिखसिंह मेड़िका मगरा, जितू सेवड़ा अध्यक्ष रामपुरिया कालेज, कालूराम सिंयाग, राजेश आचार्य, दिलिप बाठियां युवा नेता, गुलाम मुस्फा वरिष्ट नेता, आनंदसिंह सोढ़ा पार्षद, यशपालसिंह पार्षद, नन्दूजावां पार्षद, श्रवण धुन्धवाल अ.एन.एस.यू.आई, यूनस खान पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस, राधेश्याम उपाध्याय पू.स. कोलासर, नत्थू महराज, शिवसिंह हांडला, मनीराम सैन, अनोपसिंह पू.प.स., ओमप्रकाश सैन, रेखाराम बच्छासर, भागीरथ फोजी, अबदूल भाई झझू, इम्लूदिन झझू, भंवरसिंह मण्डाल, मोहन प्रजापत, लुणाराम मण्डाल, रामूराम कुम्भार, भंवरसिंह करणीसर, मांगूसिंह भाटी, तन्नेसिंह सोढ़ा, पूनम खिचड़, सईराम चकड़ा, सुमित कोचर, रतनसिंह पंवार, अभिषेक पंवार, छेलुदान चारण, मेघदान, भवानी शंकर शर्मा, हाथीदान देशनोक, लेखू खां बांगड़सर, मांसूक अहमद, नासिर भाई, नन्दू गहलोत, चिराग राठौड़ आदि नेता व जनप्रतिनिधियों के साथ ज्ञापन दिया।